ऑक्सीजन समस्या समाप्त, 9 प्लांट्स से मरीजों को बचाने के हो रहे उपाय | Oxygen problem ended Measures being taken save patients 9 plants | News 4 Social

6
ऑक्सीजन समस्या समाप्त, 9 प्लांट्स से मरीजों को बचाने के हो रहे उपाय | Oxygen problem ended Measures being taken save patients 9 plants | News 4 Social


ऑक्सीजन समस्या समाप्त, 9 प्लांट्स से मरीजों को बचाने के हो रहे उपाय | Oxygen problem ended Measures being taken save patients 9 plants | News 4 Social

झांसीPublished: Jan 01, 2024 03:18:57 pm

झांसी जिले में कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा ने नौ ऑक्सीजन प्लांट्स स्थापित किए हैं। इनमें महानगर के जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, कैंट अस्पताल और रेलवे अस्पताल को शामिल किया गया है, साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्लांट्स लगाए गए हैं। इससे जिले में किसी भी मरीज को ऑक्सीजन की कमी के कारण परेशानी नहीं होगी।

9 plants are making oxygen to fight the epidemic in Jhansi

झांसी में महामारी से लड़ने के लिए 9 प्लांट बना रहे ऑक्सीजन – फोटो : सोशल मीडिया

कोरोना की बढ़ती आहट से स्वास्थ्य महकमा अपनी सभी चिकित्सा व्यवस्था चाक-चौबंद करने में जुटा है। कोरोना काल में जिले में अलग-अलग जगहों पर 9 ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए थे। इनमें महानगर में स्थित जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलिज, कैण्ट अस्पताल और रेलवे अस्पताल में प्लांट लगे हैं, जबकि ग्रामीण इलाकों में रानीपुर, समथर, गरौठा, बरुआसागर और बड़ागांव के सीएचसी पर भी प्लांट लगाए गए थे। यदि कोरोना बढ़ता है तो प्राणवायु के लिए लोगों को दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा।