कानपुर में होती रहेगी 5 दिन तक पॉकेट बारिश: शनिवार को हुई 29 मिमी बरसात, दिन में अभी नहीं मिलेगी उमस से राहत – Kanpur News h3>
| कानपुर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
Advertising
शनिवार को कानपुर में अलग-अलग इलाकों में तेज बारिश हुई। चंद्रशेखर आजाद विश्वविद्यालय मौसम विभाग के द्वारा दर्ज किए गए आंकड़ों में शनिवार को तकरीबन 29 मिमी शहर में बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिक का कहना है की आने वाले दिनों में इसी तरह से पॉकेट बारिश शहर में होगी। दिन में बारिश की उम्मीद कम रहेगी कहीं बूंदाबांदी तो हो सकती है, लेकिन शाम होते ही तेज बारिश होने की संभावना बनी रहेगी।
Advertising
पॉकेट बारिश क्या है पढ़िए …
मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडे ने बताया कि जब एक क्षेत्र में बारिश हो रही हो और वहीं से कुछ किलोमीटर दूर खुला आसमान हो ,बारिश के बूंदे तक ना हो। ऐसी स्थिति को पॉकेट बारिश वैज्ञानिक शब्द में कहा जाता है। इसका यह अर्थ है कि एक क्षेत्र में बारिश होने के बाद दूसरे क्षेत्र में कई घंटे बाद बारिश होती है
कानपुर में शनिवार को अलग – अलग इलाकों में हुई बारिश…
Advertising
शनिवार को अलग-अलग क्षेत्र में अलग समय पर तेज बारिश हुई। पूरे दिन यही सिलसिला चलता रहा। सुबह सबसे पहले कल्याणपुर,रावतपुर , मंधना पनकी क्षेत्र में जोरदार बारिश होती रही। इसी तरह से शाम 5 बजे गंगा बैराज, स्वरूप नगर ,माल रोड, नौबस्ता, जूही,vip रोड इलाकों में तेज बारिश हुई । मौसम विभाग की माने तो अगले 5 दिनों तक इसी तरह से दिन में खुले बादल और शाम को तेज बारिश की संभावनाएं बनी हुई है।
दिन में उमस और रात में होगा तापमान कम …
मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडे ने बताया की शहरी क्षेत्र में कंक्रीट पत्थर अधिक होने के कारण दिन में गर्म हवाएं और उमस से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। यही गर्म हवाएं ऊपरी सतह पर जाती हैं ,जिसके कारण बारिश की संभावना शाम तक बन पाती है। इसलिए आने वाले दिनों में इसी तरह से दिन में उमस से राहत मिलने की संभावना कम है, तो वही रात के तापमान में कमी ही दर्ज की जाएगी।
Advertising
अगले 5 दिन इसी तरह से पॉकेट बारिश होगी …
एसएन पांडे ने बताया कि अगले 5 दिन तक इसी तरह से पॉकेट बारिश होगी ।अलग-अलग क्षेत्र में कहीं बारिश होगी तो कहीं बूंदाबांदी तक नहीं होगी। एक साथ पूरे शहर में बारिश होने की संभावना अभी कम है।
उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News
Advertising
| कानपुर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शनिवार को कानपुर में अलग-अलग इलाकों में तेज बारिश हुई। चंद्रशेखर आजाद विश्वविद्यालय मौसम विभाग के द्वारा दर्ज किए गए आंकड़ों में शनिवार को तकरीबन 29 मिमी शहर में बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिक का कहना है की आने वाले दिनों में इसी तरह से पॉकेट बारिश शहर में होगी। दिन में बारिश की उम्मीद कम रहेगी कहीं बूंदाबांदी तो हो सकती है, लेकिन शाम होते ही तेज बारिश होने की संभावना बनी रहेगी।
पॉकेट बारिश क्या है पढ़िए …
मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडे ने बताया कि जब एक क्षेत्र में बारिश हो रही हो और वहीं से कुछ किलोमीटर दूर खुला आसमान हो ,बारिश के बूंदे तक ना हो। ऐसी स्थिति को पॉकेट बारिश वैज्ञानिक शब्द में कहा जाता है। इसका यह अर्थ है कि एक क्षेत्र में बारिश होने के बाद दूसरे क्षेत्र में कई घंटे बाद बारिश होती है
कानपुर में शनिवार को अलग – अलग इलाकों में हुई बारिश…
शनिवार को अलग-अलग क्षेत्र में अलग समय पर तेज बारिश हुई। पूरे दिन यही सिलसिला चलता रहा। सुबह सबसे पहले कल्याणपुर,रावतपुर , मंधना पनकी क्षेत्र में जोरदार बारिश होती रही। इसी तरह से शाम 5 बजे गंगा बैराज, स्वरूप नगर ,माल रोड, नौबस्ता, जूही,vip रोड इलाकों में तेज बारिश हुई । मौसम विभाग की माने तो अगले 5 दिनों तक इसी तरह से दिन में खुले बादल और शाम को तेज बारिश की संभावनाएं बनी हुई है।
दिन में उमस और रात में होगा तापमान कम …
मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडे ने बताया की शहरी क्षेत्र में कंक्रीट पत्थर अधिक होने के कारण दिन में गर्म हवाएं और उमस से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। यही गर्म हवाएं ऊपरी सतह पर जाती हैं ,जिसके कारण बारिश की संभावना शाम तक बन पाती है। इसलिए आने वाले दिनों में इसी तरह से दिन में उमस से राहत मिलने की संभावना कम है, तो वही रात के तापमान में कमी ही दर्ज की जाएगी।
अगले 5 दिन इसी तरह से पॉकेट बारिश होगी …
एसएन पांडे ने बताया कि अगले 5 दिन तक इसी तरह से पॉकेट बारिश होगी ।अलग-अलग क्षेत्र में कहीं बारिश होगी तो कहीं बूंदाबांदी तक नहीं होगी। एक साथ पूरे शहर में बारिश होने की संभावना अभी कम है।