एक्स आर्मी कैप्टेन नहीं तो कर ले फार्म विड्रो: डिप्टी कमांडेंट भर्ती-बिना योग्यता आवेदन; RPSC ने दिया मौका, अन्यथा होगी कार्रवाई – Ajmer News

1
एक्स आर्मी कैप्टेन नहीं तो कर ले फार्म विड्रो:  डिप्टी कमांडेंट भर्ती-बिना योग्यता आवेदन; RPSC ने दिया मौका, अन्यथा होगी कार्रवाई – Ajmer News
Advertising
Advertising

एक्स आर्मी कैप्टेन नहीं तो कर ले फार्म विड्रो: डिप्टी कमांडेंट भर्ती-बिना योग्यता आवेदन; RPSC ने दिया मौका, अन्यथा होगी कार्रवाई – Ajmer News

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से निकाली गई डिप्टी कमांडेंट भर्ती-2025 के आवेदन फार्म की जांच में बिना योग्यता आवेदन करने का खुलासा हुआ है। चार पदों के लिए 10 हजार से ज्यादा आवेदन मिले। जबकि इन पदों पर आवेदन के लिए एक्स आर्मी कैप्टेन होना जरूरी है। ऐसे

Advertising

.

चार पदों के लिए निकाली थी वैकेंसी

Advertising

आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया-आयोग द्वारा 18 मार्च 2025 को डिप्टी कमांडेंट (गृह रक्षा विभाग) के 4 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर 22 अप्रेल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन-पत्र आमंत्रित किए गए थे। इसमें अनुसूचित जाति के 2, अनुसूचित जनजाति का 1 तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 1 पद विज्ञापित किया गया था। ऐसे में इस भर्ती में केवल इन श्रेणियों के अनिवार्य योग्यताधारी अभ्यर्थियों को ही आवेदन करना था। इसके बावजूद अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों द्वारा भी इस भर्ती में 10 हजार से ज्यादा नियम विरूद्ध आवेदन कर दिए गए हैं।

आयोग सचिव आईएएस रामनिवास मेहता ने बताया-बिना योग्यता आवेदन करने वालों के खिलाफ आयोग सख्त कार्रवाई करेगा।

गलत आवेदन पर डिबार करेगा आयोग

Advertising

किसी भी पद पर भर्ती विज्ञापन के संबंध में वांछित योग्यता धारित नहीं होने के बावजूद आवेदन करने से आयोग के श्रम, समय एवं संसाधनों का अपव्यय होता है। अतः ऐसा करने वाले अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा भविष्य में ली आने वाली समस्त परीक्षाओं से डिबार कर दिया जाएगा। उनके द्वारा आवेदन पत्र में दिए गए असत्य वचन पत्र के लिए भारतीय न्याय संहिता-2023 की धारा 217 के तहत कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।

पूर्व में दिया अवसर, लेकिन नहीं किए विड्रो

आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को आवेदन पत्रों को विड्रॉ करने के लिए पूर्व में भी अवसर दिया जा चुका है। इसके लिए 25 अप्रेल 2025 से 9 मई 2025 तक लिंक खोला गया था। इसके बावजूद अभी तक भी उक्त अनिवार्य योग्यता नहीं रखने वाले अनेक अभ्यर्थी इन पदों की आवेदन सूची में सम्मिलित हैं। अब 13 मई 2025 से 28 मई 2025 तक फिर मौका दिया है। साथ ही वांछित अनिवार्य योग्यता अर्थात सेना से सेवानिवृत केप्टेन का सेवानिवृत्ति प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा। अन्यथा आयोग ऐसे अभ्यर्थियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करेगा।

Advertising

पढें ये खबर भी…

दो भर्ती एग्जाम में एब्सेंट तो OTR होगा ब्लॉक:वसूलेंगे 750 रुपए फीस, दो से ज्यादा एग्जाम के लिए 1500 रुपए

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News

Advertising