एचएम प्रोन्नति : नये पदस्थापित एचएम स्कूल के बजाय दो माह से बीआसी में लगा रहे हाजिरी
h3>
एचएम प्रोन्नति : नये पदस्थापित एचएम स्कूल के बजाय दो माह से बीआसी में लगा रहे हाजिरी
बिंद के बकरा स्कूल का एचएम प्रभार दिलाने की 2 माह से अधिकारियों से कर रहे मिन्नत
बीईओ आचार संहिता का हवाला देकर एचएम का योगदान व प्रभार का मामला रखा है लंबित
आचार संहिता में ही सोसंदी के पूर्व एचएम पर थाने में करा दिया गया मुकदमा दर्ज
सोसंदी के नये एचएम प्रभार की लगा रहे गुहार तो पूर्व एचएम योगदान करने की मांग रहे वीरमन पत्र
बेन के कोल्हुआ, बिहारशरीफ के पलटपुरा तो बिंद के बकरा स्कूल समेत कई स्कूलों का है मामला
फोटो :
सोसंदी स्कूल : रहुई प्रखंड के सोसंदी स्कूल, जहां के पूर्व एचएम पर आचार संहिता के दौरान हुआ केस दर्ज।
बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता।
जिले में भीषण गर्मी€व देह जलाने वाली धधकती आसमानी आग के बीच हीट-वेव को लेकर 14 जून तक अलर्ट जारी किया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सन्नी सिन्हा ने बिहार के सभी विद्यालयों में 15 जून तक छुट्टी घोषित की है। विद्यालय के शिक्षकों को भी अवकाश पर रहने का आदेश दिया गया है। लेकिन, अधिकारियों की मनमानी व अनदेखी की वजह से बेन प्रखंड के कोल्हुआ मध्य विद्यालय के नये एचएम राजकुमार को स्कूल बंद होने के बावजूद बेन बीआरसी में हाजिरी लगाने की विवशता बनी हुई है। जानकारों ने बताया कि नये एचएम को 15 मार्च को प्रोन्नति संबंधित पत्र जारी किया गया है। 16 मार्च को बेन बीईओ ने स्कूल मे योगदान कराने के लिए वीरमन पत्र जारी किया। लेकिन, स्कूल में योगदान करने नहीं दिया गया।
30 मार्च को डीईओ से गुहार लगाने पर सुनवाई करने की खानापूर्ति कर दी गयी। स्कूल में योगदान नहीं कराकर बीईओ ने 3 अप्रैल को बीआरसी में ही योगदान करने का आदेश दिया। तब से स्कूल में पढ़ाने के बजाय बीआरसी में हाजिरी बना रहे हैं। हद तो यह कि भीषण गर्मी में सभी शिक्षकों को गर्मी की छुट्टी दी गयी है। और इन्हें बीआरसी में जाकर हाजिरी बनाने की विवशता बनी हुई है।
बीईओ आचार संहिता लागू होने का हवाला देकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। जबकि, इसी तरह के मामले में रहुई प्रखंड के सोसंदी स्कूल में योगदान व प्रभार मामले में ही पूर्व एचएम सुजंता कुमारी पर आचार संहिता अवधि में ही रहुई थाना में मुकदमा दर्ज करा कराया गया। कारण यह कि समय पर उन्होंने योगदान क्यों नहीं किया।
बिंद का बकरा स्कूल :
बिंद प्रखंड के बकरा मध्य विद्यालय के नये एचएम नागेश्वर चौधरी ने पूर्व एचएम युगेश्वर चौधरी पर प्रभार नहीं देने का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीईओ से लेकर डीईओ तक प्रभार दिलाने की गुहार लगा चुके हैं। बीईओ रंजीत कुमार कुछ सुनने को तैयार नहीं है। बीईओ आचार संहिता लागू होने का हवाला देकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। जबकि, इसी तरह के मामले में रहुई प्रखंड के सोसंदी स्कूल में योगदान व प्रभार मामले ही पूर्व एचएम सुजंता कुमारी पर आचार संहिता अवधि में ही रहुई थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया था। बेन बीईओ रंजीत कुमार ने मामला सुलझाने के बजाय कहा कि डीईओ को मामले की सूचना दी गयी है। डीईओ ही इस पर कुछ निर्णय ले सकते हैं।
