उल्दन सहकारी समिति: बंगरा के किसानों को मिली राहत, डीएपी खाद का सुचारू वितरण शुरू | Relief to the farmers of Bangra distribution DAP fertilizer started | News 4 Social

9
उल्दन सहकारी समिति: बंगरा के किसानों को मिली राहत, डीएपी खाद का सुचारू वितरण शुरू | Relief to the farmers of Bangra distribution DAP fertilizer started | News 4 Social


उल्दन सहकारी समिति: बंगरा के किसानों को मिली राहत, डीएपी खाद का सुचारू वितरण शुरू | Relief to the farmers of Bangra distribution DAP fertilizer started | News 4 Social

झांसीPublished: Dec 04, 2023 02:06:14 pm

पीसीएफ केन्द्र पर आयीं खाद की 800 बोरी, टोकन देकर 400 किसानों को की वितरित। किसानों की लम्बी लाइन देख कृषि अधिकारी ने बंटवाई खाद। पीसीएफ केन्द्र पर रविवार को भी जुटी रही खाद के लिये किसानों की भीड।

There is a queue for fertilizer in Jhansi since morning

झांसी में खाद के लिए सुबह से लग रही लाइन।

मऊरानीपुर के पशुपतिनाथ पीसीएफ केंद्र से आयी 800 बोरी खाद ने किसानों को खुशी के लम्हे प्रदान किए। रोजगार केंद्र में खाद का वितरण किया गया, जिसमें 400 किसानों ने टोकन के साथ शामिल होकर खाद प्राप्त की। ठंडी में भीड़ बनी रही, और कृषि अधिकारी ने सभी किसानों को उनकी आवश्यकता के हिसाब से खाद बांटी।