कानपुर में लव जिहाद का मामला: हिन्दू बनकर की दोस्ती फिर बोला- हाथ से ओम का टैटू हटाओ, इस्लाम कबूल करो तब करेंगे निकाह – Kanpur News h3>
पुलिस कमिश्नर के यहां शिकायत करने पहुंची पीड़िता
कानपुर में लव जिहाद का एक मामला प्रकाश में आया है। युवती को एक साल पहले युवक ने पहले हिन्दू नाम बता दोस्ती की। फिर उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया। जब दोनों की मुलाकात हुई तो युवती को उसके मुस्लिम होने का पता चला। दस माह तक युवक ने नवाबगंज क्षेत्र में
.
इस ओम टैटू को मिटाने के लिए सरताज बना रहा था दबाव
खलासी लाइन निवासी युवती प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करती है। युवती के मुताबिक एक साल पहले अज्ञात नम्बर से उसे फोन आया था। फोन करने वाले ने अपना नाम सोनू बताया। इसके बाद पीड़िता से कहा कि तुम मुझे अच्छी लगती हो मैं तुमसे दोस्ती करना चाहता हूं।
पीड़िता के मुताबिक उसने पहले सोनू की बात को अनसुना कर दिया और दोबारा कभी फोन न करने की हिदायत दी। मगर वो नहीं माना और उसके पीछे पड़ा रहा। साथ ही अपने प्रेम का इजहार करते हुए कहा कि टेंशन मत लो मैं तुमसे शादी करूंगा।
पीड़िता के मुताबिक वो आरोपी के झांसे में आ गई। प्रेम जाल में फंसाकर उसने युवती का शारीरिक शोषण शुरू कर दिया। इस दौरान उसने प्राइवेट वीडियो और फोटो भी मोबाइल पर ले ली।
ओम का टैटू हटाओ इस्लाम अपनाओं तब करेंगे निकाह
पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने पीड़िता से उसका घर छुड़वा दिया और खुद उसे लेकर नवाबगंज थानाक्षेत्र में कमरा किराए पर लेकर रहने लगा। वहां पर पीड़िता को पता चला कि सोनू का असली नाम सरताज सिद्दीकी है जो कि बाबूपुरवा क्षेत्र में रहता है और बारादेवी के पास उसका फर्नीचर का कारखाना है।
बजरंग दल के कृष्णा तिवारी के साथ अधिकारी के यहां पहुंची पीड़िता
हाथ से ओम का टैंटू हटाओ और इस्लाम अपनाओ
पीड़िता के मुताबिक वो तब तक सरताज से प्रेम करने लगी थी। उसने शादी के लिए कहा तो सरताज ने उससे कहा कि तुम्हारे हाथ में जो ओम का टैटू है उसे हटाओ और इस्लाम अपनाओ। उसके बाद ही निकाह पढ़ा जाएगा। पीड़िता के मुताबिक उसने विरोध किया तो आरोपी ने धमकी दी कि अगर इस्लाम नहीं अपनाया तो सारी प्राइवेट फोटो और वीडियो वायरल कर देगा।
कमरे पर बुलाकर कर दिया रेप
पीड़िता के मुताबिक वो लगातार सरताज पर शादी करने के लिए कह रही थी। पीड़िता ने बताया कि 31 अप्रैल 2025 को सरताज ने उससे कहा कि वो शादी करने को तैयार हो और सारे दस्तावेज भी तैयार करा लिए हैं। उसने नवाबगंज में एक कमरे पर बुलाया। जब पीड़िता पहुंची तो वहां पर कोई दस्तावेज नहीं थे। आरोपी सरताज ने वहां पर पीड़िता के साथ जबरदस्ती की। उसके साथ रेप किया और फिर धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो वो फोटो और वीडियो वायरल कर देगा।
एडीसीपी सेन्ट्रल योगेश कुमार ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। मुकदमा लिखाकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।