रहुई का सोसंदी स्कूल :
रहुई प्रखंड के सोसंदी स्कूल के नये एचएम उदित नारायण ने बताया कि पूर्व एचएम स्कूल का प्रभार नहीं सौंप रहे हैं। जबकि, पूर्व एचएम सुजंता कुमारी ने बताया कि नये एचएम ने स्कूल में योगदान ही नहीं किया है। तो प्रभार कैसे सौंपा जा सकती है। वे स्कूल के अलग रजिस्टर पर हाजिरी बना रहे हैं। जबकि, आचार संहिता में भी इस स्कूल के प्रति अधिकारी काफी सजग दिखे। योगदान व प्रभार मामले में रहुई थाना में पूर्व एचएम पर मुकदमा तक दर्ज करा दिया गया। जबकि, अन्य प्रखंडों में किसी तरह की कार्रवाई भी नहीं की गयी। फिर भी मामला नहीं सुलझ सका है। हद तो यह कि पूर्व एचएम व नये एचएम के विभागीय झगड़े में तीसरे शिक्षक सुरेन्द्र कुमार का दो माह से वेतन बंद कर दिया गया। इसी तरह अन्य कई स्कूलों का भी मामला है।
पलटपुरा स्कूल :
बिहारशरीफ प्रखंड के पलटपुरा स्कूल के नये एचएम कुंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि स्कूल में योगदान करने के बावजूद पूर्व एचएम द्वारा स्कूल का प्रभार नहीं दिया जा रहा है। जबकि, बीईओ व स्थापना डीपीओ से प्रभार दिलाने के लिए कई बार पत्र के माध्यम से गुहार लगा चुके है। लेकिन, अभी तक प्रभार नहीं दिलाया जा सका है। प्रभार नहीं मिलने से स्कूल का सफल संचालन में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
बोले अधिकारी :
लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू रहने की वजह से नये एचएम का योगदान व प्रभार मामले लंबित हैं। अब आचार संहिता की खत्म हो चुका है। एक हफ्ते में सभी मामलों का निपटारा करा दिया जाएगा।
राजकुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
एचएम प्रोन्नति : नये पदस्थापित एचएम स्कूल के बजाय दो माह से बीआसी में लगा रहे हाजिरी
बिंद के बकरा स्कूल का एचएम प्रभार दिलाने की 2 माह से अधिकारियों से कर रहे मिन्नत
बीईओ आचार संहिता का हवाला देकर एचएम का योगदान व प्रभार का मामला रखा है लंबित
आचार संहिता में ही सोसंदी के पूर्व एचएम पर थाने में करा दिया गया मुकदमा दर्ज
सोसंदी के नये एचएम प्रभार की लगा रहे गुहार तो पूर्व एचएम योगदान करने की मांग रहे वीरमन पत्र
बेन के कोल्हुआ, बिहारशरीफ के पलटपुरा तो बिंद के बकरा स्कूल समेत कई स्कूलों का है मामला
फोटो :
सोसंदी स्कूल : रहुई प्रखंड के सोसंदी स्कूल, जहां के पूर्व एचएम पर आचार संहिता के दौरान हुआ केस दर्ज।
बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता।
जिले में भीषण गर्मी€व देह जलाने वाली धधकती आसमानी आग के बीच हीट-वेव को लेकर 14 जून तक अलर्ट जारी किया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सन्नी सिन्हा ने बिहार के सभी विद्यालयों में 15 जून तक छुट्टी घोषित की है। विद्यालय के शिक्षकों को भी अवकाश पर रहने का आदेश दिया गया है। लेकिन, अधिकारियों की मनमानी व अनदेखी की वजह से बेन प्रखंड के कोल्हुआ मध्य विद्यालय के नये एचएम राजकुमार को स्कूल बंद होने के बावजूद बेन बीआरसी में हाजिरी लगाने की विवशता बनी हुई है। जानकारों ने बताया कि नये एचएम को 15 मार्च को प्रोन्नति संबंधित पत्र जारी किया गया है। 16 मार्च को बेन बीईओ ने स्कूल मे योगदान कराने के लिए वीरमन पत्र जारी किया। लेकिन, स्कूल में योगदान करने नहीं दिया गया।
