कागजों पर शराबबंदी, हकीकत कुछ और: तेजस्वी बोले- रिटायर्ड लोगों से बिहार नहीं चल सकता, बिना घूस कोई काम नहीं होता – Sasaram News

2
कागजों पर शराबबंदी, हकीकत कुछ और:  तेजस्वी बोले- रिटायर्ड लोगों से बिहार नहीं चल सकता, बिना घूस कोई काम नहीं होता – Sasaram News
Advertising
Advertising

कागजों पर शराबबंदी, हकीकत कुछ और: तेजस्वी बोले- रिटायर्ड लोगों से बिहार नहीं चल सकता, बिना घूस कोई काम नहीं होता – Sasaram News

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मंगलवार को सासाराम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बेतिया शराब-कांड पर कहा, ‘बिहार में शराब से लगातार मौतें हो रही है। इन आंकड़ों को छुपाया जा रहा है।पूरे बिहार में कागजों पर शराबबंदी है, लेकिन इसकी हकीकत

Advertising

.

तेजस्वी ने आगे कहा ‘बिहार में शराब कैसे आ रहा है और कौन ला रहा है? यह सब सरकार ने फिक्स कर दिया है। यह पूरी तरह भ्रष्टाचार की सरकार है।’ इसके साथ ही उन्होंने CM नीतीश से सवाल किया कि ‘जब गुजरात को हर सुविधा दी जा रही है, तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा कब मिलेगा।’

Advertising

रिटायर्ड लोगों से बिहार नहीं चल सकता

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए तेजस्वी ने कहा, वे अब थक चुके हैं और रिटायर्ड लोगों से बिहार नहीं चल सकता। उन्होंने राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाओं और महंगाई पर भी चिंता जताई। जिससे आम जनता, विशेषकर महिलाएं सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही हैं।

17 महीने में लाखों शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिलाया

Advertising

रोजगार और शिक्षा क्षेत्र को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार की पूर्व उपलब्धियों और वर्तमान चुनौतियों पर तीखे सवाल उठाए। तेजस्वी ने कहा कि वर्तमान सरकार की इच्छा शक्ति खत्म हो गई है, जबकि उनकी पार्टी ने महज 17 महीने में लाखों शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने का काम किया था।

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पुरानी टिप्पणी याद दिलाते हुए कहा, ‘यही मुख्यमंत्री कहा करते थे कि वेतन क्या आपने बाप के यहां से लाकर देंगे?’ लेकिन महागठबंधन सरकार के प्रयासों से लाखों लोगों को रोजगार और राज्य कर्मी का दर्जा मिला।’ तेजस्वी ने नीतीश कुमार को थका हुआ और बिना विजन वाला मुख्यमंत्री करार दिया।

बिहार की स्थिति पर चिंता

Advertising

तेजस्वी ने नीति आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि बिहार गरीबी, पलायन और बेरोजगारी में सबसे ऊपर है। उन्होंने 20 साल से सत्ता में रहे नीतीश कुमार और केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा, ‘विशेष राज्य का दर्जा अब नहीं मिलेगा तो कब मिलेगा?’

तेजस्वी यादव ने दावा किया कि उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा और बिहार को एक नई दिशा दी जाएगी।

200 यूनिट मुफ्त मिलेगी बिजली

तेजस्वी यादव ने अपनी कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम यात्रा के दौरान कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने बताया कि महिलाओं का कहना है कि सबसे अधिक महंगाई की मार वहीं झेलती हैं। उन्हीं के फीडबैक पर तेजस्वी ने ऐलान किया कि अगर उनकी सरकार बनती है तो, माई-बहन मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में हर महीने राशि जमा की जाएगी। सरकार बनने के एक माह के भीतर इस योजना की शुरुआत कर देंगे। साथ ही, 200 यूनिट मुफ्त बिजली और सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1500 रुपए करने का वादा किया।

नीतीश सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप

अपनी पिछली 17 महीने की सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए तेजस्वी ने कहा, ‘उन्होंने 5 लाख नौकरियां दीं, कोई पेपर लीक नहीं हुआ। जातीय जनगणना कराकर आरक्षण की सीमा 65 प्रतिशत की।’

उन्होंने वर्तमान डबल इंजन सरकार पर भ्रष्टाचार और अपराध के आरोप लगाते हुए कहा, ‘बिहार भ्रष्टाचार का केंद्र बन गया है, जहां बिना घूस के कोई काम नहीं होता।’ साथ ही, सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान महिलाओं पर किए बयान पर कमेंट करते हुए कहा कि सीएम अब थक चुके हैं अब रिटायर लोगों से बिहार चलने वाला नहीं है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा, कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम यात्रा का उद्देश्य है, जमीनी स्तर के कार्यकर्ता से सीधे संवाद करना और पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना। उनका कहना है कि जमीनी स्तर के जो वर्कर होते हैं, वो लोकल इश्यू को अवगत कराते हैं। उसी फीडबैक के अनुसार अगर हमारी सरकार बनेगी तो योजना लायेंगे।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News

Advertising