कट्‌टे में मिले महिला के शव मामले में दो गिरफ्तार: पैसों के लेनदेन को लेकर गला घोंटकर की हत्या, शव को फुटपाथ पर फेंककर हो गए थे फरार – Jodhpur News

1
कट्‌टे में मिले महिला के शव मामले में दो गिरफ्तार:  पैसों के लेनदेन को लेकर गला घोंटकर की हत्या, शव को फुटपाथ पर फेंककर हो गए थे फरार – Jodhpur News
Advertising
Advertising

कट्‌टे में मिले महिला के शव मामले में दो गिरफ्तार: पैसों के लेनदेन को लेकर गला घोंटकर की हत्या, शव को फुटपाथ पर फेंककर हो गए थे फरार – Jodhpur News

गुरुवार सुबह पुलिस कमांड कंट्रोल सेंटर के सामने फुटपाथ पर कट्‌टे में महिला का शव मिला था।

Advertising

जोधपुर में गुरुवार सुबह पुलिस कमांड कंट्रोल सेंटर के सामने फुटपाथ पर कट्‌टे में महिला का शव मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। इसमें मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

.

Advertising

पुलिस उपायुक्त जोधपुर पूर्व आलोक श्रीवास्तव ने बताया कट्टे मे मिले शव को एमजीएच मॉर्च्युरी मे सुरक्षित रखवाकर अज्ञात मृतक महिला के परिजनों की तलाश के लिए सम्पूर्ण राजस्थान मे इश्तिहार जारी करवाया गया। इसके साथ ही आस -पड़ोस के लोगो से पूछताछ की गई जिससे ज्ञात हुआ कि मृतक महिला के साथ एक पुरूष व एक महिला फुटपाथ पर रहते थे।

भाई ने महिला की पहचान

घटना के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज, मुखबीर तंत्र के जरिए महिला की पहचान कंचन देवी पत्नी कैलाश चन्द , निवासी कड़वो की ढाणी कुचामन जिला डीडवाना कुचामन के रूप मे की गई। इसके बाद उसके परिजनों को सूचित किया जिस पर मृतका के भाई भगवान सहाय ने उपस्थित होकर अज्ञात महिला की पहचान अपनी बहन के रूप मे की।

Advertising

पैसों को लेकर हुआ झगड़ा

इस पप आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया। जांच में आरोपी पिन्टू व पिंकी के शामिल होने की बात सामने आई। जयपुर से आरोपियों को पकड़कर पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि मृतका पिछले तीन चार महीने से उनके साथ ही रहती थी। वे पिछले 3-4 दिन से जसवंत सराय के ठहरे हुए थे। आपस मे पैसों की बात को लेकर विवाद होने के कारण पिंकी व पिन्टू ने मिलकर कंचन देवी का गला घोटकर हत्या कर दी।

हत्या के बाद शव को कट्टे मे बांध कर कलेक्ट्रेट दीवार के बाहर सडक के किनारे फुटपाथ पर फेंक कर मौके से फरार हो गये थे। पिंटू के विरूद्ध पूर्व मे भी हत्या के प्रयास के प्रकरण दर्ज जानकारी सामने आई है। इस मामले में पिन्टू (27 )पुत्र देवाराम खटीक पिंकी (32) पत्नी कैलाश निवासी कुकनवाली तहसील कुचामन पुलिस थाना चितावा जिला डीडवाना कुचामन को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी खानाबदोश तरीके से रहते हैं। पिंटू और पिंकी लिव इन में रह रहे हैं।

Advertising

पुलिस की टीम में ये रहे शामिल

हेमन्त कलाल, एसीपी पूर्व के निर्देशन मे थाना स्तर पर गठित टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस की टीम में उदय मंदिर थानाधिकारी सीताराम , एसआई मनोज कुमार ,एएसआई सुभाष, दलीप सिंह , राकेश , श्यामसिंह हैड कॉन्स्टेबल सोहन सिंह, कॉन्स्टेबल सुरजाराम ,कमलेश, अकरम , सुमित्रा शामिल रहे।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News

Advertising