कला मेले में 600 से अधिक कलाकारों ने दिखाई प्रतिभा: जयपुर जिला कलेक्टर जितेन्द्र सोनी ने कलाकारों को किया सम्मानित, 118 स्टॉल्स में दिखी क्रिएटिविटी – Jaipur News h3>
राजस्थान ललित कला अकादमी की ओर से जवाहर कला केंद्र में आयोजित पांच दिवसीय 24वां कला मेला रविवार को भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ।
राजस्थान ललित कला अकादमी की ओर से जवाहर कला केंद्र में आयोजित पांच दिवसीय 24वां कला मेला रविवार को भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। कला, संस्कृति और सृजनात्मकता से सराबोर इस आयोजन ने कलाकारों और कला प्रेमियों के मन में अमिट छाप छोड़ी। समापन समारोह में मुख्
.
जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र सोनी ने जयपुर की सांस्कृतिक धरोहर की सराहना करते हुए कहा, “यह शहर न केवल विरासत संजोने वाला है, बल्कि कला और साहित्य का सम्मान करने वाला भी है।
कलाओं की बहार, दर्शकों की भरमार
मेले में राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों से आए 600 से अधिक कलाकारों ने 118 स्टॉल्स पर अपनी कलाकृतियों का प्रदर्शन किया। मेले के अंतिम दिन बड़ी संख्या में कला प्रेमियों ने इन कलाकृतियों का अवलोकन किया। विशेष आकर्षण में वरिष्ठ दिवंगत कलाकारों की कृतियों का प्रदर्शन, उन पर आधारित एनिमेटेड लाइट एंड साउंड शो, लोक नाट्य ‘रम्मत’ की प्रस्तुति और नवोदित कलाकारों के लिए चर्चा सत्र शामिल रहे, जिन्होंने दर्शकों को विशेष रूप से आकर्षित किया।
मेले के अंतिम दिन बड़ी संख्या में कला प्रेमियों ने इन कलाकृतियों का अवलोकन किया।
कला प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
समापन समारोह में ‘ऑन द स्पॉट पेंटिंग कॉम्पिटिशन’ के शीर्ष 10 प्रतिभागियों – विष्णु प्रजापत, अर्जुन सैनी, अनामिका गुप्ता, निशा मीणा, सौरभ यादव, करणी सिंह, यशिका जांगिड़, योगेश सिंह चौहान, जयश्री शर्मा व विक्रम कुमार को सम्मानित किया गया।साथ ही 24वें कला मेला पुरस्कार से सन्त कुमार, दिलीप कुमार डामोर, नीरजा शेखावत, मुकेश कुमार, सुरेश प्रजापति, केके कुंडारा, शिवपाल कुमावत, मदनलाल राजोरिया, रविप्रकाश कोली व वंदना शर्मा को सम्मान मिला। विशेष पुरस्कार से भुवि केशवानी को नवाजा गया।
राजस्थान ललित कला अकादमी के सचिव डॉ. रजनीश हर्ष ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए उपमुख्यमंत्री व कला-संस्कृति मंत्री दीया कुमारी, शासन सचिव डॉ. रवि जैन और अकादमी प्रशासक पूनम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इनके मार्गदर्शन और समर्थन से यह मेला कला प्रेमियों और कलाकारों के लिए एक प्रेरणास्रोत बन सका है।