ऑपरेशन-सिंदूर की कामयाबी पर भाजपा ने निकाली तिरंगा शौर्य यात्रा: राष्ट्रीय ध्वज और भाजपा का झंडा लेकर निकले कार्यकर्ता, वंदेमातरम के घोष से गूंजी सड़कें – Varanasi News

2
ऑपरेशन-सिंदूर की कामयाबी पर भाजपा ने निकाली तिरंगा शौर्य यात्रा:  राष्ट्रीय ध्वज और भाजपा का झंडा लेकर निकले कार्यकर्ता, वंदेमातरम के घोष से गूंजी सड़कें – Varanasi News
Advertising
Advertising

ऑपरेशन-सिंदूर की कामयाबी पर भाजपा ने निकाली तिरंगा शौर्य यात्रा: राष्ट्रीय ध्वज और भाजपा का झंडा लेकर निकले कार्यकर्ता, वंदेमातरम के घोष से गूंजी सड़कें – Varanasi News

वाराणसी में बीजेपी ने ‘तिरंगा यात्रा’ निकालकर ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियां गिनाई।

Advertising

वाराणसी में गुरुवार को ऑपरेशन-सिंदूर की कामयाबी के जश्न में भाजपा ने तिरंगा शौर्य यात्रा निकाली। चांदपुर चौराहे से मंडुवाडीह चौराहे पर निकली यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए। एक हाथ में तिरंगा झंडा तो दूसरे हाथ में भाजपा का ध्वज लेकर भाजपा कार्यकर्ताओ

.

Advertising

भाजपा ने अभियान के जरिए जनता को बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने कैसे अपने नागरिकों को संकट से सुरक्षित निकाला और राष्ट्रीय स्वाभिमान को मजबूत किया है। बताया कि 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर उनके ट्रेनिंग कैंप या अड्डों को तबाह किया।

तिरंगा यात्रा में क्षेत्रीय अध्यक्ष, विधायक, एमएलसी शामिल हुए।

गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक के बैनर तल तिरंगा यात्रा जिला व विधानसभा क्षेत्रों और शहरों व कस्बों से लेकर गांवों तक में निकाली गई। पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक के उल्लास में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने भी प्रतिभाग किया।

Advertising

चांदपुर चौराहे पर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल और जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने तिरंगा यात्रा का आगाज किया। पार्टी के नेता, कार्यकर्ता बड़ी संख्या में रैली में शामिल होने पहुंचे।उत्साह से लबरेज लोग वंदेमातरम और भारत माता की जय का घोष कर रहे थे। जगह जगह स्थानीय लोगों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में हजारों की संख्या में देशभक्त उमड़े।

जिलाध्यक्ष के साथ सैकड़ों लोग तिरंगा झंडा लेकर चलते रहे।

क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि सेना का ऑपरेशन सिंदूर केवल नाम नहीं बल्कि शौर्य का प्रतीक है। सेना ने आतंकी और उनके आकाओं को समझा दिया की बहनों के सिंदूर छिनने का क्या अंजाम होता है। सेना ने पाकिस्तान में अंदर जाकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया और धूल चटा दी। पाकिस्तान को समझा दिया कि भारत की ओर उठी हर नजर उसके विनाश का कारण बन सकती है।

Advertising

तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में हजारों की संख्या में देशभक्त इस बात का प्रमाण हैं कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने हर देशवासी का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है। धर्म पूछकर आतंकवादियों ने लोगों की हत्या की। इसके बाद पूरा देश निर्णायक कार्रवाई की मांग को लेकर खड़ा हो गया।

एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि हर परिवार के दिल में सेना के प्रति अटूट भरोसा है और जन-जन ने पाकिस्तान को संदेश दे दिया गया है कि अब आतंक और पीओके पर बात होगी। इस पहल का मकसद सशस्त्र बलों का सम्मान करना है। तिरंगा यात्रा के माध्यम से ऑपरेशन की सफलता को जन-जन तक पहुंचाना है। पार्टी देशवासियों में राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना को बढ़ाना चाहती है।

इस दौरान पिंडरा विधायक अवधेश सिंह, अजगरा विधायक टी. राम शामिल रहे।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising