कानपुर में अब मस्जिदों में लगे लाउड-स्पीकर के खिलाफ अभियान: शहर के मस्जिदों से उतरवाए जा रहे हैं लाउड स्पीकर, सख्ती से कराया जा रहा पालन – Kanpur News h3>
मस्जिदों से हटवाया गया लाउड स्पीकर।
कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने सोमवार को मस्जिदों में मानक के विपरीत लगे लाउड स्पीकरों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया गया। शहर के सभी जोन के डीसीपी ने अभियान चलाकर यह कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने राम नवमी पर शहर में लाउड स्पीकर हटाने को लेकर हंगामा के ब
.
अफसर बोले हाईकोर्ट के आदेश का पालन, माहौल बिगाड़ने वालों पर होगा एक्शन
हाईकोर्ट व शासन के आदेश के मुताबिक अब कोई भी धार्मिक स्थल या आयोजन सिर्फ मानक के मुताबिक ही लाउड स्पीकर बजाया जा सकता है। इसी का पालन कराने के लिए डीसीपी वेस्ट आरती सिंह ने रामलला रावतपुर में साउंड सिस्टम हटाने के साथ ही उसे गाड़ी में भी लदवा दिया था। इससे हिन्दू संगठन नाराज हो गए और करीब 9 प्रमुख समितियों ने पहली बार राम नवमी की यात्रा में शामिल नहीं हुए। उधर चंद्रेश्वर हाता की शोभायात्रा में पथराव का आरोप लगाकर और साउंड सिस्टम हटवाने को लेकर हिन्दू संगठनों में आक्रोश था। इस अभियान से शहर के हिन्दू संगठनों में जबरदस्त आक्रोश था।
मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटवाते हुए पुलिस कर्मी।
अब सोमवार को पुलिस ने मस्जिदों में मानक के विपरीत लगे लाउड स्पीकर को हटाने का अभियान शुरू कर दिया है। डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि जामा मस्जिद पटकापुर में लाउड स्पीकर को लेकर नोटिस तामील कराया गया है। सिर्फ दो लाउड स्पीकर लगाने के ही दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही बनिया बाजार की तकिया मस्जिद, कोयला नगर की आक्सा मस्जिद और सभी जोनों में मस्जिदों में लगे मानक के विपरीत लाउड स्पीकर को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही डीसीपी साउथ, वेस्ट, सेंट्रल भी अपने-अपने इलाके की मस्जिदों में लगे ज्यादा तेज वाले लाउड स्पीकारों को हटानके का आदेश दिया है।
एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने बताया कि साउंड सिस्टम को लेकर हाईकोर्ट के आदेश का पालन कराया जा रहा है। पुलिस ने सिर्फ आदेश का पलन करा रही है। अगर कोई व्यवधान डलता है तो उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
लाउड स्पीकर हटवाते हुए पुलिस कर्मी।
बिगड़े माहौल को बैलेंस करने की कोशिश
रामनवमी पर मानक के विपरीत साउंड लगाने वालों के खिलाफ एक्शन को लेकर रामललला मंदिर रावतपुर और नई सड़क पर चंद्रेश्वर हाता कमेटी में आक्रोश है। बजरंग दल के नेता प्रकाश शर्मा ने कहा कि तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने पथराव के मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। वहीं, पुलिस का कहना है कि कोई भी धार्मिक स्थल हो सभी जगहों पर हाईकोर्ट के आदेश का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।