कानपुर में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सपा पर साधा निशाना: कहा-अखिलेश यादव फ्रस्टेशन में है, उनसे कही आइना देखे; खुले मंच पर डिबेट करें – Kanpur News

3
कानपुर में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सपा पर साधा निशाना:  कहा-अखिलेश यादव फ्रस्टेशन में है, उनसे कही आइना देखे; खुले मंच पर डिबेट करें – Kanpur News
Advertising
Advertising

कानपुर में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सपा पर साधा निशाना: कहा-अखिलेश यादव फ्रस्टेशन में है, उनसे कही आइना देखे; खुले मंच पर डिबेट करें – Kanpur News

पत्रकार वार्ता में मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक।

Advertising

‘समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव फ्रस्टेशन में हैं। उनसे पूछिए 2012 से 2017 तक और 3 बार उनके पिता जी इस प्रदेश को संभाल चुके हैं। उस समय स्वास्थ्य विभाग की क्या हालत थी और आज क्या हैं।

.

Advertising

हमें अच्छी तरह से याद है, अस्पतालों में तबेले खुल गए थे, गुंडा गर्दी चरम पर थी, दलालों का बोल बाला था। हम दावे के साथ कह सकते है मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हुई हैं।’

ये बात गुरुवार को मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर कानपुर में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कही।

प्रदर्शनी का फीता काटकर किया शुभारंभ।

Advertising

2017 में 17 मेडिकल कॉलेज थे

बृजेश पाठक ने कहा कि 2017 में प्रदेश में मात्र 17 मेडिकल कॉलेज सरकारी क्षेत्र में थे और आज 80 मेडिकल कॉलेज निजी और सरकारी क्षेत्र में मिलाकर हैं। मरीजों का आंकड़ा बढ़ा है, हमारे पास चिकित्सकों की संख्या बढ़ी हैं। एमबीबीएस और एमडी की सीटें 3 गुनी होने जा रही है।

उन्होंने कहा कि उनसे (अखिलेश यादव) जाकर पूछिएगा आप अपना आइना देखिए, आइने की धूल मत पोछिए अपना चेहरा पोछिए, आपके चेहरे पर धूल है, आइने में नहीं।

Advertising

आलोचना करने से पहले अध्ययन करें

बृजेश पाठक ने कहा कि अखिलेश जी आलोचना करने से पहले हमारी सरकार के कार्यों का अध्ययन करें और फिर अपनी सरकार से तुलना करे। मैं खुले आम कहता हूं अगर उनमें सच्चाई है तो डिबेट करें मैं उनके सामने डिबेट को तैयार हूं। केवल जातिवाद और भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद के आधार पर समाजवादी पार्टी, सरकार चलाना जानती हैं।

रक्षा मामलों में हमने अभूतपूर्व प्रगति की उन्होंने मोदी सरकार के कामों को गिनाते हुए कहा कि रक्षा मामलों में भी हमने अभूत पूर्व प्रगति की हैं। भारत का डिफेंस सेक्टर पूरी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ मिसाइल बनाने में कामयाब रहा है। आज हम कह सकते है भारत ने चतुर्मुखी विकास किया हैं।

विकसित भारत की कल्पाना जो प्रधानमंत्री ने देश के समक्ष 2014 में रखी थी उसको हम शीध्र पूरा करने वाले हैं। 2014 से पहले भारत आर्थिक स्थिति के मामले में भारत दुनिया के 11वें नंबर पर था, जब दूसरी बार प्रधानमंत्री मोदी की सरकार बनी आर्थिक क्षेत्र में तेजी के साथ प्रगति करते हुए हम ब्रिटेन जैसे शक्तिशाली देश को पछाड़कर 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यस्था ताकत बने थे। अभी कुछ दिन पहले हम लोगों ने जापान को पछाड़ कर चौथी आर्थिक ताकत बने।

दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत बृजेश पाठक ने कहा कि भारत माता जब अपनी 100वीं वर्षगांठ बनाएगी आजादी की तो सभी का मानना है कि भारत विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित होगा और दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा।

मोदी जी ने 4 करोड़ लोगों को पक्के मकान दिए हैं और अब 3 करोड़ और पक्के मकान बनाए जाने का लक्ष्य प्रधानमंत्री ने रखा है। मोदी जी ने हर करीब की झोपड़ी में लाइट जलाने का काम पूरा किया हैं।

शिक्षा में हुआ बड़ा परिवर्तन

उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी अभूत पूर्व परिवर्तन हुआ है। चाहे उच्चा शिक्षा का क्षेत्र हो या माध्यमिक सभी जगह विकास हुआ है। उत्तर प्रदेश का ही उदाहरण लेते है, दो गुने से भी अधिक विश्वविद्यालय हो चुके हैं। नकल विहीन परीक्षा जो बड़ी चुनौती थी उसको खत्म किया है।

प्रधानमंत्री ने नई शिक्षा नीति भी लाने का काम किया है। और लोगों ने कभी नहीं सोचा की देश में शिक्षा नीति भी लानी चाहिए, प्रधानमंत्री ने इसे भी देश में लागू किया। अब हमारे बच्चे मातृ भाषा में भी पढ़ सकेंगे।

भारत की सेना का शौर्य प्रदर्शन

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की सेना ने अभूतपूर्व अपने शौर्य का प्रदर्शन किया हैं। अभी तक आतंकवादी आते थे मुंबई की जेलों में कई वर्ष तक बिरयानी खाने का काम किया, लेकिन अब पाकिस्तान आतंकवादी घटना करने की हिमाकत करेंगा तो भारतीय सेना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मुंह तोड़ जवाब देने को तैयार है और उनकी छठी का दूध याद दिलाने का काम करेगी।

इन लोगों ने किया स्वागत नेहरू नगर अंध विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सांसद देवेंद्र सिंह भोले, सांसद रमेश अवस्थी, विधायक नीलिमा कटियार, विधायक महेश त्रिवेदी, सुरेश अवस्थी, किरन तिवारी, सर्वेश शुक्ला समेत तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising