कानपुर में सगी बहनों का अपहरण-रेप-FIR: दोस्तों ने अगवा करके घर में बधक बनाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोचा – Kanpur News

1
कानपुर में सगी बहनों का अपहरण-रेप-FIR:  दोस्तों ने अगवा करके घर में बधक बनाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोचा – Kanpur News
Advertising
Advertising

कानपुर में सगी बहनों का अपहरण-रेप-FIR: दोस्तों ने अगवा करके घर में बधक बनाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोचा – Kanpur News

कानपुर में दो दोस्तों ने मिलकर सगी नाबालिग बहनों को अगवा कर लिया। दोनों ने सगी बहनों के साथ दुष्कर्म किया। बेटियों के घर नहीं पहुंचने पर उनकी मां आरोपी के घर पहुंची।

Advertising

.

आरोपी के परिजनों ने उनके साथ भी गाली-गलौज और मारपीट की। इसके बाद महिला ने दोनों दोस्तों के खिलाफ बेटियों से रेप का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पूरा मामला काकादेव थाना क्षेत्र का है।

Advertising

बुक स्टॉल पर जाने को निकलीं

काकादेव थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने बताया कि उनकी 14 साल की बेटी हाईस्कूल में पढ़ती है। जबकि छोटी बेटी 11 साल की कक्षा-7 में पढ़ती है। महिला ने बताया कि 26 मई की सुबह लगभग 10 बजे मेरी दोनों नाबालिग बेटियां घर से निकल कर बुक स्टॉल किताब खरीदने के लिए जा रही थीं।

दोनों दोस्त जबरन खींच ले गए अपने घर

Advertising

आरोप है कि तभी रास्ते में दबंग किस्म के लड़के विजय नगर निवासी बब्बू और उसका साथी रावतपुर निवासी अजय वर्मा उर्फ चंडाल रास्ते में मिल गए। दोनों ने जबरन मेरी दोनों बेटियों को बाइक में बैठा लिया और अपने घर ले गए। इसके बाद दोनों अपने घर में बने अलग-अलग कमरों में मेरी बेटियों को बंधक बना लिया। इसके बाद दोनों ने के साथ दुष्कर्म किया।

घर न पहुंचने पर खोजने निकलीं तो पता चली अपहरण की बात

महिला ने बताया कि जब दोनों नाबालिग बेटियां दोपहर तक घर नहीं आईं तो उनकी खोज शुरू कर दी। बाजार की तरफ गईं रास्ते में काफी खोजबीन के बाद पता चला कि दोनों बेटियों को इलाके के अपराधी किस्म के लड़के विजय नगर निवासी बब्बू और रावतपुर का अजय वर्मा उर्फ चांडाल अपने साथ ले जाते हुए दिखे हैं। बब्बू अपने दोस्त के साथ दोनों बहनों को खींचकर अपने घर में ले गया है।

Advertising

आरोपियों ने गोली मारने की धमकी देकर भगाया

बेटियों को तलाश करते हुए मां जब बब्बू के घर पहुंची तो बब्बू और चंडाल ने महिला से गाली-गलौज करने लगे और मारपीट शुरू कर दी। तमंचा लहराते हुए बब्बू बोला कि यहां से भाग जाओ नहीं तो गोली मार देंगे। तुम्हारी बेटियों की भी हत्या कर देंगे। इससे वह अपने घर चली गई। इसके बाद पीछे से बेटियां रोते हुए घर पहुंची। पूरे मामले की जानकारी मां और परिवार के लोगों को दी।

काकादेव थाना प्रभारी मनोज भदौरिया ने बताया कि मामले में दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। महिला की तहरीर पर दोनों के खिलाफ रेप और पाक्सो समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। शुक्रवार को दोनों आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising