उम्मीद जगी, चांदनी चौक-सा स्मार्ट होगा अपना मानिक चौक | Hope awakened our Manik Chowk smart Chandni Chowk | News 4 Social h3>
झांसीPublished: Dec 15, 2023 06:05:41 pm
झांसी का मानिक चौक मार्केट अब स्मार्ट बनने जा रहा है। ग्राहकों को मिलेगी कई अच्छी सुविधाएं।
झांसी का मानिक चौक बाजार।
महानगर के सबसे बड़े, पुराने और प्रमुख बाजार मानिक चौक का स्वरूप बदलने वाला है। मानिक चौक को स्मार्ट मार्केट बनाने की योजना तैयार कर ली गयी है। यहां गुच्छों में झूलते बिजली के तार आने वाले दिनों में यातायात में बाधा नहीं बनेंगे। सड़क को घेर कर जैम लगाने वाले ठेले वाले भी नजर नहीं आएंगे। वाहनों को खड़ा करने के लिए भी पर्याप्त जगह दी जाएगी। ग्राहकों और दुकानों की सुरक्षा के भी पर्याप्त इंतजाम किए जाएंगे। मानिक चौक झांसी का दिल है।
झांसीPublished: Dec 15, 2023 06:05:41 pm
झांसी का मानिक चौक मार्केट अब स्मार्ट बनने जा रहा है। ग्राहकों को मिलेगी कई अच्छी सुविधाएं।
झांसी का मानिक चौक बाजार।
महानगर के सबसे बड़े, पुराने और प्रमुख बाजार मानिक चौक का स्वरूप बदलने वाला है। मानिक चौक को स्मार्ट मार्केट बनाने की योजना तैयार कर ली गयी है। यहां गुच्छों में झूलते बिजली के तार आने वाले दिनों में यातायात में बाधा नहीं बनेंगे। सड़क को घेर कर जैम लगाने वाले ठेले वाले भी नजर नहीं आएंगे। वाहनों को खड़ा करने के लिए भी पर्याप्त जगह दी जाएगी। ग्राहकों और दुकानों की सुरक्षा के भी पर्याप्त इंतजाम किए जाएंगे। मानिक चौक झांसी का दिल है।