एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सचिन यादव ने सिल्वर जीता: जेवलिन इवेंट में 85.16 मीटर का पर्सनल बेस्ट थ्रो किया; पाकिस्तान के अरशद नदीम के नाम गोल्ड

3
एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सचिन यादव ने सिल्वर जीता:  जेवलिन इवेंट में 85.16 मीटर का पर्सनल बेस्ट थ्रो किया; पाकिस्तान के अरशद नदीम के नाम गोल्ड
Advertising
Advertising

एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सचिन यादव ने सिल्वर जीता: जेवलिन इवेंट में 85.16 मीटर का पर्सनल बेस्ट थ्रो किया; पाकिस्तान के अरशद नदीम के नाम गोल्ड

  • Hindi News
  • Sports
  • Sachin Yadav Won Silver In Asian Athletics Championship NEWS 4 SOCIALUpdate

साउथ कोरिया1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
Advertising

सचिन यादव का जन्म 25 अक्टूबर 1999 को उत्तरप्रदेश में हुआ था।

एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत के सचिन यादव ने जेवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। शनिवार को जेवलिन इवेंट में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 86.40 मीटर का आखिरी थ्रो फेंककर गोल्ड जीता।

Advertising

साउथ कोरिया के गुमी में हो रहे टूर्नामेंट में भारत पॉइंट्स टेबल के दूसरे स्थान पर हैं। देश के 8 गोल्ड, 10 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज सहित 24 मेडल हो गए हैं। शुरुआत में भारत के सचिन यादव मेडल की दौड़ से बाहर रहे, लेकिन उन्होंने अंतिम 2 थ्रो में 83.03 मीटर और 85.16 मीटर के साथ सिल्वर मेडल जीता। सचिन के अलावा, यशवीर सिंह 82.57 मीटर के अपने पर्सनल बेस्ट थ्रो के साथ 5वें स्थान पर रहे।

सचिन-यशवीर वर्ल्ड चैंपियनशिप क्वालीफिकेशन मार्क तक नहीं पहुंचे

Advertising

सचिन यादव और यशवीर सिंह अपने पर्सनल बेस्ट थ्रो के बावजूद वर्ल्ड चैंपियनशिप क्वालीफिकेशन मार्क तक नहीं पहुंच पाए। इसके लिए एथलीट को मिनिमम 85.50 मीटर थ्रो की आवश्यकता होती है।

पेरिस के बाद अरशद का पहला टूर्नामेंट

पेरिस ओलिंपिक 2024 में गोल्ड जीतने के बाद अरशद नदीम की यह पहली प्रतियोगिता थी। उन्होंने 86.34 मीटर के थ्रो के साथ हीट में टॉप स्थान हासिल करके इस स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। फाइनल में, अरशद के पहले दो थ्रो निराशाजनक रहे, लेकिन उन्होंने दिन के अपने तीसरे थ्रो के साथ 85 मीटर का आंकड़ा पार कर लिया।

Advertising

इसके बाद से, वे बढ़त में बने रहे और गोल्ड जीता। वहीं नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग इवेंट के लिए इस टूर्नामेंट को छोड़ने का फैसला किया। नीरज ने हाल ही में दोहा डायमंड लीग में 90 मीटर का आंकड़ा पार किया था।

अरशद नदीम ने 86.40 मीटर का थ्रो किया।

अनिमेष ने ब्रॉन्ज अपने नाम किया

भारत के अनिमेष कुजूर ने शनिवार को 26वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेंस 200 मीटर के फाइनल में ब्रॉन्ज मेडल जीता। वहीं, विथ्या रामराज ने महिलाओं की 400 मीटर हर्डल रेस में ब्रॉन्ज अपने नाम किया।

कुजूर ने पुरुषों की 200 मीटर दौड़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए 20.32 सेकेंड का नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया। इस 21 साल के प्लेयर ने 20.40 सेकेंड का अपना पिछला रिकॉर्ड बेहतर किया, जो उन्होंने इस साल की शुरुआत में राष्ट्रीय फेडरेशन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बनाया था। जापान के तोवा उजावा ने 20.12 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक, जबकि सऊदी अरब के अब्दुलअजीज अताफी (20.31 सेकेंड) ने सिल्वर जीता।

खबरें और भी हैं…
Advertising