कांग्रेस के कई जिलाध्यक्षों पर गिर सकती है गाज, निकाय चुनावों पर पार्टी का फोकस – Jaipur News

0
कांग्रेस के कई जिलाध्यक्षों पर गिर सकती है गाज, निकाय चुनावों पर पार्टी का फोकस – Jaipur News
Advertising
Advertising

कांग्रेस के कई जिलाध्यक्षों पर गिर सकती है गाज, निकाय चुनावों पर पार्टी का फोकस – Jaipur News

जयपुर| जयपुर में कांग्रेस की शनिवार को बड़ी बैठक हुई। इसमें सुबह प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट मिले। इनके मिलन और चर्चा के बाद शाम को

Advertising

.

डोटासरा ने पार्टी विधानसभा समन्वयकों की बैठक ली। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पुतले जलाने से ही काम नहीं चलेगा। कार्यकर्ताओं को लोगों के घर जाना होगा। उनके दुख-दर्द में शामिल होना होगा। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने साफ शब्दों में कहा कि संगठन में वो ही चलेगा, जो काम करेगा।

Advertising

बैठक के बाद नेताओं के विचार और हावभाव से साफ हो गया कि राजस्थान कांग्रेस में बड़े बदलाव की तैयारी है। कई जिलाध्यक्षों पर गाज गिरेगी। इसके लिए पीसीसी ने प्लान भी बना लिया है। साथ ही बैठक में आगामी पंचायती राज और निकाय चुनाव हर हाल में जीतने के लिए हर जिले में मजबूत टीम और प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया ठोस करने पर मंथन चला।

सरकार के खिलाफ होगा आंदोलन: बैठक में आगामी दिनों में सरकार के खिलाफ आंदोलन को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई। प्रदेश प्रभारी रंधावा ने कहा कि पार्टी के लिए काम करना बेहद आवश्यक है। नॉर्थ इंडिया में अगर कोई कांग्रेस का मजबूत स्टेट है तो वो राजस्थान है।

जिलों में अध्यक्ष के खाली पद भरेंगे: राजस्थान कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि संगठन में वो ही चलेगा, जो काम करेगा। कई जिला अध्यक्ष के पद खाली हैं, उनको भरा जाएगा। जो जिला अध्यक्ष या नीचे के पदाधिकारी काम नहीं कर रहे हैं, उन्हें बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है। उन्होंनें कहा कि संगठन की मजबूती ही हमारा एकमात्र उद्देश्य है। अगर संगठन मजबूत रहा तो फिर पार्टी सता में आएगी।

Advertising

बेनीवाल का क्या कहे, मेरे घर भी तो ईडी भेजी थी: डोटासरा ने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नागौर स्थित घर का बिजली कनेक्शन काटने पर टिप्पणी की। इस सवाल पर डोटासरा ने कहा कि बेनीवाल का क्या, उनका तो सिर्फ बिजली कनेक्शन काटा है। मेरे घर भी तो चुनाव के वक्त ईडी भेजी थी। ये दबाव की राजनीति है।

समन्वयकों की बैठक में डोटासरा ने साफ कहा- पुतले जलाने से काम नहीं होगा

भजनलाल नहीं, मैंने सरकार का 5 साल कहा था : पूर्व सीएम गहलोत की तरफ से सीएम पर दिए गए बयान और खुद के बयान पर डोटासरा ने कहा कि मैंने सिर्फ इतना कहा था कि आज जो भजनलाल शर्मा सीएम हैं। वों पूरे पांच साल नहीं रहेंगे। सरकार तो पूरे पांच साल चलेगी, लेकिन इनकी पर्ची कभी भी बदल सकती हैं।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News

Advertising