ओह्ह स्टुअर्ट ब्रॉड ये नहीं करना था, इंग्लैंड को अब नहीं छोड़ेंगे उस्मान ख्वाजा

18
ओह्ह स्टुअर्ट ब्रॉड ये नहीं करना था, इंग्लैंड को अब नहीं छोड़ेंगे उस्मान ख्वाजा
Advertising
Advertising


ओह्ह स्टुअर्ट ब्रॉड ये नहीं करना था, इंग्लैंड को अब नहीं छोड़ेंगे उस्मान ख्वाजा

बर्मिंघम: एशेज सीरीज 2023 अपने पहले ही मैच से रोमांच के चरम पर पहुंच चुका है। मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खेल के पहले दिन 8 विकेट पर 398 रन बनाकर अपनी पारी को घोषित कर दिया था। हालांकि जिस उम्मीद के साथ बेन स्टोक्स ने यह फैसला किया वह अब पूरी तरह से टूटता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भी पलटवार करते हुए खेल के दूसरे दिन धमाकेदार शुरुआत की। हालांकि डेविड वॉर्नर फिर से अपना कमाल नहीं दिखा सके लेकिन इस बीच उस्मान ख्वाजा ने अपना खूंटा गाड़े रखा।उस्मान ख्वाजा दूसरे दिन के खेल समाप्त होने तक नाबाद 126 रन बनाकर पवेलियन लौटे और उनका साथ दे रहे हैं एलेक्स कैरी जो 52 रन बनाकर खेल रहे हैं। मैच में उस्मान ख्वाजा ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। इस बीच इंग्लैंड के पास अपनी गलती सुधारने का एक भी मौका भी जब ख्वाजा 112 रन के स्कोर पर खेल रहे थे लेकिन दुर्भाग्य से स्टुअर्ट ब्रॉड से एक ऐसी चूक हो गई जिसके कारण अब इंग्लैंड पर वह बहुत भारी पड़ सकती है।

दअरसल जब उस्मान ख्वाजा 112 रन के स्कोर पर थे तो स्टुअर्ट ब्रॉड ने उन्हें बोल्ड कर दिया लेकिन ख्वाजा की किस्मत ही कहे कि ब्रॉड की वह गेंद नो बॉल हो गई। इस कारण वह फिर से बल्लेबाजी के लिए वापस लौट आए। इसके बाद से वह अपने स्कोर में 14 रनों का इजाफा करते हुए नाबाद पवेलियन लौटे।

82 रन पीछे है ऑस्ट्रेलिया

Advertising

इंग्लैंड की पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया की टीम अब सिर्फ 82 रन पीछे है। ऑस्ट्रेलिया ने खेल के दूसरे की समाप्ति तक 5 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए। वहीं सेट बल्लेबाज ख्वाजा और कैरी क्रीज पर हैं। ऐसे में अब ड्राइविंग सीट पर ऑस्ट्रेलिया की टीम नजर आ रही है। यहां से अगर ऑस्ट्रेलिया तीसरे दिन के खेल में 150 रन से अधिक का बढ़त हासिल करती है तो इंग्लैंड के लिए मैच को बचाना काफी मुश्किल हो जाएगा।

Advertising

ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्लेबाजी में उस्मान ख्वाजा के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 50 और कैमरून ग्रीन ने 38 रनों की शानदार पारी खेली जिससे की इंग्लैंड की टीम और अधिक दबाव में आ गया है।

इंग्लैंड के लिए जो रूट ने जड़ा था शतक

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने शतकीय पारी खेली थी। जो रूट 152 गेंद में 118 रन बनाकर नाबाद रहे थे। रूट का टेस्ट क्रिकेट में यह 30वां शतक था। इस शतक के साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन से आगे हो गए हैं। जो रूट के अलावा इंग्लैंड के लिए जैक क्राउले ने 61 और जॉनी बेयरस्टो ने 78 गेंद में 78 रनों की दमदार पारी खेली।

जो भारत और पाकिस्तान नहीं कर सका, बांग्लादेश ने वो कारनामा कर दिखाया, लिखा नया अध्याय
पाकिस्तान टेस्ट टीम में एक साल बाद लौटा खूंखार गेंदबाज, श्रीलंका दौरे के लिए दो नए खिलाड़ी को भी जगह
Rohit Sharma: रोहित शर्मा का इश्क वाला लव, पत्नी रितिका के फोन के लिए पानी कूद गए हिटमैन



Source link

Advertising