एआई कर सकता है व्यापार बढ़ाने में मदद: आगरा में नेशनल चैंबर ने कराई वर्कशॉप, एआई स्पेशलिस्ट ने दिए टिप्स – Agra News

0
एआई कर सकता है व्यापार बढ़ाने में मदद:  आगरा में नेशनल चैंबर ने कराई वर्कशॉप, एआई स्पेशलिस्ट ने दिए टिप्स – Agra News
Advertising
Advertising

एआई कर सकता है व्यापार बढ़ाने में मदद: आगरा में नेशनल चैंबर ने कराई वर्कशॉप, एआई स्पेशलिस्ट ने दिए टिप्स – Agra News

वर्कशॉप का उद्घाटन करते नेशनल चैंबर के सदस्य

Advertising

आगरा में नेशनल चैंबर इंडस्ट्री एंड कॉमर्स की महिला सेल और शी विल संस्था के संयुक्त तत्वावधान में वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप का विषय था आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस: महिलाओं के लिए अवसर और संभावनाएं। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस विशेषज्ञ डॉ. तान्या सिं

.

Advertising

कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य वक्ता डॉ. तान्या सिंह, शी विल संस्था की संस्थापक अध्यक्ष राशि गर्ग, नेशनल चैंबर महिला सेल की चेयरपर्सन डॉ. रीता अग्रवाल, नेशनल चैंबर के अध्यक्ष संजय गोयल, संयोजक मनीष अग्रवाल, उपाध्यक्ष विवेक जैन, संजय कुमार गोयल, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। राशि गर्ग ने कार्यशाला का विषय रखते हुए बताया कि कार्यशाला का आयोजन तकनीक के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी और सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। उद्यमिता के क्षेत्र में स्वयं को स्थापित कर रहीं महिलाओं के लिए एआई आज महत्वपूर्ण हो चुका है। डॉ. रीता अग्रवाल ने कहा कि तकनीक के समय में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जितना अहम है उतना ही सावधानी से प्रयोग भी किया जाना चाहिए।

पर्सनल असिस्टेंट हैं एआई मुख्य वक्ता डॉ. तान्या सिंह ने कहा कि एआई यानि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर्सनल असिस्टेंट की तरह काम करता है, जिसके आपके जीवन में आने से करियर में सफलता बिना समय गंवाए मिल सकती है। उन्होंने कहा एलेक्सा, चैटबॉट्स, डाटा एनालिटिक्स – ये सभी एआई के उदाहरण हैं, जो हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बन चुके हैं।

एआई स्पेशलिस्ट डॉ. तान्या सिंह ने कई टिप्स भी दिए

Advertising

संभल कर करें इसका इस्तेमाल उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि एआई का प्रयोग करते समय सुरक्षा का ध्यान रखना जरूरी है। कोई भी ऐप आपकी गैलरी में बिना अनुमति के प्रवेश नहीं कर सकता। किसी भी ऐप को इंस्टॉल करते समय उसके नोटिफिकेशन और परमिशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें। डॉ. तान्या ने कुछ व्यावहारिक एआई टूल्स के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डाटा मैनेजमेंट के लिए क्लाउड आधारित प्लेटफॉर्म्स, बिजनेस एनालिटिक्स टूल्स, ग्राहक संवाद के लिए चैटबॉट, मार्केट रिसर्च हेतु एआई आधारित एप्लिकेशन का उपयोग करें।

यह रहीं उपस्थित कार्यशाला का संचालन कृतिका खन्ना और संयोजन दिव्या गुप्ता और दिशा जैन ने किया। इस अवसर पर कीर्ति, आकृति, पूजा लूथरा, डॉ अंशिका सरकार, कृषिका, रोली रस्तोगी, नव्या खन्ना, डॉ ज्योति, राखी अग्रवाल, पूजा, अदिति, आशिमा, नूपुर, प्रिली जैन, अंकिता, सान्या डाबर, हरमीत चोपड़ा आदि ने सहभागिता की।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising