एमपी में आज से शुरू होगा विकास पर्व, जानें नारायण त्रिपाठी ने क्यों लिखा सीएम शिवराज को लेटर
MP Top 10 News: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए नरेन्द्र सिंह तोमर को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में विकास पर्व की शुरुआत की जाएगी। इस एक महीने के पर्व में पूरे प्रदेश को कई सौगातें दी जाएंगी। वहीं, राज्य में बारिश का भी अलर्ट है।
भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को बड़ी जिम्मेदारी दी है। नरेन्द्र सिंह तोमर को चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक बनाया गया है। राज्य में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। वहीं, दूसरी तरफ राज्य में हो रही भारी बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ के हालत बन गए हैं। भारी बारिश के कारण लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आइए जानते हैं मध्यप्रदेश की टॉप 10 खबरें।
आज से होगी विकास पर्व की शुरुआत
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 16 जुलाई से 14 अगस्त तक पूरे प्रदेश में विकास पर्व मनाया जाएगा। इस दौरान प्रदेश के सभी जिलों में व्यापक पैमाने पर विकास कार्यों का लोकार्पण/भूमि-पूजन होगा। साथ ही जन-सेवा यात्राएं, जन-संवाद, हितग्राही सम्मेलन होंगे। प्रदेश में लगभग 2 लाख करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण/भूमि-पूजन होगा। 7245 करोड़ की 15 सिंचाई परियोजनाओं का लोकार्पण।
ऑनलाइन नाम जुड़वा सकते हैं वोटर्स
मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए मतदाताओं को ऑनलाइन सुविधा भी प्रदान की गई है। कोई भी व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकता है। इसके लिए संबंधित व्यक्ति को भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल voters.eci.gov.in पर जाना होगा।
सीएम ने जाना युवाओं का फीडबैक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शासकीय महाविद्यालय आष्टा में मुख्यमंत्री युवा इन्टर्नशिप प्रोग्राम के युवाओं (जनसेवा मित्र) से संवाद किया। उन्होंने युवाओं से फील्ड में कार्य करने के अनुभव जाने। युवाओं ने फील्ड के अपने अनुभवों को मुख्यमंत्री के साथ साझा किया और ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं के संचालन संबंधी जानकारी दी। सीएम ने कहा- शासन की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाना भी एक सेवा है।
कर्मचारियों को नहीं आने देंगे कमी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार ने कर्मचारी हितैषी निर्णय लिए हैं। कर्मचारियों को वित्तीय कठिनाइयां नहीं होने दी जाएंगी। राज्य सरकार ने महंगाई भत्ता धीरे-धीरे बढ़ाकर केंद्र के समान 42 प्रतिशत कर दिया है। यह महंगाई भत्ता जनवरी से तीन किश्त में दिया जाएगा। केंद्र के समान महंगाई भत्ता देने के लिए आभार व्यक्त करने आए कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे।
केन्द्रीय मंत्री को मिली जिम्मेदारी
बीजेपी ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को बड़ी जिम्मेदारी दी है। तोमर को इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक बनाया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पत्र जारी कर उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी है। बता दें कि नरेन्द्र सिंह तोमर मुरैना संसदीय सीट से सांसद हैं और पार्टी के सीनियर लीडर हैं।
नेहा राठौर के खिलाफ महिला मोर्चा का प्रदर्शन
लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ बीजेपी की महिला मोर्चा ने हमला बोला है। नेहा राठौर के नये गाने ‘‘एमपी में का बा’’ को लेकर सुर्खियों में हैं। बीजेपी महिला मोर्चा की नेताओं का कहना है कि इस गाने के जरिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अपमान किया गया है। इंदौर में भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और कार्रवाई करने की मांग की।
मैहर विधायक ने सीएम को लिखा लेटर
मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने सीएम को पत्र लिखा है। विधायक ने हाल ही में भोपाल में रीवा निवासी विश्वकर्मा परिवार द्वारा सामूहिक आत्महत्या के मामले में ऑनलाइन ठगी करने वाली कंपनियों पर शिकंजा कंसने, मामले की जांच सीबीआई से कराने और पीड़ित परिजनों को एक करोड़ की सहायता देने की मांग की है।
फिर लगा मकान बिकने का पोस्टर
इंदौर के ट्रेजर टाउन में गुंडागर्दी और नशाखोरी से परेशान रहवासियों ने पिछले दिनों मेरा घर बिकाऊ के पोस्टर लगाए थे। वहीं, अब क्लर्क कॉलोनी में पुराने जनसंघी ने अपने मकान पर बोर्ड लगा दिया है लिखा है ‘मकान बेचना है। परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों कील ठोकने की बात को लेकर दो पड़ोसियों में विवाद हुआ था। पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच का पुराना विवाद है। जनसंघ से जुड़े अजय मिश्रा पर गुरुवार दोपहर पड़ोसी सुशील यादव ने हमला किया।
आरक्षक ने किया सुसाइड
शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के खनियांधाना थाने में पदस्थ एएसआई सुकल मरावी ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। थाने परिसर में स्थित आरक्षक के सरकारी क्वार्टर में उन्होंने सर्विस रिवाल्वर से सिर में गोली मार ली। आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। पिछोर एसडीओपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। एएसआई के परिवार को इस मामले की सूचना दी गई है।
