उरमौरा में भाजपा नेता के घर पर फायरिंग का मामला: होली मिलन कार्यक्रम में मारपीट, 12 लोग नामजद; चार गिरफ्तार – Sonbhadra News

7
उरमौरा में भाजपा नेता के घर पर फायरिंग का मामला:  होली मिलन कार्यक्रम में मारपीट, 12 लोग नामजद; चार गिरफ्तार – Sonbhadra News

उरमौरा में भाजपा नेता के घर पर फायरिंग का मामला: होली मिलन कार्यक्रम में मारपीट, 12 लोग नामजद; चार गिरफ्तार – Sonbhadra News

मनोज कुमार वर्मा | सोनभद्र7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के उरमौरा में एक गंभीर घटना सामने आई है। भाजपा नेता के आवास पर हुई मारपीट और फायरिंग के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली है। बभनी ब्लाक के प्रमुख राजन सिंह समेत 12 लोगों को नामजद किया गया है।

इसके अलावा छह से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने राजन सिंह सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद चारों का चालान कर दिया गया है। घटना में घायल प्रमोद सिंह ने बताया कि बुधवार रात करीब 9 बजे वह अपने दोस्तों के साथ जिला पंचायत सदस्य मोहन कुशवाहा के घर होली मिलन कार्यक्रम में गए थे। वहां पुरानी रंजिश के चलते वेदांत पांडेय, अजय पांडेय समेत कई लोग तीन गाड़ियों से आए।

वेदांत पांडेय ने प्रमोद के सिर पर पिस्टल सटा दी। अन्य लोग उनके भाई को कमरे से खींचकर बाहर ले गए। अजय पांडेय ने दूसरी पिस्टल दिखाकर धमकी दी और कमरे में बंद कर दिया। आरोपियों ने लोहे की रॉड, धारदार हथियार और लाठी-डंडों से मारपीट की। वेदांत और अजय पांडेय ने गोली भी चलाई, जिससे प्रमोद के हाथ को खरोंच लगी। फिलहाल दो घायलों का इलाज चल रहा है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दूसरे पक्ष से वेदांत कांत पांडेय ने पुलिस को दी तहरीर में अवगत कराया है कि वह बुधवार की रात लगभग 9 बजे के करीब पंजाब नेशनल बैंक छपका के करीब अपने रुम पर जा रहा था कि अचानक पहले से घात लगाये बैठे प्रमोद सिंह पुत्र हरि सिंह, शशांक सिंह, आलोक उर्फ लकी सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह, धिरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरु सिंह, अमरनाथ रत्नाकर पुत्र पुद्दननाथ रत्नाकर व कुछ अज्ञात लोग पूर्व से घात लगाकर बैठे थे जिन्होंने जानलेवा हमला बोल दिया। जब वह भागने लगा तो उसके कमर के पास पेट मे उन लोगो द्वारा गोली मार दी गई। इससे वह वहीं पर गिर गया। दावा किया गया कि राजन सिंह पुत्र अज्ञात निवासी बिचपई जो ब्लाक प्रमुख का पति है वह पहले से हत्या की फिराक में थे।

पुलिसने बताया कि वेदांत कांत पांडेय की तरफ से धारा 190, 191 (2) 191(3), 109 (1) के तहत दर्ज कराए गए केस मे आरोपी आलोक उर्फ लकी सिंह, धिरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धीरु सिंह, अमरनाथ रत्नाकर और राजन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है प्रकरण की विवेचना लोढ़ी चौकी इंचार्ज संजय सिंह द्वारा की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों का उपरोक्त धारा के तहत चालान किया गया है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News