एक बार फिर शीतलहर के बाद भीषण कोहरा, दिन में भी रहेगी कड़ाके की ठंड | severe fog cold during day severe cold wave | News 4 Social h3>
झांसीPublished: Jan 09, 2024 08:57:26 am
झांसी में सोमवार को आसमान में बादल रहने के साथ-साथ दिन में धूप खिली रही। वहीं, मंगलवार को एक बार फिर शीतलहर के साथ घना कोहरा छा गया है। दिन में भी तापमान कम रहने की वजह से कड़ाके की ठंड रहेगी।
झांसी में घने कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड – फोटो : सोशल मीडिया
झांसी, जालौन और ललितपुर में मंगलवार को कोहरे ने दोबारा से दस्तक दे दी है। यहां कड़ाके की ठंड के साथ लोगों को गलत महसूस हो रही है। दिन में भी तापमान बेहद कम रहने की वजह से लोगों को गलन वाली सर्दी सताएगी। जबकि सोमवार को लोगों ने नई साल की पहली बार धूप का मजा लिया था।
झांसीPublished: Jan 09, 2024 08:57:26 am
झांसी में सोमवार को आसमान में बादल रहने के साथ-साथ दिन में धूप खिली रही। वहीं, मंगलवार को एक बार फिर शीतलहर के साथ घना कोहरा छा गया है। दिन में भी तापमान कम रहने की वजह से कड़ाके की ठंड रहेगी।
झांसी में घने कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड – फोटो : सोशल मीडिया
झांसी, जालौन और ललितपुर में मंगलवार को कोहरे ने दोबारा से दस्तक दे दी है। यहां कड़ाके की ठंड के साथ लोगों को गलत महसूस हो रही है। दिन में भी तापमान बेहद कम रहने की वजह से लोगों को गलन वाली सर्दी सताएगी। जबकि सोमवार को लोगों ने नई साल की पहली बार धूप का मजा लिया था।