ऑस्ट्रेलिया की सरेआम ‘बेईमानी’, खेल भावना की तो धज्जियां उड़ा दी, क्या सच में आउट थे बेयरस्टो?

2
ऑस्ट्रेलिया की सरेआम ‘बेईमानी’, खेल भावना की तो धज्जियां उड़ा दी, क्या सच में आउट थे बेयरस्टो?
Advertising
Advertising


ऑस्ट्रेलिया की सरेआम ‘बेईमानी’, खेल भावना की तो धज्जियां उड़ा दी, क्या सच में आउट थे बेयरस्टो?

लंदन: एशेज सीरीज 2023 के दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन मैदान पर एक ऐसा ड्रामा देखने को मिला जिससे अब ऑस्ट्रेलियाई टीम पर बेईमानी का आरोप लग रहा है। लंच ब्रेक से ठीक कुछ देर पहले इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो जिस तरह से रन आउट हुए उसे लेकर अब खेल भावना पर सवाल उठने लगे हैं। बेयरस्टो के विकेट पर अब एक सवाल छिड़ गया है कि क्या वह सच में आउट थे।दअरसल यहां ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट के नियम का फायदा उठाया। पारी के 52वें ओवर की आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन ने बेयरस्टो को एक जोरदार बाउंसर मारा। इस दौरान बेयरस्टो ने झुक कर इस गेंद को विकेटकीपर के पास जाने दिया।

बेयरस्टो को लगा कि गेंद पूरी हो गई है। यह ओवर का आखिरी गेंद भी था, तो जैसे ही विकेटकीपर ने गेंद को पकड़ा बेयरस्टो ने क्रीज छोड़कर अपने साथी बेन स्टोक्स से बात करने निकल पड़े, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी पूरी तरह से मुस्तैद थे और उन्होंने तेजी से थ्रो करते हुए बेयरस्टो के विकेट की गिल्लियों को हवा में उड़ा दिया । ऐसे में खुद बेयरस्टो को भी याकीन हीं हुआ कि आखिर उनके साथ हुआ क्या है।
इस बीच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अपील शुरू कर दी। मामला थर्ड अंपायर के पास पहुंचा तो पता चला कि गेंद के पूरा होने से पहले ही बेयरस्टो ने अपना क्रीज छोड़ दिआ। ऐसे में उन्हें रन आउट दे दिया गया। अंपायर के इस फैसले से बेयरस्टो काफी निराश नजर आए। डग आउट में बैठे इंग्लैंड के प्लेयर को भी यकीन नहीं हुआ कि बेयरस्टो आउट हुए हैं।

इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स के साथ बेयरस्टो बल्लेबाजी में उसकी आखिरी उम्मीद थी। ऐसे में उनके आउट होने के बाद दूसरे टेस्ट में अब इंग्लैंड पर हार का खतरा मंडराने लगा है।

Advertising

खेल भावना पर उठे सवाल

Advertising

वहीं सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया के खेल भावना पर सवाल उठने लगे हैं। कई लोगों का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया ने जिस तरह से बेयरस्टो को आउट किया वह पूरी तरह से गलत है। हालांकि कुछ का यह भी मानना है कि बेयरस्टो अपने विकेट के लिए खुद ही जिम्मेदार है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया सिर्फ क्रिकेट के नियम का पालन किया है इसमें खेल भावना कही से भी आहत नहीं हुई है।

Ashes 2023: बेन स्टोक्स के तूफानी शतक से टेंशन में ऑस्ट्रेलिया, टेस्ट क्रिकेट का ऐसा रोमांच नहीं देखा होगा
Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ करेंगे नई शुरुआत, दलीप ट्रॉफी के बाद इस टीम से जुड़ने की है संभावना
Nathan Lyon Video: गजब! शेर के जिगर वाला दिलेर ‘लायन’, एक टांग पर बल्लेबाजी करने पहुंच गया मैदान पर



Source link

Advertising