एक लाश… 10 टुकड़े, खौफनाक मर्डर के बाद खुद भी दे दी जान, एमपी में रूह कंपा देने वाला कांड
Jitendra Yadav | Lipi | Updated: 11 Apr 2023, 8:48 am
मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक दिलदहलाने वाली वारदात सामने आई है। यहां 52 दिन से लापता युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। उसके शव के 8 टुकड़े नाले में मिले। चौंकाने वाली बात तो यह है कि हत्या के बाद आरोपी ने सुसाइड कर लिया।
ये है पूरा मामला
जबलपुर एसपी तुषारकान्त विद्यार्थी ने बताया कि थाना संजीवनी नगर के जसूजा सिटी में रहने वाले अनुपम शर्मा 45 वर्ष की 16 फरवरी को लापता होने की सूचना थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस परिजनों की रिपोर्ट पर जांच में पाया कि गुमशुदा अनुपम शर्मा आखिरी बार उसके सबसे करीबी मित्र विनोद वर्मा उर्फ टोनी के घर के पास दिखा था। टोनी ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि अनुपम दोपहर उससे मिलकर चला गया था। वहीं, सीसीटीवी फुटेज में अनुपम की स्कूटर पर, अनुपम के हुलिये का ही व्यक्ति धनवंतरी नगर चौराहे के पास दिखा था। कुछ दिन बाद अनुपम शर्मा का स्कूटर जबलपुर रेल्वे स्टेशन की पार्किंग में खड़ा मिला था।
परिजनों को मिला मोबाइल पर मिला मैसेज
अनुपम के मोबाइल नंबर से 16 फरवरी को अनुपम के पिता को व्हाट्सएप मैसेज मिलना चालू हो गये थे, कि मैं जीवन में की गई गलतियों के सुधार के लिए वह अध्यात्म के रास्ते पर चलने आश्रम आ गया हूं और मौन व्रत रखने से अब आगे संपर्क नहीं रख पाउंगा। दिनांक 25.फरवरी को अनुपम के मोबाइल नंबर से इसी तरह का अंतिम मैसेज नासिक से भेजा गया था। जांच में प्राप्त मैसेज की भाषा व अंतिम बार स्कूटर में दिखे व्यक्ति की कद काठी अनुपम से न मिलना पाई गई।
मृतक के परिजनों के साथ आरोपी करता रहा तलाश
अनुपम का आरोपी मित्र टोनी लगातार अनुपम के परिजनों और पुलिस के संपर्क में रहकर अनुपम की तलाश करने का नाटक करता रहा। जांच में यह सामने आया कि अनुपम ने लाखों रुपये टोनी के माध्यम से लोगो को उधार दे रखे थे, जिसकी वसूली के लिये वह टोनी पर लगातार दबाव बनाया हुआ था।
आरोपी को मृतक के चरित्र पर संदेह था
आरोपी टोनी की गैर मौजूदगी में मृतक अनुपम उसके घर आता था। अनुपम के घर आने को लेकर आरोपी टोनी अनुपम के चरित्र पर संदेह करता था। जांच में पुलिस को आरोपी टोनी के करीबियों से पता चला कि टोनी के सबसे करीबी मित्र ने उसके साथ दगाबाजी की है और टोनी उस मित्र को मरवाना चाहता है।
अनुपम की हत्या के बाद आरोपी ने किया सुसाइड
पूरे मामले की जांच के दौरान पुलिस को अनुपम के मोबाइल नंबर से मिले अंतिम मैसेज को टोनी के किराएदार रामप्रकाश पुनिया के द्वारा नासिक से भेजा जाना पाया गया। पूछताछ के लिए जब पुलिस ने टोनी को बुलाने के लिए उसके घर पर बुलावा भेजा तो पता चला की टोनी ने 1 मार्च को घर में आत्महत्या कर ली।
सुसाइड नोट में लिखी ये बात
टोनी ने आत्महत्या के पहले सुसाइट नोट में बहुत बड़ी गलती हो जाना का उल्लेख किया था। आरोपी टोनी की मृत्यु हो जाने और अनुपम की कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी। क्राइम ब्रांच की टीमों ने टोनी के घर और लकड़ी की टाल के आसपास रहने वालों से पूछताछ व सीसीटीवी कैमरों की जांच की, तो संदेही रामप्रकाश पुनिया के कथनों में गलत तथ्य सामने आने लगे।
अनुपम गला घोंटकर शव के किए कई टुकड़े
पुलिस ने निशानदेही पर रामप्रकाश पुनिया से जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपराध कबूल कर टोनी के साथ मिलकर अनुपम की हत्या करना स्वीकार किया। पुनिया ने पुलिस को बताया कि अनुपम की हत्या कर शव को लड़की काटने की मशीन हैंड कटर से कई टुकड़े कर प्लास्टिक की बोरियों में भरकर संजीवनीनगर के पास लोहा बांधकर नाले में डुबाना बताया। रामप्रकाश पुनिया से पूछताछ के बाद निशादेही पर अनुपम शर्मा का टुकडों में कटा शव बरामद किया गया।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप