एसआई भर्ती-2021; पेपर लीक मामले में सुनवाई: कोर्ट ने RPSC चेयरमैन को फटकारा, कहा-पेपर लीक में सदस्यों के नाम, फिर भी FIR क्यों नहीं दर्ज कराई – Jaipur News

6
एसआई भर्ती-2021; पेपर लीक मामले में सुनवाई:  कोर्ट ने RPSC चेयरमैन को फटकारा, कहा-पेपर लीक में सदस्यों के नाम, फिर भी FIR क्यों नहीं दर्ज कराई – Jaipur News
Advertising
Advertising

एसआई भर्ती-2021; पेपर लीक मामले में सुनवाई: कोर्ट ने RPSC चेयरमैन को फटकारा, कहा-पेपर लीक में सदस्यों के नाम, फिर भी FIR क्यों नहीं दर्ज कराई – Jaipur News

हाईकोर्ट ने एसआई भर्ती-2021 पेपरलीक केस में आरपीएससी की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह गूंगी-बहरी हो गई है। दो-दो भर्तियों में उसके सदस्यों के नाम होने पर भी एफआईआर तक दर्ज नहीं कराई। यह क्या एक संवैधानिक संस्था है या गूंगे-बहरों की संस्था है, इस

Advertising

.

सुनवाई के दौरान जस्टिस जैन ने वीसी के जरिए पेश हुए आरपीएससी चेयरमैन (कार्यवाहक) कैलाश चंद्र मीणा को फटकार लगाते हुए कहा कि उनके दो सदस्यों का पेपर लीक में नाम शामिल होने पर भी क्या उनकी यह ड्यूटी नहीं थी कि वे इसकी एफआईआर दर्ज कराते।

Advertising

इस दौरान हाईकोर्ट ने चेयरमैन से आरपीएससी में नियुक्त होने वाले सदस्यों की चयन प्रक्रिया व उनकी योग्यता सहित मौजूदा मामले में आरोपी आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा व रामूराम राईका की योग्यता के बारे में भी पूछा। जिस पर अदालत को बताया गया कि बाबूलाल कटारा सांख्यिकी विभाग से और रामूराम राईका कॉलेज में प्रिंसिपल के पद से आरपीएससी सदस्य पद पर नियुक्त हुए थे।

कोर्टरूम लाइव

  • जस्टिस जैन : आपके सामने एसआई पेपर लीक मामला आया तो कोई एक्शन क्यों नहीं लिया, एफआईआर दर्ज क्यों नहीं कराई।
  • आरपीएससी चेयरमैन: भर्ती प्रक्रिया पूरी हो गई थी। सरकार को चयनितों की सिफारिश कर चुके थे।
  • जस्टिस जैन: आपके सदस्य दो-दो भर्तियों के पेपर लीक में थे। आपने कुछ नहीं किया, यह किस तरह की संवैधानिक संस्था है?
  • आरपीएससी चेयरमैन : एसआई भर्ती पेपर लीक का यह मामला एसओजी देख रही थी। तब हमारे हाथ में कुछ नहीं था। इसलिए मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।

कटारा ने मोबाइल से पेपर की फोटाे खींच राईका को भेजी थी

Advertising

सुनवाई के दौरान एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने कोर्ट को पेपर लीक होने की पूरी प्रक्रिया व अनुसंधान कार्रवाई की जानकारी दी। बताया कि भर्ती के पेपर वाट्सएप पर जगदीश विश्नोई गैंग ने लीक किया था। एसओजी के पास इसकी 350 शिकायतें आई थीं। बाबूलाल कटारा के पास इसका चार्ज था और उसने अपने मोबाइल से पेपर की फोटाे खींचकर रामूराम राईका को भेजी थी।

कोर्ट ने एडीजी से पूछा… भर्ती रद्‌द करने की सिफारिश क्या डीजीपी की ओपिनियन पर की थी?

कोर्ट ने एसओजी एडीजी वीके सिंह से पूछा कि क्या भर्ती रद्द करने की फाइनल ओपिनियन देने के लिए डीजीपी ने कहा था। सिंह ने कहा कि उन्होंने खुद ही पब्लिक इन्ट्रेस्ट में भर्ती रद्द की सिफारिश की थी।

Advertising

वहीं, कोर्ट ने राज्य सरकार को कहा कि उसके पास भर्ती रद्द करने को लेकर तीन-तीन सिफारिशें आई थीं, लेकिन उन्होंने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया। इसके जवाब में राज्य सरकार के एएजी विज्ञान शाह ने कहा कि राज्य सरकार भर्ती को लेकर चल रहे अनुसंधान में नए तथ्यों का इंतजार कर रही है। शेष | पेज 6

मामले में 13 अगस्त 2024 की रिपोर्ट के बाद ही आरपीएससी सदस्यों की भूमिका का पता चला था। जिस पर अदालत ने एएजी को कहा कि सरकार को भर्ती रद्द करने की सिफारिश भेजी गई थी, उसके बाद की यदि कोई नोटशीट हो तो उसे पेश कर दें। इस दौरान प्रार्थी पक्ष की ओर से भी सीनियर एडवोकेट आरपी सिंह ने कहा कि इस मामले में एसओजी जांच से साफ है कि पेपर कई गैंग के पास गया। बड़े पैमाने पर भर्ती का पेपर लीक हुआ।

ऐसे में किसी भी सूरत में यह नहीं कहा जा सकता है कि एसआई भर्ती परीक्षा पारदर्शिता के साथ हुई है। वहीं प्रार्थियों की ओर से ईडी को पक्षकार बनाने का प्रार्थना पत्र लगाया। जिस पर अदालत ने कहा कि इसकी जरूरत नहीं है, हम पहले ही ईडी को पक्षकार बनाने के लिए कह चुके हैं। अदालत ने सभी पक्षों को सुनकर मामले की सुनवाई बुधवार को भी जारी रखी है।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News

Advertising