औरंगाबाद से भाकपा माले की ‘बदलो बिहार यात्रा’ शुरू: काराकाट सांसद ने कहा- राज्य में बड़े पैमाने पर लूट मची हुई है, सामंती ताकतों का मनोबल बढ़ा है – Aurangabad (Bihar) News

1
औरंगाबाद से भाकपा माले की ‘बदलो बिहार यात्रा’ शुरू:  काराकाट सांसद ने कहा- राज्य में बड़े पैमाने पर लूट मची हुई है, सामंती ताकतों का मनोबल बढ़ा है – Aurangabad (Bihar) News
Advertising
Advertising

औरंगाबाद से भाकपा माले की ‘बदलो बिहार यात्रा’ शुरू: काराकाट सांसद ने कहा- राज्य में बड़े पैमाने पर लूट मची हुई है, सामंती ताकतों का मनोबल बढ़ा है – Aurangabad (Bihar) News

औरंगाबाद से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी(माले) ने ‘बदलो बिहार यात्रा’ की शुरुआत की है। गुरुवार को बारुण में काराकाट सांसद राजाराम कुशवाहा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। यात्रा का मकसद सरकार की नीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक करना है।

Advertising

.

इंद्रपुरी डैम से शुरू हुई यात्रा बारुण और नबीनगर होते हुए कुटुंबा पहुंची। प्रखंड मुख्यालय अंबा में सभा का आयोजन किया गया। इसके बाद यात्रा में शामिल लोगों ने अंबा में ही रात्रि विश्राम किया। इस मौके पर अरवल विधायक महानंद सिंह, फुलवारी शरीफ विधायक गोपाल रविदास, पाली विधायक डॉ. संदीप कुमार, घोसी विधायक रामबली सिंह यादव मौजूद रहे।

Advertising

सभा को संबोधित करते हुए सांसद राजाराम कुशवाहा ने कहा, ‘बिहार में विकास अब भ्रष्टाचार का दूसरा नाम बन गया है। ब्लॉक और थाना स्तर पर बड़े पैमाने पर लूट मची हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीरो टॉलरेंस की बात कही थी, लेकिन अमीरों को और अमीर बनाया गया।

नीतीश सरकार के सर्वे के मुताबिक हर 100 परिवार में 34 की मासिक आमदनी 6 हजार रुपए से कम है। 30 फीसदी आबादी की रोज की कमाई 300 रुपए से भी कम है। नीतीश कुमार ने अति पिछड़ा, महादलित और पसमांदा का नारा दिया, लेकिन गरीबों के लिए कुछ नहीं किया। यही सर्वे विकास की असल तस्वीर दिखा रहा है। इसलिए भाकपा माले ने नारा दिया है, ‘बिहार को बदलना है तो सरकार बदलनी होगी।’

QuoteImage

Advertising

सभा में मौजूद सांसद और विधायक

बीजेपी नीतीश कुमार को हटाना चाहती है

सांसद ने आगे कहा, ‘बीजेपी घात लगाकर बैठी है। नीतीश कुमार अब बूढ़े और थके हुए हैं। बीजेपी सोचती है कि उन्हें किनारे कर मुख्यमंत्री की कुर्सी हथिया लेगी, लेकिन बिहार दक्षिणपंथी ताकतों के साथ नहीं जाएगा। बीजेपी के शासन में सामंती ताकतों का मनोबल बढ़ा है। दलितों और महिलाओं पर हमले बढ़े हैं। औरंगाबाद में कई बच्चियों के साथ बलात्कार और हत्या की घटनाएं हुई हैं। जब लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, तब ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं। इसके खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी।’

Advertising

कार्यक्रम को संबोधित करते काराकाट सांसद

इंद्रपुरी जलाशय के निर्माण की मांग

सांसद ने सोन नहर के आधुनिकीकरण और इंद्रपुरी जलाशय के निर्माण की मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि इंद्रपुरी जलाशय भीम बाराज से 18 किलोमीटर पहले बनाए जाने के लिए प्रस्तावित है। यह करीब 15 मीटर ऊंचा होगा और मोहम्मदगंज बराज से ऊपर बनेगा। इससे उत्तर कोयल नहर में भी पानी की पर्याप्त व्यवस्था हो सकेगी। उत्तर कोयल नहर गया जिले के परैया से आगे तक जाती है। अगर इसका पानी फल्गु नदी में डाला जाए तो जहानाबाद और नालंदा तक सोन का पानी पहुंच सकता है। हडियाही और कूटकू डैम में फाटक लगाने की मांग की गई है। इससे सिंचाई की सुविधा बढ़ेगी और किसान समृद्ध होंगे।