भारी बारिश का अलर्ट
मध्यप्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने रविवार को भी ज्यादातर जिलों में बिजली गिरने के साथ-साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News
MP Top 10 News: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए नरेन्द्र सिंह तोमर को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में विकास पर्व की शुरुआत की जाएगी। इस एक महीने के पर्व में पूरे प्रदेश को कई सौगातें दी जाएंगी। वहीं, राज्य में बारिश का भी अलर्ट है।
आज से होगी विकास पर्व की शुरुआत
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 16 जुलाई से 14 अगस्त तक पूरे प्रदेश में विकास पर्व मनाया जाएगा। इस दौरान प्रदेश के सभी जिलों में व्यापक पैमाने पर विकास कार्यों का लोकार्पण/भूमि-पूजन होगा। साथ ही जन-सेवा यात्राएं, जन-संवाद, हितग्राही सम्मेलन होंगे। प्रदेश में लगभग 2 लाख करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण/भूमि-पूजन होगा। 7245 करोड़ की 15 सिंचाई परियोजनाओं का लोकार्पण।
ऑनलाइन नाम जुड़वा सकते हैं वोटर्स
मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए मतदाताओं को ऑनलाइन सुविधा भी प्रदान की गई है। कोई भी व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकता है। इसके लिए संबंधित व्यक्ति को भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल voters.eci.gov.in पर जाना होगा।
सीएम ने जाना युवाओं का फीडबैक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शासकीय महाविद्यालय आष्टा में मुख्यमंत्री युवा इन्टर्नशिप प्रोग्राम के युवाओं (जनसेवा मित्र) से संवाद किया। उन्होंने युवाओं से फील्ड में कार्य करने के अनुभव जाने। युवाओं ने फील्ड के अपने अनुभवों को मुख्यमंत्री के साथ साझा किया और ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं के संचालन संबंधी जानकारी दी। सीएम ने कहा- शासन की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाना भी एक सेवा है।
कर्मचारियों को नहीं आने देंगे कमी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार ने कर्मचारी हितैषी निर्णय लिए हैं। कर्मचारियों को वित्तीय कठिनाइयां नहीं होने दी जाएंगी। राज्य सरकार ने महंगाई भत्ता धीरे-धीरे बढ़ाकर केंद्र के समान 42 प्रतिशत कर दिया है। यह महंगाई भत्ता जनवरी से तीन किश्त में दिया जाएगा। केंद्र के समान महंगाई भत्ता देने के लिए आभार व्यक्त करने आए कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे।
केन्द्रीय मंत्री को मिली जिम्मेदारी
बीजेपी ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को बड़ी जिम्मेदारी दी है। तोमर को इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक बनाया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पत्र जारी कर उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी है। बता दें कि नरेन्द्र सिंह तोमर मुरैना संसदीय सीट से सांसद हैं और पार्टी के सीनियर लीडर हैं।
नेहा राठौर के खिलाफ महिला मोर्चा का प्रदर्शन
लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ बीजेपी की महिला मोर्चा ने हमला बोला है। नेहा राठौर के नये गाने ‘‘एमपी में का बा’’ को लेकर सुर्खियों में हैं। बीजेपी महिला मोर्चा की नेताओं का कहना है कि इस गाने के जरिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अपमान किया गया है। इंदौर में भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और कार्रवाई करने की मांग की।
मैहर विधायक ने सीएम को लिखा लेटर
मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने सीएम को पत्र लिखा है। विधायक ने हाल ही में भोपाल में रीवा निवासी विश्वकर्मा परिवार द्वारा सामूहिक आत्महत्या के मामले में ऑनलाइन ठगी करने वाली कंपनियों पर शिकंजा कंसने, मामले की जांच सीबीआई से कराने और पीड़ित परिजनों को एक करोड़ की सहायता देने की मांग की है।
फिर लगा मकान बिकने का पोस्टर
इंदौर के ट्रेजर टाउन में गुंडागर्दी और नशाखोरी से परेशान रहवासियों ने पिछले दिनों मेरा घर बिकाऊ के पोस्टर लगाए थे। वहीं, अब क्लर्क कॉलोनी में पुराने जनसंघी ने अपने मकान पर बोर्ड लगा दिया है लिखा है ‘मकान बेचना है। परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों कील ठोकने की बात को लेकर दो पड़ोसियों में विवाद हुआ था। पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच का पुराना विवाद है। जनसंघ से जुड़े अजय मिश्रा पर गुरुवार दोपहर पड़ोसी सुशील यादव ने हमला किया।
आरक्षक ने किया सुसाइड
शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के खनियांधाना थाने में पदस्थ एएसआई सुकल मरावी ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। थाने परिसर में स्थित आरक्षक के सरकारी क्वार्टर में उन्होंने सर्विस रिवाल्वर से सिर में गोली मार ली। आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। पिछोर एसडीओपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। एएसआई के परिवार को इस मामले की सूचना दी गई है।
भारी बारिश का अलर्ट
मध्यप्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने रविवार को भी ज्यादातर जिलों में बिजली गिरने के साथ-साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप