कानपुर के परमट नाले की जांच करने पहुंचा जल निगम: हर सातवें दिन सीवर का पानी गंगा में बहाया जा रहा था – Kanpur News

2
कानपुर के परमट नाले की जांच करने पहुंचा जल निगम:  हर सातवें दिन सीवर का पानी गंगा में बहाया जा रहा था – Kanpur News
Advertising
Advertising

कानपुर के परमट नाले की जांच करने पहुंचा जल निगम: हर सातवें दिन सीवर का पानी गंगा में बहाया जा रहा था – Kanpur News

परमट घाट में गंगा में गिरता सीवर का पानी

Advertising

परमट में गंगा नदी के किनारे बरसाती नाले के जरिए सीवर का गंदा पानी बहाया जा रहा है। मौके पर पहुंचे जल निगम अधिकारियों की जांच में सामने आया कि स्थानीय लोगों ने सीवर लाइन से कनेक्शन को काट कर बरसाती नाले में घरों के कनेक्शन जुड़वा दिया है। जिससे गंगा न

.

Advertising

बरसाती नाले का वॉल्व खोलते कर्मचारी

घरों का सर्वे कर सीवर कनेक्शन जांचे जाएंगे

अधिकारियों ने कहा कि यह पूरी तरह से गलत है। इससे गंगा नदी दूषित हो रही है। जल निगम के अधिकारी अब परमट में ऐसे घरों का सर्वे कर सीवर कनेक्शन की जांच करेंगे। सीवर लाइनों के कनेक्शन को सीवर लाइन में ही जोड़ा जाएगा, जिससे परमट पंपिंग स्टेशन के जरिए पानी को ट्रीट करने के लिए जाजमऊ भेजा जा सके।

Advertising

सीवर लाइन कनेक्शन की जांच करते कर्मचारी

वाॅल्व खोल कर गंगा में छोड़ा गया था पानी

बुधवार रात परमट घाट पर वॉल्व खोल कर गंदे पानी को गंगा नदी में छोड़ा गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि कर्मचारी रोजाना ऐसा करते हैं। जिसके बाद जल निगम, ग्रामीण के अधिशासी अभियंता व परियोजना प्रबंधक मोहित चक ने मौके पर जल निगम के असिस्टेंट प्रोजेक्ट इंजीनियर विपिन कुमार, केआरएमपीएल के शशि तिवारी के साथ पूरी टीम को जांच के लिए भेजा।

Advertising

बरसाती नाले में जुड़े मिले सीवर कनेक्शन

इस दौरान टीम ने परमट मुख्य गेट से घाट तक जाने वाले एक-एक मेनहोल की जांच की। जांच में टीम ने पाया कि कुछ घरों के लोगों ने सीवर लाइन में अपने घरों का कनेक्शन काटकर बरसाती नाले में जोड़ दिया। अधिकारियों ने बिना बताए ऐसा करने पर फटकार भी लगाई। इसके बाद अधिकारी टेफ्को नाले के टेपिंग प्वाइंट पर गए। अधिकारियों ने कहा कि घरों का सर्वे कर इस समस्या को दूर किया जायेगा। गंगा नदी में किसी भी तरह का अशोधित पानी डालना मना है, जिसकी मॉनीटरिंग की जा रही है।

सीवर लाइन पहले से पंपिंग स्टेशन से जुड़ी

जल निगम के असिस्टेंट प्रोजेक्ट इंजीनियर विपिन कुमार ने बताया कि टैफ्को नाला पूरी तरह टेप है। परमट में एक सीवर लाइन 900 डाया की पड़ी है, जो 56 एमएलडी पंपिंग स्टेशन से जुड़ी है। परमट परिसर का पानी, आस-पास लगने वाली दुकानों का पानी व बरसाती पानी के लिए एक अलग 900 डाया की पाइप लाइन डाली गई है, जिसे वॉल्व के सहारे बंद किया गया है। जब बरसात होती है तो वॉल खोलकर बरसाती पानी को गंगा नदी में बहाया जाता है।

सीवर बैकफ्लो होने के कारण बरसाती नाले में जोड़ा

जब जल निगम अधिकारियों से पूछा गया कि बिना बरसात के पानी कहां से आ रहा है तो जल निगम के अधिकारियों ने बताया कि यह बात सच है कि सीवर लाइनों को कुछ घरों से जोड़ दिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सीवर लाइन चोक है, इससे घर में सीवर बैकफ्लो हो रहा है इसलिए बरसाती नाले में लाइन को जोड़ दिया गया है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising