‘एक बिहारी सौ बीमारी’… ममता बनर्जी के विधायक के बिगड़े बोल, BJP ने बोला हमला h3>
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक नेता ने जनसभा में अपने बिहार विरोधी बयान से विवाद खड़ा कर दिया है। तृणमूल कांग्रेस के विधायक मनोरंजन व्यापारी (TMC MLA Manoranjan Byapari) ने बिहार के लोगों को ‘ एक बिहारी सौ बीमारी’ कहा है। साथ ही कहा है कि बंगाल को ‘बीमारी मुक्त’ होना चाहिए। यह बयान वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। उधर, पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने टीएमसी पर जोरदार हमला बोला है।
सुवेंदु अधिकारी ने मनोरंजन व्यापारी के बयान का वीडियो टि्वटर पर शेयर किया है। वायरल वीडियो में टीएमसी विधायक ने कहा कि अगर आपकी रगों में बंगाली खून दौड़ता है… अगर खुदीराम और नेताजी (सुभाष चंद्र बोस) का खून आपकी नसों में बहता है और अगर आप अपनी मातृभाषा और मातृभूमि से प्यार करते हैं, तो आपको जोर से चिल्लाना होगा – ‘एक बिहारी, सौ बिमारी’ (बिहार का एक व्यक्ति 100 बीमारियों के बराबर है)’। हम रोग नहीं चाहते हैं। बंगाल को रोग मुक्त बनाएं। जय बांग्ला, जय दीदी ममता बनर्जी’।
Advertising
ममता के बाद विधायकों का भी वही सुर
दरअसल मनोरंजन व्यापारी ने हाल ही में कोलकाता पुस्तक मेले में यह बयान दिया था। उन्हें यह कहते हुए भी सुना गया कि अगर बिहार में सब कुछ है, तो *** ला वापस बिहार जाओ।’ तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता रहे सुवेंदु अधिकारी ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि पहले उनकी नेता ममता बनर्जी बिहारियों और यूपीवासियों (उत्तर प्रदेश के लोगों) को ‘बोहिरागोटोस’ (बाहरी) के रूप में लेबल करती हैं और अब बंगाल को बिहारियों से मुक्त करने का आह्वान करती हैं।”
Advertising
Bihar News: ‘गुंडा’ को लेकर ममता बनर्जी पर बरसे जेडीयू अध्यक्ष- ‘बिहार ज्ञानी लोगों की भूमि, बिहारी करते हैं मर्यादित व्यवहार’
शत्रुघ्न सिन्हा से किया सवाल
अधिकारी ने आगे लिखा कि उन्हें बिहार के अभिनेता-राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा की भी जरूरत थी, जिन्हें हाल ही में बंगाल में उपचुनाव के लिए तृणमूल उम्मीदवार के रूप में नॉमिनेट किया गया था। अधिकारी ने ट्वीट किया, “बिहारी बाबू श्री शत्रुघ्न सिन्हा से मेरा विनम्र प्रश्न। महोदय, टीएमसी विधायक मनोरंजन व्यापारी के इस शर्मनाक बयान के बारे में आप क्या महसूस करते हैं? आपकी पार्टी के नए सहयोगी बिहारियों के प्रति अपनी भावनाओं के बारे में बहुत पारदर्शी हैं।
ममता के बाद विधायकों का भी वही सुर
दरअसल मनोरंजन व्यापारी ने हाल ही में कोलकाता पुस्तक मेले में यह बयान दिया था। उन्हें यह कहते हुए भी सुना गया कि अगर बिहार में सब कुछ है, तो *** ला वापस बिहार जाओ।’ तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता रहे सुवेंदु अधिकारी ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि पहले उनकी नेता ममता बनर्जी बिहारियों और यूपीवासियों (उत्तर प्रदेश के लोगों) को ‘बोहिरागोटोस’ (बाहरी) के रूप में लेबल करती हैं और अब बंगाल को बिहारियों से मुक्त करने का आह्वान करती हैं।”
Bihar News: ‘गुंडा’ को लेकर ममता बनर्जी पर बरसे जेडीयू अध्यक्ष- ‘बिहार ज्ञानी लोगों की भूमि, बिहारी करते हैं मर्यादित व्यवहार’
शत्रुघ्न सिन्हा से किया सवाल
अधिकारी ने आगे लिखा कि उन्हें बिहार के अभिनेता-राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा की भी जरूरत थी, जिन्हें हाल ही में बंगाल में उपचुनाव के लिए तृणमूल उम्मीदवार के रूप में नॉमिनेट किया गया था। अधिकारी ने ट्वीट किया, “बिहारी बाबू श्री शत्रुघ्न सिन्हा से मेरा विनम्र प्रश्न। महोदय, टीएमसी विधायक मनोरंजन व्यापारी के इस शर्मनाक बयान के बारे में आप क्या महसूस करते हैं? आपकी पार्टी के नए सहयोगी बिहारियों के प्रति अपनी भावनाओं के बारे में बहुत पारदर्शी हैं।