औरंगाबाद में मुखिया के भाई की गोली मार कर हत्या: वाराणसी से घर लौट रहा था युवक, बाइक सवार बदमाशों ने दागी बुलेट – Aurangabad (Bihar) News h3>
औरंगाबाद में बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर एक मुखिया के चचेरे भाई की हत्या कर दी। घटना नवीनगर थाना क्षेत्र के सिंदुरिया और देवराज बिगहा गांव के बीच स्टेशन रोड की है। मृतक 25 साल का प्रियांशु कुमार उर्फ छोटू थाना क्षेत्र के ही बड़वान गांव निवासी स्व
.
प्रियांशु एक दिन पहले ही घर से वाराणसी गया था। जहां रिश्तेदारों से मिलकर मंगलवार को रांची वाराणसी इंटरसिटी से लौट रहा था। नवीनगर रोड रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले उसने अपने घर फोन किया और गांव से बाइक मंगवाया था। गांव के ही सोनू और अंकित उसे लेने गए थे।
तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। बाइक प्रियांशु चला रहा था। जैसे ही नबीनगर रेलवे स्टेशन से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सिंदुरिया गांव के पास पहुंचा, दूसरे बाइक पर सवार लोगों ने उसकी बाइक को रुकवाया।
बाइक रोकने के बाद बदमाशों ने पूछा कि देवराज बिगहा गांव किधर है। प्रियांशु ने बताया कि देवराज बिगहा गांव दो किलोमीटर आगे है। बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल निकाला और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। 7 से 8 राउंड फायरिंग की, जिसमें चार गोली प्रियांशु के सिर में लगी।
साथ रहे सोनू और अंकित बाल-बाल बचे
साथ रहे सोनू और अंकित बाल-बाल बच गए। घटना के बाद सोनू और अंकित ने इसकी जानकारी मृतक के परिजनों व अन्य लोगों को दिया। सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए।
युवक को इलाज के लिए लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन।
आनन- फानन में उसे इलाज के लिए नबीनगर स्थित मगध मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए नबीनगर रेफरल अस्पताल रेफर कर दिया।जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि गोली मार कर युवक की हत्या की गई है। गोली क्यों और किसने मारी यह अभी स्पष्ट नहीं है। फिलहाल उसके साथ रहे दोनों युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
जल्द होगा मामले का खुलासा
आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल की टीम को सूचना दी गई है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतक अपने चार भाई बहनों में सबसे छोटा था। पूर्व में ही मृतक के पिता की मौत हो गई थी। मृतक का बड़ा भाई शहर में स्थित मकान में अपने बाल बच्चों के साथ रहता है। एक महीना पहले ही मृतक युवक की शादी टंडवा थाना क्षेत्र के घूरा नंद गांव में हुई थी। ये नबीनगर के बेलाई पंचायत के मुखिया अमरीश प्रधान का चचेरा भाई था।