एफपीओ: किसानों के सशक्तिकरण का साधन, कमिश्नर ने वर्कशॉप में कहीं ये बातें | Workshop Held in Jhansi to Strengthen FPO Boost Farmers Income | News 4 Social

6
एफपीओ: किसानों के सशक्तिकरण का साधन, कमिश्नर ने वर्कशॉप में कहीं ये बातें | Workshop Held in Jhansi to Strengthen FPO Boost Farmers Income | News 4 Social
Advertising
Advertising


एफपीओ: किसानों के सशक्तिकरण का साधन, कमिश्नर ने वर्कशॉप में कहीं ये बातें | Workshop Held in Jhansi to Strengthen FPO Boost Farmers Income | News 4 Social

एफपीओ की गतिविधियां कार्यशाला में झांसी, ललितपुर और जालौन के विभिन्न एफपीओ के निदेशक और सीईओ शामिल हुए। कार्यशाला में एफपीओ द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों पर जानकारी दी गई। बलनी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी

Advertising

झांसी से बलनी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के निदेशक श्री शशिकांत ने बताया कि उनकी कंपनी 66,000 से अधिक महिला सदस्यों के साथ काम करती है और इसका वार्षिक टर्नओवर 500 करोड़ रुपये है। ललितपुर में एफपीओ

ललितपुर से यूपी शक्ति पोर्टल पर पंजीकृत 56 एफपीओ में से 42 क्रियाशील हैं। ललितपुर में लगभग 22,000 किसान एफपीओ से जुड़े हुए हैं। जालौन में एफपीओ जालौन से गढ़गुआ एग्रीकल्चर जैब ऊर्जा एफपीओ गेहूं, मिलेट्स, चना, मटर और डकोर मटर का उत्पादन करती है।

Advertising

विशेषज्ञों की चर्चा कार्यशाला में लखनऊ से आए डॉ अमित द्विवेदी, सलाहकार, टीएसयू ने यूपी एफपीओ शक्ति पोर्टल और अविनाश शेखर, सलाहकार, टीएसयू ने कृषि प्रौद्योगिकी विषय पर चर्चा की। मार्केटिंग और एक्सपोर्ट

भूपेंद्र पाल जिला प्रबंधक नाबार्ड झांसी ने एफपीओ की संकल्पना, गठन, कार्य, मार्केटिंग और एक्सपोर्ट विषय पर विस्तृत में चर्चा की। मंडलायुक्त का निर्देश मंडलायुक्त ने मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे कुछ एफपीओ का चयन कर उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का कार्य करें।

कार्यशाला का महत्व यह कार्यशाला एफपीओ को मजबूत बनाने और उन्हें किसानों की आय बढ़ाने में मदद करने के लिए महत्वपूर्ण थी।

Advertising