ओछी सोच, ओछा चरित्र; सम्राट चौधरी पर भड़कीं रोहिणी आचार्य, कहा था- लालू ने बेटी से किडनी लेकर टिकट दिया

10
ओछी सोच, ओछा चरित्र; सम्राट चौधरी पर भड़कीं रोहिणी आचार्य, कहा था- लालू ने बेटी से किडनी लेकर टिकट दिया

ओछी सोच, ओछा चरित्र; सम्राट चौधरी पर भड़कीं रोहिणी आचार्य, कहा था- लालू ने बेटी से किडनी लेकर टिकट दिया

ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के टिकट बेचने वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है। रोहिणी आचार्य ने बिना किसी का नाम लिए सोशल मीडिया पर कहा है कि वो लालू यादव की बेटी हैं, ओछी सोच और ओछे चरित्र वालों की हर ओछी बात का जवाब जनता के बीच, जनता-जनार्दन की अदालत में देंगी। रोहिणी ने कहा है कि सही-गलत का फैसला जनता करेगी। लालू ने 3 मार्च को पटना में आरजेडी की जन विश्वास रैली में रोहिणी आचार्य को सार्वजनिक जीवन में लाते हुए लोगों से कहा था कि इसी बेटी ने फिर से जीवन दिया है।

बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने आज दिन में कहा था कि लालू यादव टिकट बेचने में माहिर हैं और उन्होंने बेटी तक को नहीं छोड़ा। सम्राट ने कहा कि लालू यादव ने पहले बेटी से किडनी लिया और फिर टिकट दिया। बताते चलें कि रोहिणी आचार्य का बिहार की सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। सम्राट चौधरी ने अपने इस बयान को एक्स पर भी पोस्ट किया है जिसे आप नीचे सुन सकते हैं।

लालू यादव ने बेटी रोहिणी आचार्य को भी किडनी लेकर टिकट दिया; सम्राट चौधरी के बिगड़े बोल

44 साल की रोहिणी आचार्य लालू यादव के नौ बच्चों में दूसरे नंबर की बेटी हैं। तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव उनसे छोटे हैं। मीसा भारती उनसे बड़ी हैं और वो पहले की तरह इस बार भी पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। रोहिणी आचार्य ने किडनी की समस्या से जूझ रहे लालू यादव को दिसंबर 2022 में अपनी एक किडनी दान कर दी थी। तब बीजेपी के गिरिराज सिंह जैसे लालू के कट्टर विरोधी नेता तक ने कह दिया था कि बेटी हो तो रोहिणी जैसी। उसी किडनी दान का हवाला देकर सम्राट चौधरी ने आज कहा कि टिकट बेचने के माहिर लालू ने बेटी से भी किडनी लेकर लोकसभा चुनाव का टिकट दिया है।

पाटलिपुत्र से ना रीतलाल यादव, ना भाई वीरेंद्र; फिर मीसा भारती को लड़ाने की तैयारी में लालू की RJD

रोहिणी ने सोशल मीडिया पर बिना सम्राट का नाम लिए कहा है- “अपने पापा को अपनी एक किडनी देना तो उनके प्रति मेरा कर्तव्य और प्यार है। अपने परिवार और अपनी जन्मभूमि बिहार के लिए तो रोहिणी अपनी जान न्योछावर करने को तैयार है।” उन्होंने कहा कि जिस माता-पिता ने मुझे जन्म दिया, मेरा रोम-रोम उनका कर्जदार है। भगवान से भी बड़ा दर्जा है उनका, मैं सिर्फ उनकी विस्तार हूं।

राबड़ी देवी, मीसा भारती और हेमा यादव को नियमित जमानत, लैंड फॉर जॉब केस में लालू परिवार को राहत

रोहिणी आचार्य के राजनीति में उतरने के बाद लालू-राबड़ी के चौथे बच्चे की राजनीति में एंट्री हो जाएगी। मीसा भारती, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव पहले से राजनीति में हैं। इन तीन में तेजस्वी और मीसा कई तरह की जांच और मुकदमों में उलझे भी हैं। 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News