एग्जाम टाइम में रोज 10-10 घंटे तक की पढ़ाई : रबाब – Amritsar News h3>
10वीं में टॉप करने वाली गणत कौर डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती है। गणत के पिता हरदीप सिंह और मां हरप्रीत कौर दोनों ही होम्योपैथिक डाक्टर हैं। वह अब मेडिकल स्ट्रीम में 11वीं कर रही है। वह मेडिकल फील्ड में करिअर बनाना चाहती है। गणत ने बताया कि एग
.
12वीं कक्षा में टॉप करने वाले रिशांक शर्मा इंजीनियर बनना चाहते हैं। रिशांक का कहना है कि मां मीनाक्षी शर्मा और पिता सुनील कुमार दोनों ही टीचर हैं ऐसे में उन्हें कहीं भी कोई परेशानी आती थी तो माता-पिता मदद लेते थे। आम दिनों में तो 4 से 5 घंटे तक पढ़ते थे मगर एग्जाम के दिनों में 10 से 12 घंटे तक स्टडी की।
रिशांक को बैडमिंटन भी खेलना पसंद है। 12वीं में 98.6% अंक हासिल करने वाली जसप्रीत कौर के पिता सीए और मां हाउस वाइफ हैं। वह पिता की सीए ही बनना चाहती है। जसप्रीत का कहना है कि परीक्षा के दिनों में उसने 12-12 घंटे पढ़ाई की थी। यही कारण रहा कि उसे सफलता हासिल हुई है। 12वीं में 98.4% अंक लेकर तीसरे नंबर पर रहे शशांक अरोड़ा अब जेईई एडवांस्ड की तैयारी कर रहे हैं।
कंप्यूटर साइंस में वह अपना करिअर संवारना चाहता है। शाशक के पिता रवि अरोड़ा इंश्योरेंस कंपनी में सीनियर सहायक है, जबकि मां मधु अरोड़ा हाऊस वाइफ हैं। 10वीं में 99.4 % अंक लेकर जिले में दूसरा स्थान हासिल करने वाली रबाब ग्रोवर ने रबाब इस समय चंडीगढ़ में थी। एग्जाम के दिनों में रोजाना 10-10 घंटे तक पढ़ाई की।
पिता सर्बजीत सिंह का कहना है कि बेटी शुरु से ही पढ़ाई में तेज रही है। उस पर गर्व है। 12वीं में 98.6% अंक के साथ दूसरे नंबर पर रहीं मनसिरत कौर आहूजा ऑस्ट्रेलिया में जाकर साइकोलॉजी करना चाहती है। श्री गुरु हरकृष्ण स्कूल जीटी रोड में पढ़ने वाली मनसिरत की मां भुपिंदरजीत कौर भी इसी स्कूल में टीचर हैं।
बेटी को कहीं भी पढ़ाई में परेशानी आती तो मां उन्हें हर चीज समझाती थी। मनसिरत ने 10वीं में भी 98.8 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। विक्की कुमार | अमृतसर सीबीएसई की ओर से मंगलवार को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया। 10वीं में स्प्रिंग डेल सीनियर सेकंडरी स्कूल की छात्रा गणत कौर ने 99.6% अंक हासिल करके जिले में टॉप किया।
इसी स्कूल की रबाब ग्रोवर और दिव्येश ने 99.4% अंक हासिल करके दूसरा, इसी स्कूल की रुहानी कौर भाटिया, डीएवी इंटरनेशनल स्कूल के आश्वत मेहरा व हिया गोगिया ने 99.2% अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं 12वीं में श्री गुरु हरकृष्ण सीनियर सेकंडरी स्कूल मजीठा बाइपास के नॉन मेडिकल स्ट्रीम के रिशांक शर्मा ने 99% अंक हासिल करके जिले में पहला स्थान हासिल किया।
इसी तरह श्री गुरु हरकृष्ण सीनियर सेकंडरी स्कूल जीटी रोड की मनसिरत कौर अहूजा ने मेडिकल स्ट्रीम में और स्प्रिंग डेल स्कूल की जसप्रीत कौर ने कॉमर्स स्ट्रीम में 98.6% अंक हासिल करके दूसरा और लॉरेंस रोड स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के नॉन मेडिकल स्ट्रीम के शशांक अरोड़ा 98.4% अंक लंेकर तीसरे स्थान पर रहे।