एचएस प्रणय और प्रियांशु राजावत इंडिया ओपन बैडमिंटन से बाहर: विमेंस सिंगल्स में अनुपमा जीतीं; पोनप्पा जोड़ीदार के साथ अगले दौर में

1
एचएस प्रणय और प्रियांशु राजावत इंडिया ओपन बैडमिंटन से बाहर:  विमेंस सिंगल्स में अनुपमा जीतीं; पोनप्पा जोड़ीदार के साथ अगले दौर में
Advertising
Advertising

एचएस प्रणय और प्रियांशु राजावत इंडिया ओपन बैडमिंटन से बाहर: विमेंस सिंगल्स में अनुपमा जीतीं; पोनप्पा जोड़ीदार के साथ अगले दौर में

  • Hindi News
  • Sports
  • Badminton | India Open Badminton 2025 Day 2 Results Update; Hs Prannoy | Priyanshu Rajawat | Ashwini Ponnappa

नई दिल्ली58 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
Advertising

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय और प्रियांशु राजावत इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में हार गए हैं। बुधवार को नई दिल्ली में खेली जा रही इस प्रतियोगिता का दूसरा दिन था।

Advertising

राउंड ऑफ 32 में प्रियांशु को दुनिया के 7वें नंबर के खिलाड़ी जापान के कोडाइ नराओका ने 21-16, 20-22, 21-13 से हराया। जबकि एचएस प्रणय को चीनी ताइपै के सू लि यांग ने 16-21, 21-18, 21-12 से मात दी।

एचएस प्रणय को चीनी ताइपै के सू लि यांग ने 16-21, 21-18, 21-12 से हराया।

अनुपमा विमेंस सिंगल्स के दूसरे दौर में पहुंचीं प्रतियोगिता की विमेंस सिंगल्स कैटेगरी में पूर्व नेशनल चैंपियन अनुपमा उपाध्याय इस सुपर-750 प्रतियोगिता के दूसरे दौर में पहुंच गईं। उन्होंने भारत की रक्षिता श्री को 21-17, 21-18 से हराया। दोनों गोपीचंद अकादमी के ट्रेनिंग कोर्ट के बाहर अच्छी दोस्त हैं।

Advertising

सुबह के मुकाबलों में आकर्षि कश्यप को थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग ने 21-17, 21-13 से हराया। जबकि मालविका बंसोड को दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी चीन की हान युइ ने 21-16, 21-11 से हराया। दुनिया की नंबर-1 ओलिंपिक चैंपियन कोरिया की अन सि यंग ने चीनी ताइपै की चियू पिन चियान को 22-20, 21-15 से हराया।

वर्ल्ड नंबर-4 चीन की हान युइ से मुकाबले के दौरान भारत की मालविका।

तनीषा-अश्विनी की जोड़ी अगले दौर में तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने विमेंस डबल्स कैटेगरी में काव्या गुप्ता और राधिका शर्मा को 21-11, 21-12 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। ऋतुपर्णा और स्वेतापर्णा पांडा ने थाईलैंड की पी ऐमवारीस्रीसाकुल और सरिसा जानपेंग को 7-21, 21-19, 21-14 से हराया।

Advertising

शटल कॉक को प्रतिद्वंद्वी के पाले में पहुंचाने का प्रयास करती अश्विनी पोनप्पा।

———————————————

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़िए…

जोकोविच सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने

डिफेंडिंग चैंपियन नोवाक जोकोविच ने पुर्तगाल के जैमे फारिया को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के तीसरे राउंड में जगह बना ली है। सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी ने बुधवार को रॉड लेवर एरिना में फारिया को 6-1, 6-7, 6-3, 6-2 से हराया। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…
Advertising