ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले सावधान: लुधियाना के शख्स को साइबर ठगों ने लगाई मोटी चपत… एक नहीं, दो नहीं तीन बैंक खाते हो गए खाली

1
ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले सावधान: लुधियाना के शख्स को साइबर ठगों ने लगाई मोटी चपत… एक नहीं, दो नहीं तीन बैंक खाते हो गए खाली
Advertising
Advertising

ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले सावधान: लुधियाना के शख्स को साइबर ठगों ने लगाई मोटी चपत… एक नहीं, दो नहीं तीन बैंक खाते हो गए खाली


Advertising

OTP Fraud
– फोटो : FREEPIK

Advertising

विस्तार

Advertising


आज के जमाने में ऑनलाइन शॉपिंग का खासा क्रेज है। ज्यादातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग पर निर्भर हैं। क्योंकि घर पर बैठे-बैठे इंटरनेट पर सामान देखकर लोग उसे खरीद लेते हैं। वहीं जालसाज साइबर ठग भी लोगों की जमा-पूंजी उड़ाने के लिए सक्रीय रहते हैं। साइबर फ्रॉड की रोजाना हजारों घटनाएं हो रही हैं। 

Trending Videos

Advertising

ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपके लिए ये जानना भी जरूरी हो जाता है कि यहां जालसाज आपको चपत लगाने के लिए हमेशा तैयार बैठे होते हैं, और आपकी एक छोटी सी गलती होते ही ये आपका बैंक खाता खाली कर देते हैं। पंजाब के लुधियाना के व्यक्ति के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। 

फ्लिपकार्ट पर किए गए ऑर्डर को कैंसिल कर उसके पेमेंट वापस लेने के चक्कर में साइबर ठगों ने व्यक्ति के साथ लाखों रुपये की ठगी की है। जब तक पीड़ित को ठगी का पता चला तब तक उसके अलग-अलग तीन बैंक खातों से दो लाख 12 हजार की रकम उड़ चुकी थी। भामियां रोड स्थित गार्डन सिटी निवासी एमडी मकसूद आलम ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस को दी। साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने मकसूद आलम की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों का पता लगाने में जुटी है।

मकसूद आलम ने पुलिस को बताया कि उसने फ्लिपकार्ट पर कुछ सामान ऑनलाइन ऑर्डर किया था। उसे सामान सही नहीं पहुंचा तो उसने उक्त ऑर्डर कैंसिल कर दिया। कुछ दिन बाद उसे फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को फ्लिपकार्ट कंपनी के कस्टमर केयर एडवाइजर बताया। आरोपी ने ऑर्डर कैंसिल करने के पैसे गूगल पे के जरिये वापस करने की बात कही। जब गूगल पे चेक किया गया तो आरोपी ने अलग अलग खातों से 2 लाख 12 हजार 500 रुपये निकाल लिए। जब तक मकसूद आलम कुछ कर पाते पैसे निकल चुके थे। उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस के पास की। 

शेयर ट्रेडिंग के नाम पर की 25 लाख रुपये की ठगी

दुगरी निवासी पुनीत सूद की शिकायत पर थाना साइबर क्राइम की टीम ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुनीत सूद द्वारा पुलिस के पास दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक वाट्सअप पर सीआईएवी नाम से अलग अलग ग्रुप बने थे। आरोपियों ने वाट्सअप के जरिए एप्लीकेशन डाऊनलोड करवा कर शेयर ट्रेडिंग के नाम पर उसके खाते से 25 लाख 62 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर डाली। जब तक पुनीत को पता चला पैसे निकल चुके थे और उसने अब शिकायत पुलिस के पास की है।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News

Advertising