30 मार्च को डीईओ से गुहार लगाने पर सुनवाई करने की खानापूर्ति कर दी गयी। स्कूल में योगदान नहीं कराकर बीईओ ने 3 अप्रैल को बीआरसी में ही योगदान करने का आदेश दिया। तब से स्कूल में पढ़ाने के बजाय बीआरसी में हाजिरी बना रहे हैं। हद तो यह कि भीषण गर्मी में सभी शिक्षकों को गर्मी की छुट्टी दी गयी है। और इन्हें बीआरसी में जाकर हाजिरी बनाने की विवशता बनी हुई है।
बीईओ आचार संहिता लागू होने का हवाला देकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। जबकि, इसी तरह के मामले में रहुई प्रखंड के सोसंदी स्कूल में योगदान व प्रभार मामले में ही पूर्व एचएम सुजंता कुमारी पर आचार संहिता अवधि में ही रहुई थाना में मुकदमा दर्ज करा कराया गया। कारण यह कि समय पर उन्होंने योगदान क्यों नहीं किया।
बिंद का बकरा स्कूल :
बिंद प्रखंड के बकरा मध्य विद्यालय के नये एचएम नागेश्वर चौधरी ने पूर्व एचएम युगेश्वर चौधरी पर प्रभार नहीं देने का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीईओ से लेकर डीईओ तक प्रभार दिलाने की गुहार लगा चुके हैं। बीईओ रंजीत कुमार कुछ सुनने को तैयार नहीं है। बीईओ आचार संहिता लागू होने का हवाला देकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। जबकि, इसी तरह के मामले में रहुई प्रखंड के सोसंदी स्कूल में योगदान व प्रभार मामले ही पूर्व एचएम सुजंता कुमारी पर आचार संहिता अवधि में ही रहुई थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया था। बेन बीईओ रंजीत कुमार ने मामला सुलझाने के बजाय कहा कि डीईओ को मामले की सूचना दी गयी है। डीईओ ही इस पर कुछ निर्णय ले सकते हैं।
रहुई का सोसंदी स्कूल :
रहुई प्रखंड के सोसंदी स्कूल के नये एचएम उदित नारायण ने बताया कि पूर्व एचएम स्कूल का प्रभार नहीं सौंप रहे हैं। जबकि, पूर्व एचएम सुजंता कुमारी ने बताया कि नये एचएम ने स्कूल में योगदान ही नहीं किया है। तो प्रभार कैसे सौंपा जा सकती है। वे स्कूल के अलग रजिस्टर पर हाजिरी बना रहे हैं। जबकि, आचार संहिता में भी इस स्कूल के प्रति अधिकारी काफी सजग दिखे। योगदान व प्रभार मामले में रहुई थाना में पूर्व एचएम पर मुकदमा तक दर्ज करा दिया गया। जबकि, अन्य प्रखंडों में किसी तरह की कार्रवाई भी नहीं की गयी। फिर भी मामला नहीं सुलझ सका है। हद तो यह कि पूर्व एचएम व नये एचएम के विभागीय झगड़े में तीसरे शिक्षक सुरेन्द्र कुमार का दो माह से वेतन बंद कर दिया गया। इसी तरह अन्य कई स्कूलों का भी मामला है।
पलटपुरा स्कूल :
बिहारशरीफ प्रखंड के पलटपुरा स्कूल के नये एचएम कुंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि स्कूल में योगदान करने के बावजूद पूर्व एचएम द्वारा स्कूल का प्रभार नहीं दिया जा रहा है। जबकि, बीईओ व स्थापना डीपीओ से प्रभार दिलाने के लिए कई बार पत्र के माध्यम से गुहार लगा चुके है। लेकिन, अभी तक प्रभार नहीं दिलाया जा सका है। प्रभार नहीं मिलने से स्कूल का सफल संचालन में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
बोले अधिकारी :
लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू रहने की वजह से नये एचएम का योगदान व प्रभार मामले लंबित हैं। अब आचार संहिता की खत्म हो चुका है। एक हफ्ते में सभी मामलों का निपटारा करा दिया जाएगा।
राजकुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।