कानपुर की शिवान्या को प्रधानमंत्री का मिला पत्र: पूरे परिवार ने बोला-धन्यवाद PM, नरेंद्र मोदी को सौंपी थी ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी पेंटिंग – Kanpur News

15
कानपुर की शिवान्या को प्रधानमंत्री का मिला पत्र:  पूरे परिवार ने बोला-धन्यवाद PM, नरेंद्र मोदी को सौंपी थी ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी पेंटिंग – Kanpur News
Advertising
Advertising

कानपुर की शिवान्या को प्रधानमंत्री का मिला पत्र: पूरे परिवार ने बोला-धन्यवाद PM, नरेंद्र मोदी को सौंपी थी ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी पेंटिंग – Kanpur News

परिवार के साथ शिवान्या तिवारी।

Advertising

कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के मैदान में 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया था। इस दौरान शहर की शिवान्या तिवारी ने प्रधानमंत्री को ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी एक पेंटिंग भेंट की थी। सभा में शिवान्या हाथ में पेंटिंग

.

Advertising

उस समय मंच से ही प्रधानमंत्री ने तारीफ करते हुए कहा था कि बेटी अपना पता इसके पीछे जरूर लिखना, आपके पास में चिट्‌टी जरूर लिखूंगा। इसके बाद जब शिवान्या के परिवार को प्रधानमंत्री की चिट्‌ठी पहुंची तो पूरे परिवार का खुशी का ठिकाना नहीं था।

शिवान्या को मिला प्रधानमंत्री का पत्र।

कक्षा 7 की छात्रा है शिवान्या पनकी गंगागंज निवासी पिता आशीष तिवारी की बेटी शिवान्या तिवारी कक्षा-7 की छात्रा है। वह वीरेंद्र स्वरुप एजूकेशन सेंटर में पढ़ती हैं। बचपन से ही शिवान्या को पेंटिंग का काफी शौक रहा हैं।

Advertising

शिवान्या ने कहा कि जब मुझे पता चला कि प्रधानमंत्री कानपुर आ रहे हैं तो मैं ऑपरेशन सिंदूर की एक पेंटिंग तैयार की। उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्केच भी बनाया। इसके अलावा उसमें लिखा ‘वेलकम टू कानपुर’। मुझे लगता नहीं था कि प्रधानमंत्री ये पेंटिंग मुझसे लेंगे। मगर उन्होंने मंच से इस पेंटिंग की तारीफ की और इसके स्वीकार कर लिया।

मां स्वाती और छोटे भाई के साथ शिवान्या।

मेल के जरिए प्राप्त हुआ पत्र

Advertising

शिवान्या ने बताया कि सोमवार को ये पत्र मेल की जरिए हम लोगों को प्राप्त हुआ है। प्रधानमंत्री जी जो कहते है वो करते जरूर है। वहीं, एक-एक कर शिवान्या ने पूरे घर वो पत्र पढ़कर सुनाया। इसके बाद सभी ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद भी किया।

पत्र मिलने के बाद पिता आशीष तिवारी, मां स्वाती, दादी सुमन व दादा जी लक्ष्मीशंकर तिवारी ने शिवान्या को आशीर्वाद देते हुए खुशी जाहिर की। अब बताते हैं क्या लिखा था पत्र में

शिवान्या को मिले पत्र में लिखा था ‘ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अपने मन के भावो को जिस तरह आपने कैनवास पर उतारा है। उसे देखर मैं अभिभूत हूं। अपनी पेंटिंग के जरिए आपने एक सशक्त और बदलते भारत की तस्वीर प्रस्तुत की हैं।

मुझे पूर्ण विश्ववास है कि आप जैसे युवा साथी इस संकल्प की सिद्धी में अहम भूमिका निभाएंगे।’

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising