एलिमिनेटर, GT Vs MI फैंटेसी-11: सुदर्शन-गिल ने मिलकर 1300+ रन बनाए, कृष्णा के 23 विकेट, हार्दिक-सूर्या दिला सकते हैं पॉइंट्स; जानिए किसे चुनें कप्तान?

0
एलिमिनेटर, GT Vs MI फैंटेसी-11:  सुदर्शन-गिल ने मिलकर 1300+ रन बनाए, कृष्णा के 23 विकेट, हार्दिक-सूर्या दिला सकते हैं पॉइंट्स; जानिए किसे चुनें कप्तान?
Advertising
Advertising

एलिमिनेटर, GT Vs MI फैंटेसी-11: सुदर्शन-गिल ने मिलकर 1300+ रन बनाए, कृष्णा के 23 विकेट, हार्दिक-सूर्या दिला सकते हैं पॉइंट्स; जानिए किसे चुनें कप्तान?

स्पोर्ट्स डेस्क4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
Advertising

IPL 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। मैच मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। आज जो टीम हारेगी उसका सफर यहीं खत्म हो जाएगा और जीतने वाली टीम क्वालिफायर-2 खेलेगी।

Advertising

स्टोरी में जानिए PBKS Vs RCB की फैंटेसी टीम…

बेयरस्टो को चुन सकते हैं विकेटकीपर

जॉनी बेयरस्टो IPL-2024 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। इसके बाद मुंबई इंडियंस के ओपनर रायन रिकेलटन के नेशनल ड्यूटी की वजह से साउथ अफ्रीका वापस लौट जाने की वजह से उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर जॉनी बेयरस्टो को 5 करोड़ 25 लाख में टीम में शामिल किया है। बेयरस्टो ने IPL में अब तक 50 मैचों में 1589 रन बनाए हैं। उन्होंने एक शतक भी लगाया है। सुदर्शन, गिल, सूर्या और रोहित चुने बैटर्स

  • साई सुदर्शन: IPL के इस सीजन के हाईएस्ट स्कोरर सुदर्शन 14 मैचों में 679 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस दौरान एक शतक और 5 फिफ्टी लगाई है।
  • शुभमन गिल: टूर्नामेंट के सेकेंड टॉप स्कोरर और गुजरात के कप्तान गिल शानदार फॉर्म में हैं। वे अब तक 649 रन बना चुके हैं।
  • सूर्यकुमार यादव: MI के सीजन में टॉप स्कोरर सूर्या अब तक 14 मैच में 640 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 5 फिफ्टी भी लगाई है।
  • रोहित शर्मा: मुंबई के ओपनर रोहित सीजन में 329 रन बना चुके हैं। उनका बेस्ट नाबाद 76 रन है।
Advertising

ऑलराउंडर्स में हार्दिक, अरशद और सैंटनर के नाम

  • हार्दिक पंड्या: मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या बल्ले और बॉल दोनों से शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने अब तक 187 रन और 13 विकेट लिए हैं।
  • मिचेल सैंटनर: सैंटनर अब तक मुंबई के लिए अहम मौकों में 9 विकेट ले चुके हैं। उन्हें टीम में लिया जा सकता है।
  • अरशद खान: गुजरात के अरशद खान ने इस सीजन बड़े प्लेयर्स के विकेट लिए हैं। वे 6 विकेट चटका चुके हैं।

बॉलर्स में बुमराह, प्रसिद्ध और बोल्ट को चुनिए

  • जसप्रीत बुमराह: मुंबई के लिए बुमराह ने इस सीजन 10 मैच खेलकर 17 विकेट लिए हैं। उनका बेस्ट 22 रन देकर 4 विकेट हैं।
  • प्रसिद्ध कृष्णा: टूर्नामेंट के सेकेंड टॉप विकेट टेकर प्रसिद्ध अब तक 23 विकेट ले चुके हैं।
  • ट्रेंट बोल्ट: मुंबई के हाईएस्ट विकेट टेकर बोल्ट ने 19 विकेट चटकाए हैं। उनका इस सीजन में बेस्ट 26 रन देकर 4 विकेट लिए हैं।

सुदर्शन को कप्तान बना सकते हैं

Advertising

गुजरात-मुंबई के मैच में आप साई सुदर्शन को कप्तान और हार्दिक पंड्या को उप कप्तान बना सकते हैं। रिस्की ऑप्शन के तौर पर मुंबई के पेसर दीपक चाहर और गुजरात के उप-कप्तान राशिद खान को चुना जा सकता है।

खबरें और भी हैं…
Advertising