कानपुर पुलिस का मवेशी तस्करों पर लिया बड़ा एक्शन: चकेरी और महाराजपुर पुलिस ने मवेशियों से लदे 7 ट्रक पकड़े, 1.40 करोड़ की 238 भैंस बरामद, 15 तस्कर अरेस्ट – Kanpur News h3>
इस तरह से मवेशियों को ठूंस कर ले जाया जा रहा था।
कानपुर के चकेरी में गोतस्करी के विरोध में ट्रक चालक का मर्डर के बाद एसीपी चकेरी ने मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। चकेरी और महाराजपुर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मवेशी भरे 7 ट्रकों और कंटेनर को पकड़ा। इसके साथ ही 15 मवेशी तस्करों की अरेस्टिंग क
.
कानपुर प्रयागराज हाईवे से उन्नाव के स्लाटर हाउस पहुंचते हैं मवेशी
एसीपी चकेरी सुमित रामटेके ने चकेरी और महाराजपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से मवेशी तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान कानपुर प्रयागराज हाईवे पर मवेशियों से लदी 6 ट्रक चकेरी पुलिस और 1 ट्रक महाराजपुर पुलिस ने पकड़ लिया। इन 7 ट्रकों में 238 भैंस बरामद करने के साथ ही 15 तस्करों को अरेस्ट किया है। पकड़े गए तस्करों से पूछताछ में सामने आया कि कानपुर की सरसौल पशु बाजार, फतेहपुर, कौशांबी, एमपी सतना और बिहार से मवेशियों को उन्नाव के स्लाटर हाउस अवैध रूप से ले जाया जा रहा था।
चकेरी और महाराजपुर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर यह कार्रवाई की है। एसीपी ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। चकेरी से 11 और महाराजपुर पुलिस ने 4 तस्करों को अरेस्ट करने के बाद सोमवार को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया। एसीपी ने बताया कि बरामद भैंस की कीमत करीब 1.40 करोड़ रुपए की है। इन सभी भैंस को कांजीहाउस महाराजपुर में छोड़ा गया है।
चकेरी पुलिस ने पकड़े तस्कर
- अतीक अहमद पुत्र सद्दीक निवासी कासिमपुर अखोपुर हस्बा थाना थरयाव जिला फतेहपुर उ०प्र० उम्र करीब 26 वर्ष
- जफर पुत्र मुग्गन निवासी हथवा तहसील फतेहपुर थाना थरयाव जिला फतेहपुर उ०प्र० उम्र करीब 25 वर्ष
- असरफ पुत्र अनवर निवासी हथवा तहसील फतेहपुर थाना थरयाव जिला फतेहपुर उ०प्र० उम्र 24 वर्ष,
- अफरोज अहमद पुत्र रुआब अहमद निवासी मितवापुर थाना कोखराज जिला कौशाम्बी उम्र करीब 52 वर्ष
- असरफ पुत्र शोकत निवासी ग्राम भदासी थाना अरवल जिला अरवल बिहार उम्र करीब 27 वर्ष
- मो० कासिब पुत्र इखलाक अहमद निवासी ग्राम मितवापुर थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी उ०प्र० उम्र करीब 19 वर्ष,
- सरताज पुत्र बरकत अली ग्राम कजियाना थाना कडाधाम जनपद कौशाम्बी उम्र करीब 36 वर्ष,
- मो. वसीम पुत्र मो० रफीक निवासी मऊ अटवारा थाना जगदीशपुर जिला अमेठी उम्र करीब 55 वर्ष,
- अंकित कुमार पुत्र धर्मपाल नि-शीतलपुर अनदावा थाना कोखराज जिला कौशाम्बी उम्र-20 वर्ष
- महेश पटेल पुत्र राधेश्याम नि-मन0-485 शीतलपुर अनदाबा सहजादपुर कछार जिला कौशाम्बी उम्र 32 वर्ष,
- मो. यासीन पुत्र मोहम्मद तस्लीम निवासी काजीपुर ताली थाना कलपा जिला जहानाबाद बिहार उम्र करीब 36 वर्ष
महाराजपुर थाना पुलिस ने पकड़े तस्कर
- चालक विमलेश पुत्र राजेश नि० दिहुली बहरामपुर थाना थरियाँव जिला फतेहपुर उम्र करीब 32 वर्ष ।
- मो. मारूफ पुत्र मो0 महमूद निवासी वार्ड नं0 2 इन्दिरा नगर थाना हथगाँव फतेहपुर उम्र करीब 28 वर्ष ।
- रियाज पुत्र सद्दीक निवासी गाजीपुर थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर उम्र करीब 50 वर्ष
- ड्राईवर फैजी (भागा हुआ) पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम पनाह थाना हथगांव जनपद फतेहपुर