एमपी में 2 मार्च को आएगी न्याय यात्रा, कई जगहों पर जनसभाएं, जानिए कितने दिन रहेंगे राहुल गांधी | Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra in MP | News 4 Social h3>
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बताया न्याय यात्रा 2 मार्च से 6 मार्च तक एमपी में रहेगी। मंगलवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय (PCC) में हुई बैठक में राहुल की यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने यह बैठक ली। उन्होंने यात्रा की तैयारियों को लेकर बनाई गई समितियों के सदस्यों और रूट में आने वाले जिलों के वरिष्ठ नेताओं से वन-टू-वन चर्चा की।
यह भी पढ़ें – तख्त पर एक करवट सोते थे आचार्य, दवा तक का कर दिया था त्याग, जानिए कैसे बीता बचपन न्याय यात्रा के दौरान ग्वालियर, ब्यावरा और रतलाम में राहुल गांधी की बड़ी सभाएं हो सकती हैं। हालांकि, राहुल गांधी की जनसभाओं को लेकर अभी चर्चा हो रही है।
Advertising
राहुल की यात्रा का पूरा कार्यक्रम
2 मार्च को धौलपुर से एमपी के मुरैना में प्रवेश करेगी। यहां से ग्वालियर, बामौर होते हुए घाटीगांव पहुंचेगी। 3 मार्च को घाटीगांव से मोहना, शिवपुरी, कोलारस होते हुए बदरवास के पास रात्रि विश्राम होगा। 4 मार्च को बदरवास से बमोरी, गुना, राघौगढ़, बीनागंज होते हुए ब्यावरा के पास रात्रि विश्राम करेगी। 5 मार्च को ब्यावरा से शुरू होकर पचोर, सारंगपुर, शाजापुर, मक्सी होते हुए उज्जैन में रात्रि विश्राम करेगी। 6 मार्च को उज्जैन से शुरू होकर बड़नगर, बदनावर रतलाम, सैलाना होते हुए दोबारा राजस्थान में प्रवेश करेगी।
यह भी पढ़ें— आफत लाया चक्रवात, बिगड़ा मौसम, 18-19-20 फरवरी को घर में रहना पड़ेगा! बनाई 22 कमेटी
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के संचालन के लिए एमपी में कांग्रेस ने 22 कमेटियों का गठन किया है। इन कमेटियों में करीब 50 नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है।
प्लानिंग कमेटी-
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा
सुरेश पचौरी
कांतिलाल भूरिया
अरुण यादव
डॉ. गोविंद सिंह
अजय सिंह
सांसद नकुल नाथ
राजमणि पटेल
ओमकार मरकाम
कमलेश्वर पटेल
सत्य नारायण पटेल
नीलांशु चतुर्वेदी कम्युनिकेशन कमेटी-
रवि जोशी
अशोक सिंह
विशाल पटेल
Advertising
रूट कमेटी –
प्रियव्रत सिंह
विपिन बानखेड़ी पब्लिसिटी कमेटी –
सचिन यादव
भूपेन्द्र गुप्ता मीडिया कमेटी-
केके मिश्रा
अभय दुबे सोशल मीडिया कमेटी-
अभय तिवारी
अभिनव बारोलिया सिविल सोसायटी कॉर्डिनेशन कमेटी-
मीनाक्षी नटराजन कंट्रोल रूम कमेटी-
चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी
यह भी पढ़ें— तीन दर्जन बड़े नेताओं के साथ बीजेपी में जाएंगे कमलनाथ! ऐसे रोक रही कांग्रेस
मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News
Advertising
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बताया न्याय यात्रा 2 मार्च से 6 मार्च तक एमपी में रहेगी। मंगलवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय (PCC) में हुई बैठक में राहुल की यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने यह बैठक ली। उन्होंने यात्रा की तैयारियों को लेकर बनाई गई समितियों के सदस्यों और रूट में आने वाले जिलों के वरिष्ठ नेताओं से वन-टू-वन चर्चा की।
राहुल की यात्रा का पूरा कार्यक्रम
2 मार्च को धौलपुर से एमपी के मुरैना में प्रवेश करेगी। यहां से ग्वालियर, बामौर होते हुए घाटीगांव पहुंचेगी। 3 मार्च को घाटीगांव से मोहना, शिवपुरी, कोलारस होते हुए बदरवास के पास रात्रि विश्राम होगा। 4 मार्च को बदरवास से बमोरी, गुना, राघौगढ़, बीनागंज होते हुए ब्यावरा के पास रात्रि विश्राम करेगी। 5 मार्च को ब्यावरा से शुरू होकर पचोर, सारंगपुर, शाजापुर, मक्सी होते हुए उज्जैन में रात्रि विश्राम करेगी। 6 मार्च को उज्जैन से शुरू होकर बड़नगर, बदनावर रतलाम, सैलाना होते हुए दोबारा राजस्थान में प्रवेश करेगी।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के संचालन के लिए एमपी में कांग्रेस ने 22 कमेटियों का गठन किया है। इन कमेटियों में करीब 50 नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है।
प्लानिंग कमेटी-
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा
सुरेश पचौरी
कांतिलाल भूरिया
अरुण यादव
डॉ. गोविंद सिंह
अजय सिंह
सांसद नकुल नाथ
राजमणि पटेल
ओमकार मरकाम
कमलेश्वर पटेल
सत्य नारायण पटेल
नीलांशु चतुर्वेदी कम्युनिकेशन कमेटी-
रवि जोशी
अशोक सिंह
विशाल पटेल
रूट कमेटी –
प्रियव्रत सिंह
विपिन बानखेड़ी पब्लिसिटी कमेटी –
सचिन यादव
भूपेन्द्र गुप्ता मीडिया कमेटी-
केके मिश्रा
अभय दुबे सोशल मीडिया कमेटी-
अभय तिवारी
अभिनव बारोलिया सिविल सोसायटी कॉर्डिनेशन कमेटी-
मीनाक्षी नटराजन कंट्रोल रूम कमेटी-
चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी