ऐसा होता तो बेहतर रहता…हरभजन भारत की T20 WC तैयारी से क्यों हैं थोड़े खफा? IPL 2024 के शेड्यूल पर कही बड़ी बात

7
ऐसा होता तो बेहतर रहता…हरभजन भारत की T20 WC तैयारी से क्यों हैं थोड़े खफा? IPL 2024 के शेड्यूल पर कही बड़ी बात


ऐसा होता तो बेहतर रहता…हरभजन भारत की T20 WC तैयारी से क्यों हैं थोड़े खफा? IPL 2024 के शेड्यूल पर कही बड़ी बात

ऐप पर पढ़ें

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच दो मई को खेला जाएगा जबकि भारतीय टीम पांच मई को अपने अभियान की शुरुआत करेगी। हरभजन सिंह भारत की वर्ल्ड कप तैयारियों से थोड़े खफा हैं। हरभजन को लगता है कि अगर भारतीय खिलाड़ी आईसीसी टूर्नामेंट से पहले किसी बड़ी टीम के खिलाफ कोई सीरीज खेलती तो बेहतर रहता। भारतीय खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल 2024 में खेल रहे हैं। आईपीएल के 17वें सीजन का फाइनल 26 मई को होगा। जिन खिलाड़ियों की टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएंगी, वो 24 मई को टी20 वर्ल्ड कप के लिए रवाना होंगे जबकि बाकी फाइनल के बाद फ्लाइट पकड़ेंगे।

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के मद्देनजर इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल प्लेऑफ के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। जोस बटलर, फिल साल्ट और विल जैक्स जैसे खिलाड़ी अपने देश रवाना हो चुके हैं। इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान से चार मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ना है। यह सीरीज 22 मई को शुरू होगी। पाकिस्तान टीम अभी तीन टी20 मैचों के लिए आयरलैंड दौरे पर है। हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स के ‘प्रेस रूम’ शो में कहा, ”मुझे लगता है कि इस आईपीएल शेड्यूल के साथ, सभी खिलाड़ियों का एकसाथ कुछ मैचों में खेलना बहुत मुश्किल है। लेकिन हां, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले हमारे पास अमेरिका में दो गेम हैं।”

उन्होंने आगे कहा, ”मेरा मानना है कि खिलाड़ियों लिए 4-5 मैच खेलना बेहतर होता। अमेरिका में इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया जैसी किसी शीर्ष टीम के खिलाफ इकट्ठा खेलना उन परिस्थितियों से अभ्यस्त होने में मददगार होता। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। लेकिन अब हमारे पास जो भी छोटी विंडो है, उन दो गेम में हमें आगे बढ़ते हुए इसका सबसे अच्छा उपयोग करना होगा। जब आप वर्ल्ड कप, वर्ल्ट टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) या कोई भी बड़ा टूर्नामेंट खेल रहे हों, उससे पहले अगर टीम 10-15 दिन इकट्ठा खेल ले तो यह हमेशा बेहतर होता है।” भारत को टी20 वर्ल्ड कप में अपने सभी लीग मैच अमेरिका में खेलने हैं। भारत की पहली टक्कर आयरलैंड से है। टीम इंडिया 9 जून को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से टकराएगी।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। रिजर्व प्लेयर्स- रिंकू सिंह, खलील अहमद, शुभमन गिल, आवेश खान।



Source link