कानून व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मी ने तोड़ा कानून, शिकायत लेकर PHQ पहुंची पत्नी – Bhopal News h3>
मंगलवार को पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) की जनसुनवाई में एक महिला अपने ही पुलिसकर्मी पति के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंची। रोशनपुरा एलआईजी त्रिवेणी कॉम्प्लेक्स की रहने वाली ललिता चौहान ने बताया कि 16 मार्च को उनके पति मोनू कश्यप अचानक आए और जबरदस्ती उनके बच्
.
जब वह महिला थाने पहुंची, तो पति खुद को चोट पहुंचाकर वहां पहुंचे और पुलिस को गुमराह करने लगे कि पत्नी ने हमला किया है। उन्होंने उल्टा ललिता पर एफआईआर दर्ज करने की मांग कर दी। ललिता का आरोप है कि उनका पति पीएचक्यू में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था में पदस्थ है। महिला ने कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो उनके पास आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा।
27 महीने से वेतन नहीं मिला, परेशान हैं कोटवार – जनसुनवाई में मध्य प्रदेश कोटवार संघ ने वेतन न मिलने की शिकायत की। कोटवार रामस्वरूप अहिरवार ने बताया कि पिछले 27 महीनों से वेतन नहीं दिया गया है। इस कारण हम लोग परेशान हैं।
उन्होंने बताया कि नाजिर देवेंद्र सिंह मेवाड़ा इस मामले में लगातार टालमटोल कर रहे हैं। इसके अलावा, तहसील हुजूर, कोलार और बैरसिया के कोटवारों को वर्दी के लिए मिलने वाली राशि भी नहीं दी गई। संघ ने जल्द से जल्द वेतन और वर्दी की राशि जारी करने की मांग की है।
शिकायत करने पहुंची दिव्यांग महिला को ट्रायसिकल मिली विदिशा रोड स्थित शिव नगर कॉलोनी की रहने वाली दिव्यांग महिला गुलाब बाई पंथी जनसुनवाई में अपनी समस्याएं लेकर पहुंची थीं। कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह के आदेश पर उन्हें सामाजिक न्याय नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराई गई।
अवधपुरी पुलिस पर रिश्वतखोरी का आरोप, रिपोर्ट के बदले मांगे पैसे भोपाल। अवधपुरी इलाके की रहने वाली संगीता पवार जनसुनवाई में पुलिस के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि कुछ बदमाश उनके बेटे से मारपीट करते हैं। जब वह इसकी शिकायत करने अवधपुरी थाने गईं, तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने रिपोर्ट लिखने के बदले रिश्वत मांगी। जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया, तो पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी की और शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया। संगीता ने बताया कि वह पिछले आठ बार से थाने के चक्कर लगा रही हैं, लेकिन अब तक उनकी शिकायत नहीं लिखी गई।