एक करोड़ के इनामी नक्सली से अबूझमाड़ के जंगलों तक: ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट के इलाके में पहुंचा दैनिक भास्कर, कल से पढ़िए-देखिए एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स

0
एक करोड़ के इनामी नक्सली से अबूझमाड़ के जंगलों तक:  ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट के इलाके में पहुंचा दैनिक भास्कर, कल से पढ़िए-देखिए एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स
Advertising
Advertising

एक करोड़ के इनामी नक्सली से अबूझमाड़ के जंगलों तक: ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट के इलाके में पहुंचा दैनिक भास्कर, कल से पढ़िए-देखिए एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स

छत्तीसगढ़ का अबूझमाड़, नक्सलियों के लिए सबसे सुरक्षित ठिकाना। अबूझ यानी जिसे समझना मुश्किल हो और माड़ मतलब घाटी। घने जंगलों, ऊंचे पहाड़ों, कच्चे रास्तों और जगह-जगह बहते नालों की वजह से ये जगह नक्सलियों के लिए सेफ जोन बन गई। सिक्योरिटी फोर्स ने 21 मई को इ

Advertising

.

दैनिक NEWS4SOCIALके रिपोर्टर आशीष राय और साकेत आनंद उन जगहों पर पहुंचे हैं, जहां नक्सली अपनी सत्ता चलाते हैं। यहां न रास्ते हैं, न मोबाइल नेटवर्क। अगले कुछ दिन आपको बताएंगे कैसे साल और सागौन वाले करीब 3900 स्क्वायर किमी में फैले अबूझमाड़ के जंगल नक्सलियों के छिपने की जगह बन गए हैं और कैसे सिक्योरिटी फोर्सेज उनके खिलाफ ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट चला रही हैं।

Advertising

इस दौरान आप पढ़ेंगे उस जगह से रिपोर्ट, जहां सबसे बड़े नक्सली नेताओं में शामिल बसवाराजू मारा गया। उसके एनकाउंटर की इनसाइड स्टोरी। बसवाराजू के अलावा नक्सली नेता हिडमा के साथ काम कर चुके पूर्व कमांडर का इंटरव्यू, एनकाउंटर वाली जगहों के आसपास बसे गांवों से ग्राउंड रिपोर्ट।

साथ ही नक्सलियों के खिलाफ लाइव ऑपरेशन, उनके ट्रेनिंग सेंटर रहे चांदामेटा और सबसे बड़े नक्सली हिडमा के गांव का हाल। ये एक्सक्लूसिव खबरें पढ़िए और देखिए कल यानी 11 जून से।

Advertising