ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 43 रन से हराया, 2-0 से बढ़त बनाकर निकाली बैजबॉल की हवा

4
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 43 रन से हराया, 2-0 से बढ़त बनाकर निकाली बैजबॉल की हवा


ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 43 रन से हराया, 2-0 से बढ़त बनाकर निकाली बैजबॉल की हवा

लंदन: एशेज सीरीज 2023 के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 43 रन से हरा दिया। टेस्ट में अपने बैजबॉल के खेल लिए चर्चा में आए इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मैच में कड़ी टक्कर दी लेकिन कप्तान बेन स्टोक्स के आउट होते ही उसकी सारी उम्मीदें टूट गई। मैच के चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन टी ब्रेक से पहले मेजबान रन बनाकर सिमट गई।दूसरे टेस्ट के अंतिम दिन इंग्लैंड के लिए बेन डकेट और कप्तान बेन स्टोक्स ने 115 रनों से पारी को आगे बढ़ाया। डकेट और स्टोक्स ने दिन की शुरुआत शानदार की थी, लेकिन इस बीच ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने डकेट को आउट कर अपनी टीम की वापसी करा दी। इसके बाद बेन स्टोक्स ने पारी संभाले रखा। इसी बीच डकेट के बाद बल्लेबाजी करने उतरे जॉनी बेयरस्टो दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए।

हालांकि स्टोक्स ने एक छोर से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की पिटाई जारी रखा। अकेले दम पर इंग्लैंड को मैच में बनाए रखा लेकिन वह भी 155 रन बनाकर आउट हो गए। उनके आउट होते ही मेजबान टीम की सभी उम्मीदें धराशाई हो गई और पूरी टीम लक्ष्य से रन पहले ऑलआउट हो गई।

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को मिली थी बढ़त

इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ की शतकीय पारी की मदद से 416 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इस स्कोर के जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 325 रन बनाए थे। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 91 रनों की मजबूत बढ़त हासिल हुई थी।

इंग्लैंड के लिए पहली पारी में भी बेन डकेट ने शानदार 98 रनों की पारी खेली थी और वह सिर्फ दो रन से अपना शतक चूक गए थे। इसके अलावा हैरी ब्रूक ने 50 और जैक क्राउले के बल्ले से 48 रनों की पारी आई थी।

वहीं दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उस्मान ख्वाजा की दमदार शतकीय पारी की मदद से 279 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इस तरह पहली पारी में मिले 91 रनों की बढ़त के कारण कंगारू टीम ने मेजबान इंग्लैंड के सामने 371 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा था।

चौथी पारी में स्टोक्स का तूफानी शतक

खेल के पांचवें दिन के लंच ब्रेक से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपना शतक पूरा कर लिया था। लंच के ब्रेक के समय इंग्लैंड ने छह विकेट पर 243 रन बनाए थे। लंच ब्रेक के बाद भी स्टोक्स की तूफानी बैटिंग जारी रही और उन्होंने टीम के स्कोर को 300 रनों के पार पहुंचा दिया। हालांकि 155 रन बनाकर वह आउट हो गए।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने दिन के शुरूआती सत्र में बेन डकेट (83) और जॉनी बेयरस्टो (10) को चलता किया था। बेयरस्टो विवादित तरीके से रन आउट हुए जिसके बाद स्टेडियम में मौजूद घरेलू दर्शकों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों पर बेईमानी करने का आरोप लगाया। लंच ब्रेक के लिए जब टीम के खिलाड़ी पवेलियन की तरफ जा रहे थे तब भी दर्शक ‘धोखेबाज, धोखेबाज’ का नारा लगा रहे थे।

ड्रेसिंग रूम के रास्ते में ‘लॉन्ग रूम’ में एक दर्शक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी के साथ मौखिक रूप से दुर्व्यवहार भी किया। बेयरस्टो ने कैमरून ग्रीन की बाउंसर गेंद को विकेटकीपर के हाथों में जाना दिया। वह इसके बाद गेंद को ‘डेड’ होने से पहले ही क्रीज से निकल कर दूसरे छोर पर खड़े अपने साथी के पास जाने लगे इसी बीच विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने गेंद को स्टंप पर मार दिया।

बेयरस्टो इससे भौचक्के रह गए और मैदानी अंपायर ने तीसरे अंपायर की तरफ इशारा कर दिया। तीसरे अंपायर ने रीप्ले देखने के बाद उन्हें आउट करार दिया। बेयरस्टो निराशा में अपना सिर हिलाते पवेलियन की तरफ चल दिए। स्टोक्स ने इस फैसले के खिलाफ मैदानी अंपायरों के सामने अपना गुस्सा जाहिर किया।

Ashes 2023: बेन स्टोक्स के तूफानी शतक से टेंशन में ऑस्ट्रेलिया, टेस्ट क्रिकेट का ऐसा रोमांच नहीं देखा होगा
Navbharat Times -Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया की सरेआम ‘बेईमानी’, खेल भावना की तो धज्जियां उड़ा दी, क्या सच में आउट थे जॉनी बेयरस्टो?
Navbharat Times -Nathan Lyon Video: गजब! शेर के जिगर वाला दिलेर ‘लायन’, एक टांग पर बल्लेबाजी करने पहुंच गया मैदान पर



Source link