एमपी में बीजेपी के बाद कांग्रेस अपने जिलाध्यक्ष बदलेगी: पुराने हटेंगे; दिल्ली से मंजूर होगी सूची, 2028 चुनाव की तैयारी, जीतू-उमंग कल से दौरे पर – Bhopal News

1
एमपी में बीजेपी के बाद कांग्रेस अपने जिलाध्यक्ष बदलेगी:  पुराने हटेंगे; दिल्ली से मंजूर होगी सूची, 2028 चुनाव की तैयारी, जीतू-उमंग कल से दौरे पर – Bhopal News
Advertising
Advertising

एमपी में बीजेपी के बाद कांग्रेस अपने जिलाध्यक्ष बदलेगी: पुराने हटेंगे; दिल्ली से मंजूर होगी सूची, 2028 चुनाव की तैयारी, जीतू-उमंग कल से दौरे पर – Bhopal News

मध्यप्रदेश भाजपा कोविड के कारण रुके संगठन के चुनाव करीब 5 साल बाद करा रही है। बूथ समितियों, मंडल व जिला अध्यक्षों के चुनाव हो चुके हैं। जल्द की प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव भी होंगे। बीजेपी के बाद अब कांग्रेस भी अपने जिला अध्यक्ष बदलने जा रही है। कांग्रेस

Advertising

.

ब्लॉक अध्यक्षों से लेकर जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की मंजूरी दिल्ली से ही होगी। पार्टी को मजबूती देने के लिए शीर्ष नेतृत्व प्रदेश में दौरे करेगा।

Advertising

ब्लॉक अध्यक्षों की लिस्ट फाइनल, दिल्ली से मंजूरी का इंतजार कांग्रेस सूत्रों की मानें तो ब्लॉक अध्यक्षों को लेकर जीतू पटवारी ने सभी जिला प्रभारियों और प्रदेश के सह प्रभारियों के साथ चर्चा करके लिस्ट फाइनल कर ली है। ब्लॉक अध्यक्षों के लिए दिल्ली की हरी झंडी का इंतजार है। लिस्ट पर एआईसीसी से मंजूरी मिलते ही इसे जारी कर दिया जाएगा।

कांग्रेस सूत्रों की मानें तो जीतू पटवारी ने सभी जिला प्रभारियों और प्रदेश के सह प्रभारियों के साथ चर्चा करके लिस्ट फाइनल कर ली है।

3 साल पुराने जिला अध्यक्ष बदले जाएंगे कांग्रेस लगभग सभी जिला अध्यक्ष बदलने जा रही है। हालांकि किन अध्यक्षों को दोबारा मौका मिलेगा, ये अभी साफ नहीं है। जो जिला अध्यक्ष तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं, उनकी जगह नए अध्यक्ष की नियुक्ति होना तय है। संभावित नामों पर स्थानीय नेताओं, जिला प्रभारियों, सह प्रभारियों से फीडबैक लेकर पीसीसी चीफ ने नामों की लिस्ट तैयार की है। हालांकि कुछ जिलों में चर्चा अभी बाकी है। इसे भी जल्दी फाइनल करके दिल्ली भेजा जाएगा।

Advertising

लोकसभा के बाद से 5 जिलों में अध्यक्ष ही नहीं रायसेन, कटनी, रतलाम ग्रामीण में लोकसभा चुनाव से ही जिला अध्यक्ष नहीं हैं। खंडवा शहर और ग्रामीण अध्यक्षों को हाल ही में हटाया गया है। ऐसे में इन जिलों में संगठन को मजबूत करने के लिए जिला अध्यक्षों से लेकर ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर स्थानीय नेता और कार्यकर्ता लगातार मांग कर रहे हैं।

जीतू विंध्य तो उमंग बुन्देलखंड के दौरे पर जाएंगे कांग्रेस अपने खोए हुए जनाधार को मजबूत करने में जुट गई है। पटवारी 2028 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे हैं। 11 फरवरी से जीतू पटवारी विंध्य के दौरे पर जाएंगे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी तीन दिनों तक बुन्देलखंड का दौरे करेंगे। दोनों नेता तीन दिनों तक विधानसभा वार कार्यकर्ताओं की बैठकें, प्रेस कॉन्फ्रेंस और जनसमस्याएं सुनेंगे।

उमंग 3 दिन में बुन्देलखंड के 5 जिले कवर करेंगे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बुन्देलखंड दौरे के तीन दिनों में 5 जिलों में जाएंगे। वह विदिशा, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह का दौरा करने के बाद वे भोपाल लौटेंगे।

Advertising

ये भी खबर पढ़ें…

बीजेपी के 24 जिला अध्यक्ष ब्राह्मण-वैश्य; सिर्फ 7 महिलाओं को मौका

बीजेपी ने 9 अलग-अलग चरणों में 62 संगठनात्मक जिलों के अध्यक्षों के नाम घोषित किए हैं। सबसे पहले 12 जनवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिलों के अध्यक्ष घोषित किए गए थे। अब पार्टी के 62 में से 24 जिला अध्यक्ष ब्राह्मण और वैश्य समुदाय से हैं। 25 ओबीसी चेहरों को मौका दिया गया है। केवल 11 फीसदी यानी 7 महिलाओं को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। खास बात ये है कि बीजेपी ने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए जो क्राइटेरिया तय किए थे, उनका पूरी तरह पालन नहीं हुआ। पढ़िए पूरी खबर।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising