Advertising

ऊर्जा मंत्री बोले- देशविरोधी ताकतें बढ़ा रहीं पाकिस्तान का मनोबल: गोंडा में कहा- भीख मांगने वाला देश, भारत को आंख दिखा रहा – Gonda News

1
ऊर्जा मंत्री बोले- देशविरोधी ताकतें बढ़ा रहीं पाकिस्तान का मनोबल:  गोंडा में कहा- भीख मांगने वाला देश, भारत को आंख दिखा रहा – Gonda News

Advertising

ऊर्जा मंत्री बोले- देशविरोधी ताकतें बढ़ा रहीं पाकिस्तान का मनोबल: गोंडा में कहा- भीख मांगने वाला देश, भारत को आंख दिखा रहा – Gonda News

Advertising

गोंडा5 मिनट पहले

Advertising
  • कॉपी लिंक

मंत्री ने कहा- पाकिस्तान की खुद की पेट भरने की औकात नहीं।

उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने शुक्रवार को गोंडा के तरबगंज में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा- जिस देश के पास अपने नागरिकों को भरपेट भोजन देने की ताकत नहीं है, वह भारत जैसे सशक्त राष्ट्र को चुनौती दे रहा है।

Advertising

Advertising

मंत्री ने कहा- पाकिस्तान की यह हिम्मत इसलिए बढ़ती है क्योंकि हमारे देश में कुछ देशविरोधी ताकतें मौजूद हैं, जो उसे अप्रत्यक्ष समर्थन देती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया है और भविष्य में भी जरूरत पड़ी तो देश जवाब देना जानता है।

उन्होंने पाकिस्तान को ‘पापकिस्तान’ कहकर संबोधित किया और कहा, “निर्दोष लोगों की हत्या करने वाला देश पाक नहीं हो सकता।”

Advertising

तरबगंज में आयोजित एक कार्यक्रम शामिल हुए थे ऊर्जा मंत्री।

खुद की जनता को खिलाने की औकात नहीं

Advertising

मंत्री ने कहा- भारत 80 करोड़ नागरिकों को मुफ्त राशन दे रहा है, जबकि पाकिस्तान की कुल आबादी इससे कई गुना कम है। भारत हर व्यक्ति को भोजन देने में सक्षम है। लेकिन पाकिस्तान, जो खुद भीख मांगता है, खुद की जनता को खिलाने की औकात नहीं है। वह देश भारत में घुसकर पर्यटकों की हत्या करता है।

50 करोड़ की 180 योजनाओं का मंत्री ने किया शिलान्यास।

बिजली संकट पर बोले मंत्री – ‘कभी-कभी तकनीकी दिक्कतें होती हैं’ कार्यक्रम के दौरान जब कैसरगंज के भाजपा सांसद करण भूषण सिंह ने 18 घंटे बिजली न मिलने की शिकायत उठाई तो मंत्री ए.के. शर्मा ने जवाब में कहा- पहले ऐसा होता था। अब भाजपा सरकार में बहुत सुधार हुआ है। कभी-कभी तकनीकी समस्याओं के चलते बिजली बाधित हो जाती है, लेकिन ऐसी कोई नियमित समस्या नहीं है। सबकी अपनी सोच होती है।

मंत्री ने कहा कि योगी-मोदी सरकार में गांव-गांव में विकास पहुंचा है।

बेलसर नगर पंचायत में 180 विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास इस मौके पर मंत्री ने बेलसर नगर पंचायत में 50 करोड़ से अधिक लागत के 180 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि योगी-मोदी सरकार में गांव-गांव में विकास पहुंचा है। पहले जो कार्य सिर्फ कागजों पर होते थे, अब जमीन पर दिखते हैं।

कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि रहे मौजूद इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा विधायक प्रेम नारायण पांडे (गोंडा), प्रभात कुमार वर्मा (गौरा), अजय सिंह (करनैलगंज), रमापति शास्त्री (मनकापुर) तथा भाजपा जिलाध्यक्ष अमरकिशोर समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising