एबीवीपी के स्थापना दिवस पर विभिन्न विधाओं में विजेता प्रतिभागी पुरस्कृत

4
एबीवीपी के स्थापना दिवस पर विभिन्न विधाओं में विजेता प्रतिभागी पुरस्कृत

एबीवीपी के स्थापना दिवस पर विभिन्न विधाओं में विजेता प्रतिभागी पुरस्कृत

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 76वें स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य गौरव गाथा यात्रा निकाली गयी। यह यात्रा एसबीएसएस कॉलेज से प्रारंभ होकर स्वामी विवेकानंद चौक, कचहरी चौक, नगर थाना, सदर अस्पताल, मुख्य मार्केट ,कर्पूरी स्थान, पटेल चौक होते हुए जीडी कॉलेज में समाप्त हुई। सर्वप्रथम सभी कॉलेज परिसर में झंडोत्तोलन किया गया। इसके बाद 300 की संख्या में छात्र एवं छात्रा गेरूआ वस्त्र पहने एवं शहर में विवेकानंद के संदेश के नारे लगाते हुए भ्रमण किये। इसके बाद जीडी कॉलेज के भौतिकी दीर्घा में छात्र उद्घोष एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।
ये रहे सफल प्रतिभागी

इस अवसर पर परिसर उत्सव एवं खेल कुंभ के विजेता प्रतिभागियों को मोमेंटो एवं मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 76 प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। 100 मीटर दौड़ बालक में सन्नी, पिंटू व दीपांशु, 100 मीटर दौड़ बालिका में साक्षी, प्रियम व अनन्या, 200 मीटर दौड़ बालक में सन्नी, दीपनारायण व छोटू, 200 मीटर बालिका में साक्षी, प्रियम व अनन्या, 400 मीटर दौड़ बालक में सिकंदर, पिंटू व सन्नी, 400 मीटर दौड़ बालिका में साक्षी, प्रियम व अनन्या तथा 1600 मीटर दौड़ बालक में नीलेश, चंदन व प्रह्लाद कुमार ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। हाई जंप में रामकृष्ण व छोटू ने प्रथम व द्वितीय तथा लॉन्ग जंप में रामकृष्ण, छोटू व सूरज ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

रंगोली में साक्षी प्रथम व मनीषा द्वितीय, मेंहदी में लक्ष्मी प्रथम, नेहा द्वितीय व नेहा तक्षा साक्षी कुमारी तृतीय स्थान पर रही। पेंटिंग में अनुष्का प्रथम, निक्की द्वितीय तथा मुस्कान तृतीय स्थान पर रही। भाषण में अनुराधा प्रथम, मोनिका राय द्वितीय व मिथिलेश तृतीय तथा म्यूजिक में जीतेंद्र कुमार प्रथम, मनीषा कुमारी द्वितीय व सत्यम झा तृतीय स्थान पर रहे।

इन्होंने रखे विचार

मौके पर एबीवीपी के प्रदेश सह मंत्री उत्सव पराशर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्र आंदोलन का वह सशक्त हस्ताक्षर है जिसके इतिहास में बलिदान और संघर्ष की गाथा लिखी हुई है। प्रदेश कार्यकारी परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि छात्र-छात्राएं परिषद के त्याग और अनुशासन के कारण 76 वें स्थापना दिवस को अपना पर्व मानकर मना रहे हैं। अंग्रेजी विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर कमलेश कुमार ने ज्ञान, शील और एकता के विस्तृत अर्थ को समझाया। विभाग प्रमुख विजेंद्र कुमार, जिला प्रमुख डॉ. राजाजीत, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम , नगर अध्यक्ष प्रकाश कुमार, नगर उपाध्यक्ष डॉ. अजीत कुमार ने भी विचार रखे। मौके पर नगर मंत्री अजीत कुमार, खेल शिक्षक रामाशीष, कॉलेज अध्यक्ष प्रहलाद कुमार, छोटू कुमार, दया निधान गिरी, मंगल माधव आदि थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News