एनआईटी पटना का 12वां दीक्षांत समारोह कल, 12 को मिलेगा गोल्ड

7
एनआईटी पटना का 12वां दीक्षांत समारोह कल, 12 को मिलेगा गोल्ड

एनआईटी पटना का 12वां दीक्षांत समारोह कल, 12 को मिलेगा गोल्ड


पटना। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) पटना का 12वां दीक्षांत समारोह 24 दिसंबर को एनआईटी कैंपस में होगा। इसबार 2022-23 के पास आउट 1072 छात्रों को डिग्री दी जाएगी। इसमें 694 बीटेक, 275 एमटेक और 103 पीएचडी स्कॉलर को डिग्री दी जाएगी। इसमें 864 छात्र व 208 छात्राएं शामिल हैं। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 550 से अधिक छात्रों ने पंजीयन कराया है। इस सत्र में 12 छात्र को गोल्ड मेडल दिये जाएंगे।
बीटेक में सत्र 2022-23 के ओवर ऑल ब्रांच टॉपर सिविल इंजीनियरिंग के नृपेंद्र व एमटेक में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रभात कुमार ओवर ऑल ब्रांच टॉपर हैं। इसके लिए बीटेक के 2022-23 के नृपेंद्र व एमटेक के प्रभात कुमार को प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल व डायरेक्टर गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा। इस बार 2022-23 के सिविल इंजीनियरिंग के नृपेंद्र को केएन एंड अर्जुन रोहतगी गोल्ड मेडल भी प्रदान किया जाएगा। 2022-23 के श्रेयांशी गुप्ता को इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग से बीसीई-एनआईटी पटना एलुमिनी गोल्ड मेडल व डायरेक्टर गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा। वहीं, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के कुमार हर्षित व आदिति श्रीवास्तव को सर्वश्रेष्ठ स्नातक (लड़का एवं लड़की) 2022-23 प्रदान किया जाएगा। दोनों को इंडियन बैंक एनआईटी पटना शाखा की ओर से दस हजार एक रुपये प्रदान किया जाएगा।

इसकी जानकारी गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में एनआईटी पटना के निदेशक प्रो. पीके जैन ने दी। मौके पर कुलसचिव असित नारायण, डीन छात्र कल्याण डॉ. प्रकाश चंद्रा, सहायक कुलसचिव जेपी शर्मा के साथ अन्य लोग मौजूद थे। प्रो. जैन ने बताया कि दीक्षांत कार्यक्रम के बार पूर्ववर्ती मिलन का आयोजन किया जाएगा। पूर्ववर्ती मिलन में सीएम नीतीश कुमार को भी आमंत्रित किया गया है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के पूर्व अतरिक्त मुख्य सचिव होंगे

मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश अरुण सिन्हा व कृष्ण नदी प्रबंधन बोर्ड जल शक्ति मंत्रालय के पूर्व अध्यक्ष डॉ. शैलेश कुमार श्रीवास्तव छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान करेंगे। दोनों एनआईटी पटना के पूर्ववर्ती (बैच 1980) छात्र हैं। अध्यक्षता एनआईटी पटना के बीओजी के अध्यक्ष अशोक मोदी करेंगे। एनआईटी के निदेशक प्रो. प्रदीप कुमार जैन शैक्षणिक और विभिन्न गतिविधियों के बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

1974 व 1998 के पासआउट को दिया जायेगा विशेष पदक

एनआइटी के निदेशक प्रो. पीके जैन ने बताया कि दीक्षांत समारोह के बाद 24 दिसंबर को तीन बजे से एलुमिनी मीट का आयोजन किया जाएगा। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है। समारोह में 1974 और 1998 सत्र के पासआउट लोग स्वर्ण व रजत जयंती वर्ष के मौके पर विशेष पदक से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे।

टॉपर गोल्ड मेडलिस्ट की सूची

यूजी प्रोग्राम – 2022-23

नृपेंद्र- सिविल इंजीनियरिंग- प्रेसिडेंट्स गोल्ड मेडल, डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल व केएन एंड अर्जुन रोहतगी मेडल

शिव सागर- मैकेनिकल इंजीनियरिंग – डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल

श्रेयांशी गुप्ता- इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग- डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल व बीसीइ-एनआइटीपी एल्युम्नाई गोल्ड मेडल

संदीप कुमार-कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग – डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल

सुभ्रत चतुर्वेदी- आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग – डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल

कुशाग्र बंसल -इंटीग्रेटेड एमएससी मैथ- डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल

अमित कुमार सिंह- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग- सर्टिफिकेट ऑफ एक्सिलेंस

चंदन कुमार- इंटीग्रेटेड एमएससी केमिस्ट्री- सर्टिफिकेट ऑफ एक्सिलेंस

मो. शाहजार- इंटीग्रेटेड एमएससी फिजिक्स- सर्टिफिकेट ऑफ एक्सिलेंस

पीजी प्रोग्राम – 2022-23

प्रभात कुमार -मेकेनिकल इंजीनियरिंग – प्रेसिडेंट्स गोल्ड मेडल व डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल

अजीत कुमार- सिविल इंजीनियरिंग – डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल

आनंदिता- इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनिरिंग – डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल

अमन कुमार मल्होत्रा- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग – डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल

सनोबर अशरफ- आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग – डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल

अभ्यास कुमार कनौजिया -एमसीए- डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल

वत्सल धुधियाल – कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग – सर्टिफिकेट ऑफ एक्सिलेंस

एलुमिनी गोल्ड मेडल

श्रेयांशी गुप्ता -इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनिरिंग

बेस्ट स्नातक छात्र

कुमार हर्षित- मैकेनिकल इंजीनियरिंग

अदिति श्रीवास्तव- मैकेनिकल इंजीनिरिंग

केएन रोहतगी गोल्ड मेडल

नृपेंद्र- सिविल इंजीनियरिंग

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News