कांग्रेस नेता के भाई से मारपीट का मामला: एक फरार आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर किया, भाई और पिता को पहले मिल चुकी है जमानत – Bhopal News h3>
योगेश के पिता रमेश हिंगोरानी के यहां 16 अक्टूबर 2024 को लोकायुक्त रेड पड़ी थी।
भोपाल के बैरागढ़ इलाके में रहने वाले कांग्रेस नेता हरीश ज्ञान चंदानी के भाई हीरो ज्ञान चंदानी से मारपीट के आरोपी योगेश हिंगोरानी ने सोमवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। आरोपी ने न्यायधीश अरुणेंद्र प्रताप सिंह की कोर्ट में समर्पण किया है।
.
हीरो ज्ञान चंदानी ने दिसंबर महीने में बैरागढ़ थाने में योगेश, भाई नीलेश और पिता सरकारी विभाग में बतौर बाबू पदस्थ पिता रमेश ज्ञानचंदानी पर एफआईआर दर्ज कराई थी। नीलेश और रमेश को पूर्व में कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। बता दें कि आरोपियों पर गांधी नगर थाने में अवैध रूप से पिस्टल रखने का केस भी दर्ज है।
सरकारी बाबू पहले भी सुर्खियों में रहा
योगेश के पिता रमेश हिंगोरानी की उम्र 57 साल है। 16 अक्टूबर 2024 को लोकायुक्त की रेड के बाद इनका नाम एकदम से सुर्खियों में आ गया। वजह ये रही कि एक अदने से सरकारी बाबू के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी मिलना किसी के गले नहीं उतर रहा था।
कार्रवाई रमेश के घर समेत उनसे संबंधित चार अन्य ठिकानों पर हुईं। इसमें 70 लाख रुपए का एक किलो से ज्यादा सोना, 55 हजार रुपए की एक किलो से ज्यादा चांदी, 12 लाख 17 हजार रुपए कैश जब्त किए गए। यानी कुल मिलाकर एक करोड़ रुपए से कम का हिसाब-किताब। गाड़ियों और मकान का हिसाब अलग है।
इसके साथ ही प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेज भी बरामद किए गए थे। रमेश पर सिंधी समाज की एक संस्था के स्कूल पर अवैध रूप से कब्जा करने के भी आरोप हैं। लोकायुक्त को सर्चिंग के दौरान गांधी नगर स्थित इसी स्कूल एक अवैध पिस्टल मिली थी।
आर्म्स एक्ट केस में फरारी के दौरान मोबाइल शॉप से नीलेश का वीडियो वायरल हुआ था।
भाई बोला- शिकायत की थी, इसलिए झूठा केस दर्ज कराया
सोमवार को भाई द्वारा कोर्ट रूम में सरेंडर किए जाने के बाद नीलेश भी वहां पहुंचे। उन्होंने बताया कि हीरो ज्ञानचंदानी पर हमने कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज करा रखे हैं। इसी का बदला लेने की नीयत से बैरागढ़ थाने में सांठ-गांठ कर तीन महीने पहले हमर पर केस दर्ज कराया गया था। इस मामले में मुझे और पिता को पहले जमानत मिल चुकी है। सोमवार को भाई योगेश ने कोर्ट में सरेंडर किया है।