कानपुर में तीन मंजिला इमारत में आग लगी: 4 घंटे तक धमाकों के साथ फटते रहे घी-तेल के कनस्तर, 9 लोगों ने भागकर बचाई जान – Kanpur News

2
कानपुर में तीन मंजिला इमारत में आग लगी:  4 घंटे तक धमाकों के साथ फटते रहे घी-तेल के कनस्तर, 9 लोगों ने भागकर बचाई जान – Kanpur News
Advertising
Advertising

कानपुर में तीन मंजिला इमारत में आग लगी: 4 घंटे तक धमाकों के साथ फटते रहे घी-तेल के कनस्तर, 9 लोगों ने भागकर बचाई जान – Kanpur News

कानपुर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
Advertising

कानपुर में किराना गोदाम में आग लग गई। बुधवार रात करीब 10 बजे बेसमेंट में बने गोदाम में शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से आग लगी। तेज धमाकों के साथ लपटों ने गोदाम के साथ-साथ दुकान के ऊपर बनी तीन मंजिला इमारत को अपनी चपेट में ले लिया।

Advertising

पहली मंजिल पर रहे दुकान मालिक और उनके परिवार के 9 सदस्यों ने भागकर जान बचाई। सभी नंगे पैर बाहर निकले। सूचना पर पहुंचे फायर कर्मियों ने दुकान का शटर तोड़कर बेसमेंट में पानी पहुंचाया।

गोदाम में रखे देशी घी, रिफाइंड और तेल के संपर्क में जैसे आग आई, भड़क उठी। लपटें तेजी से फैलीं। तेज आवाज के साथ कनस्तरों में धमाके होने लगे। धमाकों के कारण चिंगारियां दूर तक जाने लगीं। इस कारण दमकल कर्मियों ने 200 मीटर एरिया के घरों को खाली करा दिया।

वहीं गोदाम में रखे मिर्च आदि मसालों के धुएं के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई। लोगों ने मुंह पर गीले कपड़े लपेट कर राहत महसूस की। आग लगने के बाद आनंद बाग इलाके की बिजली काट दी गई। 200 मीटर तक चारों तरफ इलाके की गलियों में काला धुआं भर गया।

Advertising

जो 5 घंटे तक छाया रहा। रात करीब 2 बजे 10 दमकल गाड़ियों और 40 फायर कर्मियों ने 4 घंटे में आग पर काबू पाया। दुकानदार ने बताया कि आग से एक करोड़ रुपए का नुकसान हो गया।

दमकल कर्मियों ने शटर तोड़कर अंदर पानी की बौछार डाली। आग बुझाने में करीब चार घंटे लगे।

आग लगी तो परिवार के 9 सदस्य बाहर भागे चमनगंज थाना क्षेत्र के आनंद बाग निवासी रणजीत का जनरल स्टोर है। वह होलसेल का कारोबार करते हैं। उनका किराना गोदाम करीब 550 वर्ग गज में बना हुआ है। तीन मंजिला बिल्डिंग के बेसमेंट में गोदाम और ग्राउंड फ्लोर पर जनरल स्टोर है।

Advertising

पहली मंजिल पर रणजती सिंह, उनकी पत्नी मंजीत, उनके दो बेटे ठाकुर वीर सिंह और अमर सिंह रहते हैं। उनकी बहू मनप्रीत, जसमीत, बच्चे सहज, अमन, सीमिका, गुनगुन भी रहते हैं। रात करीब 10 बजे दुकान से काला धुआं निकलने लगा।

धुआं देखकर आसपास के लोगों ने शोर मचाया। इसी बीच भी तेज धमाका हुआ और आग की लपटें बाहर निकलने लगीं। आग देख सभी 9 लोग जिस स्थिति में थे, उसी हाल में बाहर की ओर भागे। सूचना के करीब 20 मिनट बाद दमकल की तीन गाड़ियां पहुंची।

आग से गोदाम में रखे घी और तेल के कनस्तर तेज धमाकों के साथ फटने लगे तो पड़ोस के लोग घरों से बाहर आ गए।

तेज धमाकों के साथ फटे तेल के कनस्तर गोदाम में रखे घी, तेल के कनस्तर तेज धमाकों के साथ फटने लगे। इससे आग और अधिक भड़क गई। दमकल की 7 गाड़ियां और पहुंची। धमाकों की आवाज सुनकर आसपास के लोग बाहर निकल आए।

आग की लपटें ऊपर से निकले बिजली के तारों की ओर बढ़ने लगी तो लोगों ने बिजली घर में फोन कर सप्लाई बंद करा दी।

आग बुझने के बाद दमकल कर्मी इमारत को ठंडा करने के लिए पानी डाल रहे थे। तभी अचानक पहली मंजिल पर धमाका हुआ। दमकल कर्मी सीढ़ी लगा कर अंदर गए। जांच में पता चला कि एसी में धमाका होने की बात सामने आई।

दुकान मालिक रणजीत ने बताया- आग देखकर मैंने परिवार को चिल्लाकर बाहर निकाला।

रणजीत बोले- धुआं देखकर मैं चिल्लाया भागो आग लगी है रणजीत ने बताया, परिवार के लोग फर्स्ट और सेकेंड फ्लोर पर थे। आग लगी तो पड़ोस के लोगों ने शोर मचाया। मैं बालकनी पर गया तो देखा काला धुआं दुकान के शटर से निकल रहा है। यह देखकर मैं दौड़कर अंदर गया और चिल्लाना शुरू कर दिया। आग लग गई है, बाहर भागो सभी लोग

सेकेंड फ्लोर से भी परिवार के लोग नीचे आ गए। उस समय जिस हालत में भी परिवार के लोग थे। उस हालत में मकान के दूसरे दरवाजे से सभी नौ लोग बाहर निकल आए।

पांच घंटे तक इलाके में काला धुआं छाया रहा, मसाले के धुएं ने लोगों को परेशान किया।

फर्स्ट फ्लोर पर सीढ़ी लगाकर ऊपर से भी पानी डाला गया CFO दीपक शर्मा ने बताया, फायर स्टेशन लाटूश रोड से 2 कर्नलगंज 2 फजलगंज 3 मीरपुर 1 और किदवई नगर से 1 दमकल की गाड़ी पहुंचीं। आग बुझाने के लिए दुकानों के शटर तोड़े गए। आग धीरे-धीरे फर्स्ट फ्लोर पर भी पहुंच रही थी।

इधर दुकान और बेसमेंट में फायर कर्मी आग बुझा रहे थे तो वहीं फर्स्ट फ्लोर पर सीढ़ी लगाकर ऊपर से भी पानी डाला गया। इससे आग ऊपर तक नहीं पहुंच सकी। FSSO प्रदीप कुमार और कैलाश के साथ परमानंद पांडे भी मौजूद रहे।

………………

ये खबर भी पढ़िए-

सूटकेस में महिला की लाश दिल्ली से गाजियाबाद फेंकने आए: रात 3 बजे बाइक से पहुंचे; सूटकेस फेंका और चले गए; CCTV में नजर आए

गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में सूटकेस में मिली महिला की लाश दिल्ली से लाकर फेंकी गई थी। यह बात तब सामने आई, जब पुलिस ने घटनास्थल के 5Km के दायरे में लगे CCTV चेक किए। पहला ढाबे पर और दूसरा एक दुकान के बाहर लगे CCTV में एक बाइक दिखी। बाइक पर 2 युवक बैठे दिखे। पीछे बैठे शख्स के पास वैसा ही हरा सूटकेस दिखा, जैसा क्राइम स्पॉट पर मिला है।। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising