एक से बारहवीं कक्षा तक के 54 प्रतिशत बच्चों के सरकारी योजना के लाभ पर ग्रहण

5
एक से बारहवीं कक्षा तक के 54 प्रतिशत बच्चों के सरकारी योजना के लाभ पर ग्रहण
Advertising
Advertising

एक से बारहवीं कक्षा तक के 54 प्रतिशत बच्चों के सरकारी योजना के लाभ पर ग्रहण

ऐप पर पढ़ें

Advertising

सरकारी योजना के लाभ से वंचित हो सकते हैं। दरअसल वित्तीय वर्ष 2023-24 समापन की ओर है। दूसरी ओर 54 प्रतिशत बच्चों का अबतक यूडायस पर प्रोफाइल अपडेट नहीं किया गया है। गौरतलब है कि यूडायस पर प्रोफाइल इंट्री के बाद ही बच्चों को पोशाक योजना, छात्रवृत्ति योजना, साइकिल योजना समेत स्कूलों से मिलने वाली योजनाओं का लाभ मिल सकता है।
वहीं निजी स्कूलों में जबतक बच्चों का प्रोफाइल इंट्री नहीं होने से उन्हें ट्रांसफर सर्टिफिकेट नहीं दिया जा सकता है। इससे उनका वैधानिक तौर पर अन्य जगह नामांकन भी नहीं हो सकता है। जानकारों के मुताबिक निजी स्कूलों की ओर से इस कार्य में ढिलाई बरतने से उनकी मान्यता रद्द भी की जा सकती है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक इस कार्य में शिथिलता के लिए मुख्य रूप से संबंधित बीईओ व एचएम जिम्मेदार हैं। वहीं शिक्षकों का कहना है कि ज्यादातर बच्चों का आधार कार्ड नहीं रहने से उनका प्रोफाइल इंट्री करने में बाधा आ रही है। आधार कार्ड में सहूलियत के लिए हर प्रखंड में दो-दो स्कूलों में मशीन दी गई थी। लेकिन, अठारह प्रखंडों में 36 विद्यालयों में से अबतक सिर्फ 14 जगह ही आधार कार्ड बनाने की सुविधा मिल सकी है। बताया गया है कि अन्य स्कूलों में आधार कार्ड के लिए ऑपरेटर के चयन की प्रक्रिया जारी है। बताया गया है कि पूर्व में इसकी इंट्री की निर्धारित तिथि 31 दिसंबर तक थी। बाद में इसे विस्तारित करते हुए 15 जनवरी व इसके बाद 25 जनवरी निर्धारित की गई। जानकारी मिली है कि आधिकारिक तौर पर इसकी तिथि फिर आगे नहीं बढ़ाई गई है। लेकिन, पोर्टल अभी खुला है।

प्रखंडों में बच्चों के प्रोफाइल की इंट्री की स्थिति

Advertising

शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी व निजी स्कूलों में बारहवीं तक पढ़ने वाले बच्चों की संख्या 7 लाख 69 हजार 696 है। अबतक इनमें से 3 लाख 60 हजार 310 बच्चों का ही यूडायस पर प्रोफाइल अपलोड किया गया है। इनकी संख्या 46.81प्र तिशत है। बताया गया गया है कि बछवाड़ा प्रखंड में 50.67, बखरी में 35.16, बलिया में 35.34, बरौनी में 31.02, सदर प्रखंड में 42.94, भगवानपुर में 32.12, वीरपुर में 55.03, चेरियाबरियारपुर में 49.91, छौड़ाही में 58.24, डंडारी में 82.57, गढ़पुरा में 50.38, खोदावंदपुर में 80.81, मंसूरचक में 64.44, मटिहानी में 27.04, नावकोठी में 69.53, साहेबपुरकमाल में 44, शाम्हो में 69.73 व तेघड़ा में 54.81 प्रतिशत है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Advertising