एसएस राजामौली फिर करेंगे ‘बाहुबली’ और ‘RRR’ जैसा धमाका, महेश बाबू की पैन इंडिया मूवी को लेकर किया बड़ा खुलासा h3>
‘बाहुबली’ और ‘RRR’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बना चुके डायरेक्टर एसएस राजामौली की अगली फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार वो साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू संग पैन इंडिया मूवी बनाने जा रहे हैं। ये खबर पहले ही आ चुकी है, लेकिन उन्होंने हाल ही में खुलासा किया है कि फिल्म का जॉनर क्या होगा। फिल्म के जॉनर के बारे में जानकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, क्योंकि राजामौली एक बार फिर ‘बाहुबली’ और ‘RRR’ जैसा धमाका करने जा रहे हैं।
एसएस राजामौली की पिछली मूवी RRR बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी। इसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर लीड रोल में थे। फिल्म में आलिया भट्ट और अजय देवगन ने भी अहम भूमिका निभाई थी। इससे पहले उन्होंने प्रभास के साथ ‘बाहुबली’ जैसी एपिक मूवी बनाई। इसका दूसरा पार्ट भी उतना ही हिट रहा। अब उनकी तीसरी फिल्म महेश बाबू के साथ है।
राजामौली ने कहा- अगली फिल्म एक ग्लोबट्रोटिंग एक्शन एडवेंचर होगी
Rajamouli ने हाल ही में USA में एक फिल्म फेस्टिवल अटेंड किया, जहां RRR सहित कई उनकी कई फिल्में दिखाई गईं। इस दौरान उनसे फिल्म के जॉनर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘महेश बाबू के साथ मेरी अगली फिल्म एक ग्लोबट्रोटिंग एक्शन एडवेंचर होगी।’ इससे साफ जाहिर होता है कि उन्होंने दुनियाभर में अलग-अलग जगहों में सेट की गई कहानी पर काम करना शुरू कर दिया है। महेश बाबू को इस तरह की एक्शन से भरपूर मूवी में देखना दिलचस्प होगा।
ट्विटर पर ट्रेंड में आए राजामौली और महेश बाबू
जैसे ही ये खबर सामने आई, ट्विटर पर #SSRajamouli और #MaheshBabu ट्रेंड होने लगा। फैंस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। राजामौली की एक और एक्शन मूवी के बारे में जानकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। देखिए लोगों के ट्वीट:
तैयार हो जाएं…
साउथ फिल्म इंडस्ट्री और एसएस राजामौली की एक और धमाकेदार पेशकश देखने के लिए तैयार हो जाइए।
राजामौली ने कहा तो बेशक कुछ बड़ा ही होगा
पैन वर्ल्ड मूवी लोडिंग…
इसी साल शुरू होनी थी शूटिंग
राजामौली ने काफी पहले ही बता दिया था कि वो महेश बाबू को डायरेक्टर करेंगे। फिल्म को केएल नारायण द्वारा निर्मित किया जाएगा। इसकी शूटिंग RRR के बाद शुरू होगी। ये भी बताया गया था कि साल 2022 में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी। फैंस का कहना है कि तेलुगु के सबसे बड़े डायरेक्टर और तेलुगु के सबसे बड़े एक्टर का साथ में आना, वाकई में दिलचस्प होगा।
एसएस राजामौली की पिछली मूवी RRR बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी। इसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर लीड रोल में थे। फिल्म में आलिया भट्ट और अजय देवगन ने भी अहम भूमिका निभाई थी। इससे पहले उन्होंने प्रभास के साथ ‘बाहुबली’ जैसी एपिक मूवी बनाई। इसका दूसरा पार्ट भी उतना ही हिट रहा। अब उनकी तीसरी फिल्म महेश बाबू के साथ है।
राजामौली ने कहा- अगली फिल्म एक ग्लोबट्रोटिंग एक्शन एडवेंचर होगी
Rajamouli ने हाल ही में USA में एक फिल्म फेस्टिवल अटेंड किया, जहां RRR सहित कई उनकी कई फिल्में दिखाई गईं। इस दौरान उनसे फिल्म के जॉनर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘महेश बाबू के साथ मेरी अगली फिल्म एक ग्लोबट्रोटिंग एक्शन एडवेंचर होगी।’ इससे साफ जाहिर होता है कि उन्होंने दुनियाभर में अलग-अलग जगहों में सेट की गई कहानी पर काम करना शुरू कर दिया है। महेश बाबू को इस तरह की एक्शन से भरपूर मूवी में देखना दिलचस्प होगा।
ट्विटर पर ट्रेंड में आए राजामौली और महेश बाबू
जैसे ही ये खबर सामने आई, ट्विटर पर #SSRajamouli और #MaheshBabu ट्रेंड होने लगा। फैंस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। राजामौली की एक और एक्शन मूवी के बारे में जानकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। देखिए लोगों के ट्वीट:
तैयार हो जाएं…
साउथ फिल्म इंडस्ट्री और एसएस राजामौली की एक और धमाकेदार पेशकश देखने के लिए तैयार हो जाइए।
राजामौली ने कहा तो बेशक कुछ बड़ा ही होगा
पैन वर्ल्ड मूवी लोडिंग…
इसी साल शुरू होनी थी शूटिंग
राजामौली ने काफी पहले ही बता दिया था कि वो महेश बाबू को डायरेक्टर करेंगे। फिल्म को केएल नारायण द्वारा निर्मित किया जाएगा। इसकी शूटिंग RRR के बाद शुरू होगी। ये भी बताया गया था कि साल 2022 में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी। फैंस का कहना है कि तेलुगु के सबसे बड़े डायरेक्टर और तेलुगु के सबसे बड़े एक्टर का साथ में आना, वाकई में दिलचस्प होगा।