एमपी के सीएम मोहन यादव कल आएंगे पटना, ग्रैंड वेलकम करेगी बीजेपी; लालू की बढ़ेगी टेंशन?

14
एमपी के सीएम मोहन यादव कल आएंगे पटना, ग्रैंड वेलकम करेगी बीजेपी; लालू की बढ़ेगी टेंशन?
Advertising
Advertising

एमपी के सीएम मोहन यादव कल आएंगे पटना, ग्रैंड वेलकम करेगी बीजेपी; लालू की बढ़ेगी टेंशन?

ऐप पर पढ़ें

Advertising

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गुरुवार को एक दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं। वे पटना में पार्टी कार्यालय के साथ ही दो अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मध्यप्रदेश के सीएम बनने के बाद डॉ मोहन यादव का यह पहला बिहार दौरा है। श्रीकृष्ण चेतना विचार मंच के आमंत्रण पर वे बिहार आ रहे हैं। मंच की ओर से श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में उनको सम्मानित किया जाएगा। उनके बिहार आगमन को देखते हुए भाजपा ने जोरदार स्वागत की तैयारी की है। राजनीतिक जानकार बताते हैं कि मोहन यादव का चेहरा आगे कर राज्य 14 फीसदी यादव आबादी को बिहार बीजेपी अपने पाले में लाने की कोशिश में लगी है।

इस बीच भाजपा प्रवक्ता मनोज शर्मा ने कहा है कि मोहन यादव जी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में भी आ रहे हैं। तमाम कार्यकर्ता और नेता उनसे मुलाकात करेंगे। उनके आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित हैं। मोहन यादव एक कार्यकर्ता थे और मुख्यमंत्री बने हैं। भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि लालू यादव के वोट बैंक को हम साधने में कामयाब होंगे। बता दें कि बिहार में यादव जाति लालू यादव के हार्डकोर वोटर माने जाते हैं। किसी समय राज्य में आरजेडी के 15 साल के एकछत्र राज के पीछे भी यादव जाति का बहुत बड़ा रोल रहा था। अब बीजेपी की नजर सूबे की 14 फीसदी यादव जाति पर है। यदि बीजेपी अपने प्लान में कामयाबी हुई तो लालू की पार्टी के लिए काफी तगड़ा झटका माना जाएगा। 

Advertising

मोहन यादव 18 जनवरी को  प्रातः 11 बजे पटना हवाई अड्डे पर पहुंचेगे, जहां पूरे बिहार से आए समाज के प्रबुद्धजन उनका भव्य स्वागत करेगे। पटना हवाई अड्डा से जुलूस की शक्ल मे मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पहुंचेगे जहां श्री कृष्ण चेतना विचार मंच के बैनर तले समाज के विभिन्न क्षेत्र से आए लोग उनका अभिनंदन करेंगे। अभिनंदन समारोह के पश्चात मध्यप्रदेश के सीएम भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहुंचेगे, जहां वे भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों से परिचयात्मक मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन ) मंदिर जाएंगे जहां वे भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना करेंगे और आशीर्वाद लेंगे। मुख्यमंत्री अपने एकदिवसीय दौरे के समापन के बाद संध्याकाल भोपाल को प्रस्थान करेंगे।  

होर्डिंग व बैनर-पोस्टर लगाए गए

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के सम्मान मे पटना की सड़कों पर होर्डिंग, बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं। समाज के लोगों द्वारा उनके स्वागत में कई स्थानों पर तोरणद्वार बनवाए गए हैं। शहर के जिन मार्गों से मध्यप्रदेश के सीएम को गुजरना है, उन सड़कों को दुल्हन की तरह सजाया गया है।  

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Advertising