QuoteImage

प्रधानमंत्री से मिलने के लिए चार सांसद दिल्ली में 45 मिनट तक बैठे रहे, लेकिन मिलने नहीं दिया गया। पीए ने कहा कि सिंचाई मंत्री से मिलिए, प्रधानमंत्री नहीं मिलेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले दिनों जब बिक्रमगंज आए तो उन्होंने इन मुद्दों पर एक शब्द नहीं कहा। यह लोकतंत्र है, जनता टैक्स देती है तो विकास में उसका हिस्सा होना चाहिए। अगर विकास की राशि लूटकर तिजोरी भरी जाएगी तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

QuoteImage

सभी जिलों में भाकपा माले को एक-एक सीट दिए जाने की मांग

भाकपा माले ने मांग की है कि महागठबंधन में हर जिले में कम से कम एक सीट दी जाए। औरंगाबाद जिले में भी एक सीट मांगी गई है। पिछली बार भाकपा माले को 19 सीटें मिली थीं, जिनमें से 12 पर जीत दर्ज की गई थी। कुटुंबा या ओबरा में कोई भी सीट दी जाए, भाकपा माले उसे जीतकर महागठबंधन की झोली में डालेगा। माले इसकी गारंटी देता है।

सांसद ने कहा कि जब विधानसभा में वोट का संकट आया तो सभी दल अपने विधायकों को रिसॉर्ट में ले गए। लेकिन भाकपा माले के विधायक सड़क पर चाय पीते नजर आए और इंडिया गठबंधन को वोट दिया। हम ईमानदारी और विश्वसनीयता की गारंटी देते हैं। भाजपा की दक्षिणपंथी ताकत को हराकर समाजवादी, वामपंथी और प्रगतिशील विचार को आगे बढ़ाएंगे। अगर गठबंधन में पिछली बार की गलती नहीं होती तो सरकार बन जाती। इस बार हर जिले में एक सीट दी जाए। कुटुंब सीट मिली तो जीत की गारंटी है।

किसान नेता से बातचीत करते सांसद

पटना से लेकर अरवल, जहानाबाद तक एनडीए का पत्ता साफ एनएच 139 के चौड़ीकरण की फाइल विभाग ने भेजी थी, लेकिन बाद में इसे रद्द कर दिया गया। सांसद ने आरोप लगाया कि यह फैसला राजनीति से प्रेरित है। पटना से लेकर जहानाबाद, काराकाट, औरंगाबाद और अरवल तक एनडीए का पत्ता साफ हो गया और इंडिया गठबंधन की जीत हुई। इसी कारण सड़क चौड़ीकरण नहीं किया गया। जबकि यह सड़क आवागमन के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस सड़क पर ट्रैफिक अधिक होने के कारण यात्रा करने वाले लोगों को सड़क जाम से जूझना पड़ता है। प्रतिदिन दुर्घटना में लोगों की मौत हो रही है। जिन लोगों ने आपका सड़क काट दिया, आप राजनीति से उन्हें काट दे। केंद्र की सरकार बनाने में चूक गए तो कोई बात नहीं इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार लाएं।

QuoteImage

भाजपा की नीति है कि हर रोजगार का निजीकरण कर दो। सरकारी नौकरियों को खत्म कर प्राइवेट जॉब में बदल दो। पढ़े-लिखे युवाओं को पकौड़ा तलने और ऑटो चलाने की सलाह दी जाती है। जब बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी थी, तब रोजगार दिया गया। गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र बांटे गए। लोकसभा चुनाव में भी इंडिया गठबंधन ने वादा किया था कि केंद्र में सरकार बनी तो 30 लाख खाली पदों की बहाली शुरू की जाएगी।

QuoteImage

भाजपा में जाने वाले विधायकों पर नहीं लगता दल बदल कानून

सांसद ने कहा कि कांग्रेस के कई विधायक भाजपा में चले गए, लेकिन उन पर दल-बदल कानून नहीं लगा। हमारे विधायक मनोज मंजिल को झूठे मुकदमे में फंसाकर 24 घंटे में सदस्यता रद्द कर दी गई। जनता ने फिर से शिवप्रसाद रंजन को चुन लिया। महिला नेता को एमएलसी बनाया गया, जो आशा और रसोइया की नेता थीं। उन्हें 2500 रुपए मानदेय देने की घोषणा की गई थी, जो अब तक नहीं मिला।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News

Advertising